In which year was Planning Commission of India set up?
भारतीय योजना आयोग की स्थापना किस वर्ष हुई थी?
1956
1947
1950
1935
भारतीय योजना आयोग की स्थापना 15 मार्च 1950 को की गई थी। योजना आयोग भारत सरकार की एक संस्था थी, जिसका प्रमुख कार्य भारत की पंचवर्षीय योजनाएं बनाना था। जवाहरलाल नेहरू योजना आयोग के पहले अध्यक्ष थे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त, 2014 को लाल किले की प्राचीन से राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में योजना आयोग के स्थान पर एक नई संस्था की घोषणा की। 1 जनवरी, 2015 को मंत्रिमण्डल के एक प्रस्ताव के तहत एक नई संस्था (योजना आयोग के स्थान पर) जिसे (राष्ट्रीय भारत परिवर्तन संस्थान ( ) कहा गया अस्तित्व में आई। आमतौर पर इसे नीति आयोग के नाम से जाना जाता है। प्रधानमंत्री नीति आयोग के अध्यक्ष होते हैं।
Question 2:
Which of the following statements is correct about the present use of deates and years in history?
इतिहास में तिथियों एवं वर्षों को सुचित करने के लिए प्रयोग में आने वाली वर्तमान के बारे में निम्नलिखित कथनों में से कौन सा कथन सही है ?
B.C. in place of B.C.E. बी.सी. के स्थान पर बी. सी. ई.
A.D. inplace B.C.E./ए.डी. के स्थान पर बी. सी. ई.
B.C.E. in place of A.D. बी. सी. ई. के स्थान ए. डी.
B.C. in place of A.D./बी.सी. के स्थान ए.डी.
इतिहास में तिथियों एवं वर्षों को सूचित करने के लिए प्रयोग में आने वाली वर्तमान के बारे में निम्नलिखित कथनों में से बी. सी. (B.C.) के स्थान पर ए.डी. (A.D.) का प्रयोग सही है ए.डी. (A.D.) का फुल फार्म 'Anno domine' होता है जबकि
Question 3:
निर्देश :- निम्नलिखित गद्यांश को पढ़कर पूछे गये प्रश्नों के सही। सबसे उपयुक्त उत्तर वाले विकल्प को चुनिए ।
कई दिनों तक परिश्रमपूर्वक खोजने के बाद भी जीवक को ऐसी कोई वनस्पति प्राप्त नहीं हुई जिसमे औषधीय गुण न हों। वह तक्षशिला विश्वविद्यालय के विशाल परिसर के बाहर दूर-दूर तक जाकर ढूँढ़ चुका था, अनेक अज्ञात वनस्पतियों का परीक्षण भी कर चुका था पर उसे सफलता हाथ नहीं लगी। अंततः उसे खाली हाथ आचार्य के पास लौटना पड़ा। लौटते हुए वह विचार कर रहा था। आचार्य से अपनी असफलता बताकर क्या उत्तीर्ण हुआ जा सकता है? नहीं। उसे अभी और परिश्रम करना पड़ेगा। उसकी शिक्षा अधूरी है। उसने धरती माता के वात्सल्य का अनुभव किया था । प्राणियों के पोषण और रक्षण के लिए प्रकृति द्वारा दिए गए वरदानों से वह परिचित हुआ था। उसके मन मे यह बात कचोट रही थी कि प्रकृति से इतनी अमूल्य जैव - संपदा पाकर हम कृतज्ञ क्यों नहीं होते? कितने जड़मति हैं वे लोग जो इसे नष्ट करते हैं।
वात्सल्य' का अर्थ है।
भक्ति भाव
मातृ-पितृवत् स्नेह
सहज भाव
देश प्रेम
Ans : (c) 'वात्सल्य' का अर्थ 'मातृ-पितृवत् स्नेह' है ।
Question 4:
Fixing someone into an image is called _______.
