CTET Level -2 (09 June 2024)

Question 1:

Assertion (A): While teaching group of learners a teacher should not have any discussion regarding the social and cultural context of students.

कथन (A) : शिक्षार्थियों के विविध प्रकार के समूह को पढ़ाते समय शिक्षक को उनके सामाजिक और सांस्कृतिक संदर्भ के बारे में किसी भी तरह की चर्चा नहीं करना चाहिए।

Reason (R): Social and cultural contexts do not play any role in learning.

तर्क (R) : सामाजिक और सांस्कृतिक संदर्भ अधिगम में किसी भी प्रकार की भूमिका नहीं निभाते है।

Choose the correct option. / सही विकल्प चुनें।

  •  Both (A) and (R) are true and (R) is not the correct explanation of (A) / (A) और (R) दोनों सही है और (R) सही व्याख्या नहीं करता है (A) की ।

  • Both (A) and (R) are false / (A) और (R) दोनों गलत है।

  • (A) is true but (R) is false / (A) सही है लेकिन (R) गलत है।

  •  Both (A) and (R) are true and (R) is the corréct explanation of (A) / (A) और (R) दोनों सही है और (R) सही व्याख्या करता है (A) की ।

Question 2:

Two pencils, three books and four erasers cost ₹ 15. Three pencils, two books and one eraser cost ₹ 10. How much did I pay when I bought 3 pencils, 3 books and 3 erasers?

दो पेंसिल तीन किताबें और चार रबड़ की कीमत ₹15 है। तीन पेंसिल दो किताबें और एक रबड़ की कीमत ₹10 है। मैंने 3 पेंसिल, 3 किताबें और 3 रबड़ खरीदी तब मैंने कितना भुगतान किया?

  • ₹25

  • ₹20

  • ₹15

  • ₹10

Question 3:

What approach (es) should be kept in mind while teaching social and political life content. Consider the following two statements and choose the correct answer. 

(1) Take a unidirectional approach to teach about social-political issues and concerns.

(II) Avoid contentious contemporary themes that can impact commonness and homogeneity in the class.  

सामाजिक और राजनीतिक जीवन विषय पढ़ाते समय कौन से / सा उपागम / उपागमों का ध्यान में रखना चाहिए? निम्नलिखित दो कथनों पर विचार कीजिए तथा सही विकल्प का चयन कीजिए। 

कथन (I) : सामाजिक-राजनीतिक मामलों और चिंताओं के बारे में पढ़ाने के लिए एकमार्गी उपागम लें।

कथन (II) : कलहप्रिय समकालीन मूल विषयों की उपेक्षा करें जोकि कक्षा में सामूहिकता एवं एकरूपता  को प्रभावित कर सकते हैं । 

  • Both (I) and (II)/(I) और (II) दोनों 

  • Only (1) / केवल (I) 

  • Only (II) / केवल (II) 

  • Neither (I) and (II) / (I) और (II) कोई नहीं 

Question 4:

जब एक अध्यापक भाषा पढ़ाने के लिए विज्ञान और सामाजिक विज्ञान के पाठों का उपयोग करता है, यह उपागम क्या कहलाएगा? 

  • अनुशासन (विषय) अनुसार भाषा शिक्षण 

  • भाषा समूचे पाठ्यक्रम में 

  • बहुलवादीय भाषा शिक्षण 

  • वस्तुनिष्ठ भाषा शिक्षण 

Question 5:

