CTET Level -2 (09 June 2024)

Question 1:

If lengths of two sides of a triagle are 5 cm and 9 cm, then the length of the third side of the triangle:

यदि किसी त्रिभुज की दो भुजाओं की लंबाइयाँ 5 cm और 9 cm हैं, तो इस त्रिभुज की तीसरी भुजा की लंबाई:

  • would be any length greater than 4 cm and less than 14 cm./4 cm से अधिक और 14 cm से कम भी लंबाई हो सकती है।

  • could be any length greater than 2 cm and less than 10 cm./2 cm से अधिक और 10 cm से कम भी लंबाई हो सकती है ।

  • is exactly 15 cm / ठीक 15 cm है।

  • is exactly 3 cm/ ठीक 3 cm है ।

Question 2: Ctet Level -2 (09 June 2024) 1

  • c

  • b

  • d

  • a

Question 3:

After six years, Sunil will be twice as old as Kamal. Two years ago, his age was four times that of Kamal. Find Kamal's present age.

छह वर्ष बाद, सुनील की आयु कमल से दोगुनी हो जाएगी। दो वर्ष पहले, उसकी आयु कमल से चार गुनी थी । कमल की वर्तमान आयु ज्ञात कीजिए।

  • 6 वर्ष

  • 4 वर्ष

  • 14 वर्ष

  • 18 वर्ष

Question 4:

Three coins are tossed simultaneously. What is the probability of getting at least two heads?

तीन सिक्कों को एक साथ उछाला जाता है। कम से कम दो चित्त (heads) पाने की संभाव्यता कितनी है ?

  • 1/8

  • 1/2

  • 5/8

  • 3/8

Question 5:

A train travelling at 78 km/hr crosses a platform 445 m long in 27 seconds. What is the length of the train?

78 किमी / घण्टे से चलने वाली ट्रेन 27 सेकंड में 445 मीटर लंबे प्लेटफॉर्म को पार करती है। ट्रेन की लंबाई कितनी है?

  • 130m

  • 140m

  • 110m

  • 120m

Question 6:

निम्नलिखित में से कौन-सी युक्ति के भाषा विकास का समर्थन नहीं करेगी? 

  • कक्षा में एक-दूसरे के साथ अन्तःक्रिया करने के अवसर देना

  • इस तरह की गतिविधियों की योजना बनाना जिसमें बच्चे अर्थपूर्ण उद्देश्यों के लिए सम्प्रेषण कर सके 

  • भाषा का मूल रूप बोलने वालों की बातचीत के प्रभावशाली मॉडल सुनाना और बच्चों को उसकी नकल करने के लिए कहना 

  • संदर्भ में भाषा अधिगम के लिए अवसर देना 

Question 7:

संरचनात्मक उपागम के अनुसार एक अध्यापक को किस सिद्धांत के आधार पर शिक्षार्थियों की जरूरत के मुताबिक संरचनाओं को स्तरवार बनाना चाहिए? 

  • पुरानेपन के आधार पर, श्रेणीकरण, स्थायित्व

  • अनुमान, उत्पाद और सामूहीकरण 

  • प्रकार्य, वर्गीकरण और बारम्बारिता 

  • उपयोगिता, सरलता, अध्यापन में आसान 

Question 8:

भाषा अधिगम में सही व्याकरणिक रूपों की पहचान करने के लिए विस्तृत गहन पठन किस प्रकार से मदद करता है। 

  • यह पाठकों को भाषा सही करने के लिए व्यवस्थित अवसर देता है। 

  • यह पाठकों को अपनी सही तरीके से क्रियाशील शब्दावली विकसित करने में मदद करता है । 

  • यह चेतन रूप में सही तरीके से अंग्रेजी सीखने में मदद करता है । 

  • यह शब्द भंडार और सही संरचनाओं के लिए पर्याप्त अवसर देता है। 

Question 9:

वृत्ताकार पाठ्यचर्या, जिस पर सभी भारतीय भाषाओं की पाठ्यपुस्तकें आधारित हैं, का क्या लाभ है? प्रश्न के उत्तर हेतु सर्वाधिक उपयुक्त विकल्प का चयन करें। विचार एवं अवधारणाएँ हैं- 

  • उचित आकलन के लिए परीक्षा पैटर्न के अनुसार क्रम

  • वृत्ताकार पाठ्यचर्या, जिस पर सभी भारतीय भाषाओं की पाठ्यपुस्तकें आधारित हैं, का क्या लाभ है? प्रश्न के उत्तर हेतु सर्वाधिक उपयुक्त विकल्प का चयन करें। विचार एवं अवधारणाएँ हैं- 

  • क्रियान्वयन की सुगमता की दृष्टि से विद्यालय सत्र के अनुसार क्रम 

  • स्तरवार और सतत लेकिन आवश्यकतानुसार पुनरावलोकन के लिए प्रावधान 

Question 10:

निदानात्मक परीक्षण किनके लिए प्रयुक्त किए जाते हैं?

  • किसी विशिष्ट कार्यक्रम के लिए अभ्यर्थी की उपयुक्तता का आकलन करने के लिए 

  • उपचारात्मक योजना बनाने की दृष्टि से विद्यार्थियों की सीखने संबंधी कमियाँ ढूँढ़ने के लिए 

  • विद्यार्थियों की योग्यताओं को जानने के लिए 

  • काम (जाँब) देने के लिए निपुणता संबंधी परीक्षण

Scroll to Top
BNS 38 : New Indian Law You Should Know Maharana Pratap : The Story of Bravery Corps of Indian Army – Explained Simply Short Trick to Multiply 3 digit Numbers Revolutionary Step Towards Railway Exams : New Foundation Batch