CTET Level -2 (09 June 2024)

Question 1:

नीलम अपने विद्यार्थियों को एक टेस्ट देती है। वह उन्हें एक वाक्य देती है जिसमें कोई एक शब्द रेखांकित शब्द का विलोम शब्द बताओ। वह भाषा के किस उपकौशल की परीक्षा ले रही है? 

  • श्रवण 

  • व्याकरण 

  • पठन 

  • शब्द भंडार 

Question 2:

निर्देशित पठन की मनोवैज्ञानिक उत्पत्ति किससे सम्बन्धित है? 

  • थॉर्नडाइक का अधिगम सिद्धान्त 

  • पियाज़े का अधिगम सिद्धान्त 

  • स्किनर का संक्रियात्मव अनुकूलन 

  •  वाइगोत्सकी का निकटस्थ विकास का क्षेत्र 

Question 3:

एल. एस. वाइगोत्स्की के अनुसार-

  • भाषा एक अर्जित योग्यता है 

  • भाषा एवं चिन्तन एक-दूसरे से स्वतन्त्र रूप से विकसित होते हैं 

  • भाषा चिन्तन को निर्धारित करती है

  • चिन्तन भाषा को निर्धारित करती है 

Question 4:

क्रैशन के अनुसार कौन अधिक निवेश देखते एवं ग्रहण करते हैं, विश्वास के साथ अन्तः क्रिया करते हैं और जिन बच्चों को निवेश मिलता है, उनके संबंध में अधिक ग्रहणशील होते हैं: 

  • न्यून प्रभावात्मक फिल्टर

  • बहुत उच्च प्रभावात्मक फिल्टर 

  • मध्यम प्रभवात्मक फिल्टर

  • मध्यम प्रभवात्मक फिल्टर

Question 5:

निम्नलिखित में से कौन-सी युक्ति के भाषा विकास का समर्थन नहीं करेगी? 

  • संदर्भ में भाषा अधिगम के लिए अवसर देना 

  • कक्षा में एक-दूसरे के साथ अन्तःक्रिया करने के अवसर देना

  • भाषा का मूल रूप बोलने वालों की बातचीत के प्रभावशाली मॉडल सुनाना और बच्चों को उसकी नकल करने के लिए कहना 

  • इस तरह की गतिविधियों की योजना बनाना जिसमें बच्चे अर्थपूर्ण उद्देश्यों के लिए सम्प्रेषण कर सके 

Question 6:

संरचनात्मक उपागम के अनुसार एक अध्यापक को किस सिद्धांत के आधार पर शिक्षार्थियों की जरूरत के मुताबिक संरचनाओं को स्तरवार बनाना चाहिए? 

  • प्रकार्य, वर्गीकरण और बारम्बारिता 

  • पुरानेपन के आधार पर, श्रेणीकरण, स्थायित्व

  • अनुमान, उत्पाद और सामूहीकरण 

  • उपयोगिता, सरलता, अध्यापन में आसान 

Question 7:

भाषा अधिगम में सही व्याकरणिक रूपों की पहचान करने के लिए विस्तृत गहन पठन किस प्रकार से मदद करता है। 

  • यह पाठकों को भाषा सही करने के लिए व्यवस्थित अवसर देता है। 

  • यह शब्द भंडार और सही संरचनाओं के लिए पर्याप्त अवसर देता है। 

  • यह पाठकों को अपनी सही तरीके से क्रियाशील शब्दावली विकसित करने में मदद करता है । 

  • यह चेतन रूप में सही तरीके से अंग्रेजी सीखने में मदद करता है । 

Question 8:

वृत्ताकार पाठ्यचर्या, जिस पर सभी भारतीय भाषाओं की पाठ्यपुस्तकें आधारित हैं, का क्या लाभ है? प्रश्न के उत्तर हेतु सर्वाधिक उपयुक्त विकल्प का चयन करें। विचार एवं अवधारणाएँ हैं- 

  • उचित आकलन के लिए परीक्षा पैटर्न के अनुसार क्रम

  • क्रियान्वयन की सुगमता की दृष्टि से विद्यालय सत्र के अनुसार क्रम 

  • स्तरवार और सतत लेकिन आवश्यकतानुसार पुनरावलोकन के लिए प्रावधान 

  • वृत्ताकार पाठ्यचर्या, जिस पर सभी भारतीय भाषाओं की पाठ्यपुस्तकें आधारित हैं, का क्या लाभ है? प्रश्न के उत्तर हेतु सर्वाधिक उपयुक्त विकल्प का चयन करें। विचार एवं अवधारणाएँ हैं- 

Question 9:

निदानात्मक परीक्षण किनके लिए प्रयुक्त किए जाते हैं?

  • विद्यार्थियों की योग्यताओं को जानने के लिए 

  • काम (जाँब) देने के लिए निपुणता संबंधी परीक्षण

  • किसी विशिष्ट कार्यक्रम के लिए अभ्यर्थी की उपयुक्तता का आकलन करने के लिए 

  • उपचारात्मक योजना बनाने की दृष्टि से विद्यार्थियों की सीखने संबंधी कमियाँ ढूँढ़ने के लिए 

Question 10:

जब एक अध्यापक भाषा पढ़ाने के लिए विज्ञान और सामाजिक विज्ञान के पाठों का उपयोग करता है, यह उपागम क्या कहलाएगा? 

  • भाषा समूचे पाठ्यक्रम में 

  • वस्तुनिष्ठ भाषा शिक्षण 

  • बहुलवादीय भाषा शिक्षण 

  • अनुशासन (विषय) अनुसार भाषा शिक्षण 

Scroll to Top
BNS 38 : New Indian Law You Should Know Maharana Pratap : The Story of Bravery Corps of Indian Army – Explained Simply Short Trick to Multiply 3 digit Numbers Revolutionary Step Towards Railway Exams : New Foundation Batch