CTET Level -2 (09 June 2024)

Question 1:

Which of the following statements is correct about the present use of deates and years in history? 

इतिहास में तिथियों एवं वर्षों को सुचित करने के लिए प्रयोग में आने वाली वर्तमान के बारे में निम्नलिखित कथनों में से कौन सा कथन सही है ? 

  • B.C.E. in place of A.D. बी. सी. ई. के स्थान ए. डी.

  • B.C. in place of B.C.E. बी.सी. के स्थान पर बी. सी. ई. 

  • A.D. inplace B.C.E./ए.डी. के स्थान पर बी. सी. ई.

  • B.C. in place of A.D./बी.सी. के स्थान ए.डी.

Question 2:

Which of the following should be considered while developing evaluation procedures as per the Right of Children to free and Compulsory Education Act 2009? 

निम्नलिखित में से किस पर बच्चों को मुफ्त और अनिवार्य शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 के अनुसार मूल्यांकन क्रियाविधियों के विकास के समय विचार किया जाना चाहिए? 

(A) Help Students to develop understanding of knowledge based on continuous and comprehensive evaluation / निरंतर और व्यापक मूल्यांकन पर आधारित ज्ञान की समझ (बोध) को विकसित करने में विद्यार्थियों को सबल बनाना 

(B) enable student to apply knowledge they acquired through continuous and comprehensive evolution / निरंतर एवं व्यापक मूल्यांकन के माध्यम से अर्जित ज्ञान का अनुप्रयोग करने में विद्यार्थियों को सबल बनाना 

(C) Adhere to the guidelines provided by the Examination Boards regarding board level examinations / बोर्ड लेबल (स्तरीय) परीक्षाओं के संदर्भ में परीक्षा बोर्ड द्वारा प्रदान की गई निर्देशिकाओं का पालन करना 

  • Only (A) / केवल (A) 

  • (A), (B) and (C) / (A), (B) और (C)

  • Only (A) and (C) / केवल (A) और (C) 

  • Only (A) and (B) / केवल (A) और (B)

Question 3:

One can use the word CE (Common Era) in place of ........ 

सी. ई. (कॉमन एरा) शब्द का प्रयोग _______के स्थान पर किया जा सकता है। 

  • ACE 

  • BCA 

  • AE 

  • AD 

Question 4:

Match the following in the context of nationalism and art and choose the appropriate option. 

राष्ट्रवाद और कला के संदर्भ में निम्नलिखित को सुमेलित कीजिए और उपयुक्त विकल्प का चयन कीजिए। 

Ctet Level -2 (09 June 2024) 1

  • (3)

  • (1)

  • (4)

  • (2)

Question 5:

"In 1999, Lawyers Collective, after a nation- wide consultation took the lead in draftingthe Domestic Violence (Prevention and Protection) Bill". 

In a social science classroom this could be referred to as an example of ________.

1999 में (लॉयरस कलेक्टिव) ने देशव्यापी विचार विमर्शो के बाद घरेलू हिंसा (रोकथाम व सुरक्षा) विधेयक के प्रारूपण का उत्तरदायित्व लिया ।"

सामाजिक विज्ञान की कक्षा में इसे _______ के उदाहरण के रूप में उल्लिखित किया जा सकता है। 

  • Lawyers role and power to draft any Bill / किसी विधेयक के प्रारूपण के लिए वकीलों की भूमिका एवं क्षमता (शक्ति) 

  • Political clout of associations in law making/ कानून बनाने में संगठनों के राजनीतिक प्रभाव

  • The nature of domestic violence /घरेलू हिंसा की प्रकृति 

  • Common people's role in the law making-processes/जन साधारण की कानून बनाने की प्रक्रियाओं में भूमिका 

Question 6:

Which of the following questions assess the remembering aspect of cognitive process?

