CTET Level -2 (09 June 2024)

Question 1:

What approach (es) should be kept in mind while teaching social and political life content. Consider the following two statements and choose the correct answer. 

(1) Take a unidirectional approach to teach about social-political issues and concerns.

(II) Avoid contentious contemporary themes that can impact commonness and homogeneity in the class.  

सामाजिक और राजनीतिक जीवन विषय पढ़ाते समय कौन से / सा उपागम / उपागमों का ध्यान में रखना चाहिए? निम्नलिखित दो कथनों पर विचार कीजिए तथा सही विकल्प का चयन कीजिए। 

कथन (I) : सामाजिक-राजनीतिक मामलों और चिंताओं के बारे में पढ़ाने के लिए एकमार्गी उपागम लें।

कथन (II) : कलहप्रिय समकालीन मूल विषयों की उपेक्षा करें जोकि कक्षा में सामूहिकता एवं एकरूपता  को प्रभावित कर सकते हैं । 

  • Only (1) / केवल (I) 

  • Only (II) / केवल (II) 

  • Neither (I) and (II) / (I) और (II) कोई नहीं 

  • Both (I) and (II)/(I) और (II) दोनों 

Question 2:

Deccan plateau is bordered by which physical feature in its western side? 

दक्कन पठार अपने पश्चिमी भाग पर कौन सी भौतिक विशेषता से जुड़ा हुआ है?

  • Satpura ranges/सतपुड़ा श्रेणी 

  • Nilgiris / नीलगिरि 

  • Sahyadri / सह्याद्रि 

  • Vindhya ranges / विंध्य श्रेणी

Question 3:

Which factors play a major role in the formation of soil? मृदा के विरचन/गठन में कौन से कारक मुख्य भूमिका निभाते हैं? 

(A) Parent rock/मूल चट्टान

(B) Topography / स्थलाकृति 

(C) Climatic factors / जलवायु संबंधी कारक

(D) Time / समय 

Options:/विकल्पः 

  • Only (A)/ केवल (A) 

  • Only (B) and (C) / केवल (B) तथा (C)

  • Only (A) and (C) / केवल (A) तथा (C) 

  • Only (D)/केवल (D) 

Question 4:

Agencies approved by which of the following is/are expected to develop evaluation procedures as per RTE Act 2009 ? 

आर.टी.ई. एक्ट 2009 के अनुसार निम्नलिखित में से कौन सी संस्था / संस्थाओं से मूल्यांकन प्रक्रमों को विकसित करने की अपेक्षा है? 

(a) Union Government / केन्द्र सरकार 

(b) State Government / राज्य सरकार 

(c) Local Government / स्थानीय सरकार 

Options:/विकल्पः 

  • Only (A) केवल (A) 

  • Only (B) & (C) / केवल (B) और (C) 

  • Both (A) and (B)/(A) और (B) दोनों 

  • Either (A) or (B) / या (A) या (B)

Question 5:

Read the following statement (A) and (R) and choose the correct option. 

निम्नलिखित कथनों (A) और (R) को पढ़िए तथा सही विकल्प का चयन कीजिए । 

Assertion (A) : About 2500 years ago, some Janapadas became more important than others and were known as Mahajanapadas. अभिकथन (A) : लगभग 2500 वर्ष पहले, कुछ जनपद दूसरों की तुलना में अधिक महत्वपूर्ण हो गए और इन्हें महाजनपद कहा जाने लगा। 

Reason (R) : Proper fortification was done, armies were raised and a proper taxation system was put in place to maintain the armies.

कारण (R) : सही तरीके से किलेबंदी की गई, सेनाएँ खड़ी की गई और सेनाओं के रखरखाव के लिए एक सही कर प्रणाली (व्यवस्था) लागू की गई।

Options / विकल्प : 

  • (A) is true but (R) is false. / (A) सही है परन्तु (R) गलत है। 

  • (A) is false but (R) is true./ (A) गलत है परन्तु (R) सही है । 

  • Both (A) and (R) are true and (R) is Not correct explanation of (A) / (A) और (R) दोनों सही हैं तथा (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है। 

  • Both (A) and (R) are true and (R) is the correct explanation of (A)/(A) और (R) दोनों सही हैं तथा (R), (A) की सही व्याख्या है। 

Question 6:

Process of change of rock from one type to another type is known as: 

शैल के एक प्रकार से दूसरे प्रकार में परिवर्तित होने की प्रक्रिया को कहते हैं 

  • Rock formation / शैल निर्माण

  • Rock cycle / शैल-चक्र 

  • Rock transformation / शैल परिवर्तन 

  • Rock decompostion / शैल अपघटन 

Question 7:

Which of the following topics in history could be taught using lived experiences of a community?

एक समुदाय के दिए गए अनुभवों के प्रयोग से इतिहास में निम्नलिखित में से कौन सा विषय पढ़ाया जा सकता है? 

  • Warfare techniques of Turks / तुर्कों की युद्ध की तकनीक 

  • Architectural style of Taj Mahal / ताजमहल की वास्तुशिल्पीय शैली 

  • Revenue system of Shahjahan / शाहजहाँ की राजस्व व्यवस्था 

  • Partition of India / भारत का विभाजन 

Question 8:

'In what ways is a permanent and regular job different from a casual job. Discuss'. 

This question attempts to address students ability to _______.

किन-किन तरीकों से स्थायी एवं नियमित नौकरी, अनियमित नौकरी से भिन्न हैं? चर्चा कीजिए । 

यह प्रश्न विद्यार्थियों की ________करने की योग्यता को संबोधित करने का प्रयास कर रहा है? 

  • infer and extrapolate / निष्कर्ष निकालने एवं अनुमान लगाने 

  • reason and explain / तर्क करने एवं व्याख्या 

  • interpret form case studies / केस अध्ययनों से व्याख्या 

  • compare and contrast / समानता एवं अन्तर 

Question 9: Ctet Level -2 (09 June 2024) 1

  • (a)-(i), (b)-(ii), (c)-(iii), (d)-(iv)

  • (a)-(ii), (b)-(i), (c)-(iv), (d)-(iii)

  • (a) - (iii), (b)-(iv), (c)-(ii), (d)-(i)

  • (a) - (iv), (b)-(ii), (c)-(i), (d)-(iii) 

Question 10:

The 'Cultural capital' of a student consists of:

एक विद्यार्थी की 'सांस्कृतिक पूँजी' बनी होती है: 

  • Financial assests in rural as well as urban areas / ग्रामीण एवं शहरी स्थानों में वित्तीय परिसंपत्तियों से 

  • Educational background of the family / परिवार की शैक्षिक पृष्ठभूमि से 

  • availability of digital devices during COVID 19 pandemic. /कोविड 19 महामारी के दौराान डिजिटल उपकरणों की उपलब्धता से 

  • historical places that the learner has visited / ऐसे ऐतिहासिक स्थानों से जहाँ अधिगमकर्ता ने भ्रमण किया हो 

Scroll to Top
BNS 38 : New Indian Law You Should Know Maharana Pratap : The Story of Bravery Corps of Indian Army – Explained Simply Short Trick to Multiply 3 digit Numbers Revolutionary Step Towards Railway Exams : New Foundation Batch