निर्देश :- निम्नलिखित गद्यांश को पढ़कर पूछे गये प्रश्नों के सही। सबसे उपयुक्त उत्तर वाले विकल्प को चुनिए । 
कई दिनों तक परिश्रमपूर्वक खोजने के बाद भी जीवक को ऐसी कोई वनस्पति प्राप्त नहीं हुई जिसमे औषधीय गुण न हों। वह तक्षशिला विश्वविद्यालय के विशाल परिसर के बाहर दूर-दूर तक जाकर ढूँढ़ चुका था, अनेक अज्ञात वनस्पतियों का परीक्षण भी कर चुका था पर उसे सफलता हाथ नहीं लगी। अंततः उसे खाली हाथ आचार्य के पास लौटना पड़ा। लौटते हुए वह विचार कर रहा था। आचार्य से अपनी असफलता बताकर क्या उत्तीर्ण हुआ जा सकता है? नहीं। उसे अभी और परिश्रम करना पड़ेगा। उसकी शिक्षा अधूरी है। उसने धरती माता के वात्सल्य का अनुभव किया था । प्राणियों के पोषण और रक्षण के लिए प्रकृति द्वारा दिए गए वरदानों से वह परिचित हुआ था। उसके मन मे यह बात कचोट रही थी कि प्रकृति से इतनी अमूल्य जैव - संपदा पाकर हम कृतज्ञ क्यों नहीं होते? कितने जड़मति हैं वे लोग जो इसे नष्ट करते हैं।

नीचे दिए गए शब्दों में से किस शब्द में प्रत्यय और उपसर्ग दोनों का प्रयोग हुआ है ? 

  • असफलता 

  • परिश्रम 

  • अज्ञात 

  • सफलता 

Question 6:

Read the following statements-

निम्नलिखित कथनों को पढ़िये-

Statement (A): The respiratory rate of aquatic organisms is faster than that of terrestrial organisms.

कथन (A): जलीय जीवों की श्वसन दर स्थलीय जीवों की अपेक्षा द्रुत होती है।

Reason (R): The amount of oxygen dissolved in water is very less as compared to the amount of oxygen in air.

कारण (R): जल में विलेय ऑक्सीजन की मात्रा वायु में ऑक्सीजन की मात्रा की तुलना में बहुत कम होती है।

Select the correct answer using the code given below-

नीचे दिये गए कूट का प्रयोग करके सही उत्तर का चयन कीजिये-

  • (A) गलत है, परंतु (R) सही है। (A) is wrong but (R) is correct.

  • (A) और (R) दोनों सही हैं परंतु (R), (A) का सही स्पष्टीकरण नहीं है। (b) Both (A) and (R) are correct but (R) is not the correct explanation of (A).

  • (A) सही है, परंतु (R) गलत है। (A) is correct but (R) is wrong.

  • (A) और (R) दोनों सही हैं और (R), (A) का सही स्पष्टीकरण है। (a) Both (A) and (R) are correct and (R) is the correct explanation of (A).

Question 7:

In the Direct method, teachers are:

  • not allowed to give grammar exercises

  • allowed to use some elements of the native language

  • not allowed to use any native language at all

  • allowed to explain using native language

Question 8:

According to Jean Piaget, children in concrete operational stage can think logically but have difficulty in :

जीन पियाजे के अनुसार मूर्त संक्रियात्मक अवस्था में बच्चे तर्कपूर्ण ढंग से सोच पाते हैं पर उन्हें _________ में कठिनाई आती है।

  • Symbolic representation / प्रतिकात्मक प्रतिनिधित्व

  • Tasks of seriation / क्रमबद्धता के कार्य

  • Hypo-thetico deductive reasoning / परिकल्पित निगमनात्मक तर्क

  • Tasks of conservation / संरक्षण के कार्य

Question 9:

A teacher is asking the students to write essay every month and submit them for assessment. Hence, the purpose of the teacher is _____________.

  • assess the considerable progress of students

  • provide grades to the students

  • collect the different writing of students

  • choose the best writing for award

Question 10:

The longitude of 82 ½° E is trated as the standard meridian for India. It passes through which of the following region? 

भारत में 82 ½° पू. को मानक याम्योत्तर माना गया है। यह रेखा निम्नलिखित में से किस क्षेत्र से होकर गुजरती है। 

  • Sunderbans Delta / सुन्दरवन डेल्टा 

  • Great Indian Desert / भारतीय महामरुस्थल 

  • Eastern Ghats / पूर्वी घाट 

  • Western Ghats / पश्चिमी घाट 

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.