CTET Level -2 (09 June 2024)

Question 1:

Which of the following is/are essential features of a concept map in mathematics?

निम्नलिखित में से कौन-सी गणित में एक अवधारण मानचित्र की आवश्यक विशेषताएँ है/हैं?

A. It represents a conceptual analysis of a concept using contributory sub-concepts. यह अंशदायी उप- अवधारणाओं को उपयोग करके एक अवधारणा के वैचारिक विश्वलेषण को निरूपित करता है।

B. They are directional, with arrows showing which concepts are prerequisite for which others. / ये संकेत चिह्नों के साथ दिशात्मक हैं और दर्शाते हैं कि कौन-सी अवधारणाएँ किसके लिए पूर्व - अपेक्षित हैं।

C. They cannot be used for be used for diagnostic purposes to identify difficulties in learning a particular concept. / एक विशिष्ट अवधारणा के सीखने में रह गई कमी को पहचानने के लिए इनका उपयोग नैदानिक प्रयोजनों के लिए नहीं किया जा सकता।

D. They cannot be used frequently as they are very time consuming. / इन्हें बारबार उपयोग नहीं किया जा सकता है।

  • A and B / A और B

  • C and D / C और D

  • B and D/B और D.

  • Only C / केवल C

Question 2:

If each even digit in the number 4723361 is divided by 2, and 2 is added to each odd digit, then what will be the sum of the largest and the smallest digits of the new number thus formed?

यदि संख्या 4723361 में प्रत्येक सम अंक को 2 से विभाजित किया जाए, और प्रत्येक विषम में 2 जोड़ा जाए, तो इस प्रकार बनी नई संख्या के सबसे बड़े और सबसे छोटे अंकों का योग कितना होगा?

  • 9

  • 10

  • 11

  • 12

Question 3:

The course of development of children is:

बच्चों के विकास की प्रक्रिया किस प्रकार की होती है?

  • Individualistic and sequential / व्यक्तिगत व क्रमानुसार

  • Individualistic and disorderly / व्यक्तिगत व अव्यवस्थित

  • Uniform and orderly / एकसमान और क्रमानुसार

  • Uniform and disorderly / एकसमान और अव्यवस्थित

Question 4:

In which of the following Paleolithic sites, were tools made of limestone found? 

निम्नलिखित में से कौन-से पुरापाषाण स्थल में चूना- पत्थर से बने औजार मिले थे

  • Brahmagiri/ ब्रह्मगिरि

  • Koldihwa/कोल्डिहवा

  • Hunsgi /हुँस्गी 

  • Inamgaon/इनामगाँव 

Question 5:

__________ is based on the way children learn languages.

  • Grammar Translation

  • Role playing method

  • Communicative Language teaching

  • Structural approach

Question 6:

What approach (es) should be kept in mind while teaching social and political life content. Consider the following two statements and choose the correct answer. 

(1) Take a unidirectional approach to teach about social-political issues and concerns.

(II) Avoid contentious contemporary themes that can impact commonness and homogeneity in the class.  

सामाजिक और राजनीतिक जीवन विषय पढ़ाते समय कौन से / सा उपागम / उपागमों का ध्यान में रखना चाहिए? निम्नलिखित दो कथनों पर विचार कीजिए तथा सही विकल्प का चयन कीजिए। 

कथन (I) : सामाजिक-राजनीतिक मामलों और चिंताओं के बारे में पढ़ाने के लिए एकमार्गी उपागम लें।

कथन (II) : कलहप्रिय समकालीन मूल विषयों की उपेक्षा करें जोकि कक्षा में सामूहिकता एवं एकरूपता  को प्रभावित कर सकते हैं । 

  • Only (II) / केवल (II) 

  • Both (I) and (II)/(I) और (II) दोनों 

  • Only (1) / केवल (I) 

  • Neither (I) and (II) / (I) और (II) कोई नहीं 

Question 7:

Which of the following is an important aspect related to assessment for learning?

सीखने के लिए मूल्यांकन का एक महत्वपूर्ण पहलू क्या है?

  • It serves to observe changes in learning progress over time / यह सीखने में होने वाले बदलाव का अवलोकन करता है

  • It does not identify individual and specific needs of all children / यह बच्चों की व्यक्तिगत व विशिष्ट जरूरतों को नहीं पहचानता

  • It helps teachers to identify children who are mentally retarded / यह शिक्षकों को मानसिक मंदबुद्धि वाले बच्चों को पहचानने में मदद करता है

  • Single strategy of assessment can provide complete information about a child's progress and learning / मूल्यांकन की किसी एक ही रणनीति से बच्चे की प्रगति व अधिगम की सम्पूर्ण जानकारी का पता किया जा सकता है

Question 8:

(A) Boy, love and sing are known as free morphemes.

(B) A free morpheme can stand alone as an independent single word.

  • (B) is right but (A) is wrong

  • Both (A) and (B) are right and (B) is the explanation of (A)

  • (A) is right but (B) is wrong

  • Both (A) and (B) are wrong.

Question 9:

In a heterogeneous classroom which has students of mixed ability, the teacher should:

एक विविध कक्षाकक्ष में जिसमें विभिन्न योग्यता वाले विद्यार्थी हैं, एक शिक्षिका को :

  • Make use of diverse teaching-learning methods / सीखने-सिखाने के लिए विविध सामग्री का इस्तेमाल करना चाहिए।

  • Use the same teaching-learning method for all / सबके लिए एक जैसा शैक्षिक शिक्षाशास्त्र अपनाना चाहिए।

  • Practice exam directed teaching /परिक्षाओं को और केन्द्रित शिक्षण करना चाहिए ।

  • Use teacher -centered teaching/ शिक्षक- केन्द्रित शिक्षण करना चाहिए।

Question 10:

Which among the following would be an example of diversity with equality? 

निम्नलिखित में से क्या समानता के साथ विविधता का एक उदाहरण होगा ? 

  • Samir got new clothes for Diwali and Mihir wore his old clothes. / समीर को दीपावली पर नए कपड़े मिले और समीर ने पुराने कपड़े पहने

  • Samir lives in a flat and Mihir lives in a hut. / समीर एक फ्लैट में और मिहीर एक झोपड़ी में रहता है। 

  • Samir likes to paint and Mihir likes to sketch./समीर को रंग भरना और मिहीर को चित्र बनाना पसंद है। 

  • Sami goes to school and Mihir sells newspaper. / समीर स्कूल जाता है और मिहीर अखबार बेचता है 

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.