निम्नलिखित में से कौन से प्रश्न संज्ञानात्मक प्रक्रिया के 'स्मरण' पहलू का आंकलन करते हैं। 

(A) What are the roles of World Trade Organisation / विश्व व्यापार संगठन की क्या भूमिकाएँ हैं । 

(B) What can be done to promotion fair false trade amongst the countries विभिन्न देशां के बीच न्यायसंगत व्यापार को प्रोत्साहित करने के लिए क्या किया जा सकता है। 

(C) Green Revolution has made India self-sufficient in food . Explain / हरित क्रांति ने भारत को अनाज के मामले में आत्मनिर्भर बना दिया है। समझाइये | 

(D) What is a settlement / बंदोबस्त क्या है ? 

Options:/विकल्प

  • (A) and (D) / (A) और (D) 

  • A, (B) and (C) / (A), (B) और (C) 

  • (B) and (C) / (B) और (C)

  • (A) and (C) / (A) और (C) 

Question 7:

While discussing about leaders of the Indian National Movement, a teacher is expected to:

भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन के नेतृत्वकारियों को पढ़ाते हुए एक शिक्षक को : 

  • add relevant examples of local leaders / स्थानीय नेताओं के प्रासंगिक उदाहरण देना चाहिए। 

  • eulogise the contribution of all the leaders/ सभी नेताओं के योगदान का गुणगान करना चाहिए । 

  • discuss only those names mentioned in the textbooks / सिर्फ पाठ्यपुस्तकों में वर्णित नामों की चर्चा करनी चाहिए । 

  • aid students to develop cynicism regarding leaders/छात्रों में नेताओं के प्रति निराशा (कटुता) पैदा करनी चाहिए । 

Question 8:

The following words were used by Jawahar lal nehru to describe Which aspect of India- "Widest tolerance of belief of custom and acknowledgement and encouragement of variety"? 

जवाहरलाल नेहरू ने निम्नलिखित शब्दों का प्रयोग भारत के किस पहलू का विवरण करने के लिए किया था- 'विश्वास और प्रथाओं को स्वीकार करने की भावना और विविधता की पहचान और प्रोत्साहन '? 

  • Cultural Heritage / सांस्कृतिक धरोहर

  • Ancient Civilization / प्राचीन सभ्यता

  • Unity in Diversity / अनेकता में एकता

  • Spiritual life / आध्यात्मिक जीवन 

Question 9:

The most effective method to teach inequity to the upper primary classes would be by: 

उच्च प्राथमिक कक्षाओं को 'अन्याय' पढ़ाने का अति प्रभावशाली ढंग होगा: 

  • giving a lecture on the poor in India. /भारत में दीन - हीनों पर व्याख्यान देने के द्वारा 

  • giving a project on income variations among various classes. विभिन्न वर्गों में आय की विविधताओं पर प्रयोजना देने के द्वारा 

  • assigning an observation report on impact of poverty on health and shelter. /निर्धनता का स्वास्थ्य एवं आश्रय पर प्रभाव के ऊपर अवलोकन रिपोर्ट जमा करवाना 

  • Making them learn the constitution provisions./उनको संवैधानिक प्रावधानों को सीखाने के द्वारा 

Question 10:

Which of the following statement is not a characteristic of a democratic classroom?

निम्न में से कौन - सा कथन लोकतांत्रिक कक्षाकक्ष की विशेषता नहीं हैं? 

  • Students could question and evaluate the learning task. /विद्यार्थी अधिगम कार्य पर प्रश्न पूछ सकते है और उसका आंकलन कर सकते हैं। 

  • Students only listen and follow teacher's instructions. / विद्यार्थी केवल शिक्षक को सुनते हैं व उनके निर्देशों का पालन करते हैं। 

  • Students decide the agenda for a classroom activities. / विद्यार्थी कक्षा की गतिविधियों हेतु कार्यक्रम का निर्णय लेते हैं ? 

  • Students express their views freely. / विद्यार्थी अपने विचारों को स्वतंत्रतापूर्वक अभिव्यक्त करते हैं ।

Scroll to Top
Today’s History – History of 03 August IBPS Clerk Vacancies – Notification Out IBPS Clerk Mains 2025 Notification – New Exam Pattern UP BEO Vacancy SSB Free Boot Camp – Rojgar With Ankit