किसी को एक छवि में बाँधने का अर्थ है ________.
photography / फोटो खींचना
creating a stereotype / रूढिबद्ध धारणा बनाना
acknowledging diversity / विविधता की सराहना करना
differentiating / अंतर करना
किसी को एक छवि में बाँधने का अर्थ है रूढ़िबद्ध धारणा बनाना। जब हम सभी लोगों को एक ही छवि में बाँध देते हैं या उनके बारे में पक्की एवं निश्चित धारणा बना लेते हैं तो उसे रूढ़िबद्ध धारणा कहते है और जब इन रूढ़िबद्ध धारणाओं के अनुसार लोगों के साथ व्यवहार करने लगते हैं तो इसे भेद भाव कहते हैं ।
उदाहरण = लड़कों में लड़कियों की तुलना में बहुत अधिक शैक्षणिक क्षमताएं होती हैं । यह रूढ़िबद्ध धारणा का उदाहरण है।
Question 5:
Which of the following statements is/are correct regarding the secretion of hydrochloric acid, a protein digesting enzyme pepsin and mucus for the digestion of food?
भोजन के पाचन के लिये हाइड्रोक्लोरिक अम्ल, एक प्रोटीन पाचक एंजाइम पेप्सिन तथा श्लेष्मा का स्रावन के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
1. इनका स्रावन क्षुद्रांत्र द्वारा किया जाता है। These are secreted by the small intestine.
2. हाइड्रोक्लोरिक अम्ल पेप्सिन एंजाइम की क्रिया में सहायता करता है। Hydrochloric acid helps in the action of pepsin enzyme.
3. श्लेष्मा आमाशय के आंतरिक स्तर की अम्ल से रक्षा करता है। नीचे दिये गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिये- Mucus protects the inner lining of the stomach from acid. Select the correct answer using the code given below-
केवल 2 और 3 Only 2 and 3
केवल 1 Only 1
1,2 और 3 1,2 and 3
केवल 1 और 3 Only 1 and 3
व्याख्या: भोजन के पाचन के लिये हाइड्रोक्लोरिक अम्ल, एक प्रोटीन पाचक एंजाइम पेप्सिन तथा श्लेष्मा का स्रावन आमाशय की भित्ति में उपस्थित जठर ग्रंथियों के द्वारा किया जाता है। अतः कथन । गलत है।
• हाइड्रोक्लोरिक अम्ल पेप्सिन एंजाइम की क्रिया में सहायता करता है, जबकि श्लेष्मा आमाशय के आंतरिक स्तर की अम्ल से रक्षा करता है। अतः कथन 2 और 3 सही हैं।
Question 6:
A language teacher tells a story in English and asks learners to work in group to tell the story in the languages known to them and then in the common language of the classroom. What is this pedagogical strategy known as?
Language acquisition
Multilanguage teaching
Multilingual policy
Translanguaging
A language teacher tells a story in English and asks learners to work in group to tell the story in the languages known to them and then in the common language of the classroom. This Pedagogical strategy is known as Translanguaging is the ability to move fluidly between languages and a pedagogical approach to teaching in which teachers support this ability.
Question 7:
Which of the following are effective adaptations for students with 'Attention Deficit Hyperactivity disorder'?
वह विद्यार्थी जिन्हें 'ध्यान न्यूनता अतिक्रियाशीलता विकार' है के अनुकूल पद्धति कौन-सी है ?
(i) Allow students to stand while working / विद्यार्थियों को खड़े होकर कार्य करने की अनुमति देना
(ii) Break the task into small parts / कार्य को छोटे टुकड़ों में बाँटना
(iii) Strictly enforce time limit to finish class work / कक्षाकार्य को पूरा करने के लिए सख्त समयावधी तय करना
(iv) Give one task at a time / एक समय पर एक कार्य देना
(i), (ii), (iv)
(i), (ii), (iii)
(i), (ii), (iii), (iv)
(ii), (iii), (iv)
ध्यान न्यूनता अतिक्रियाशीलता विकार ( Attention Deficit Hyperactivity Disorder ADHD), एक न्यूरोलॉजिकल डिसऑर्डर है जो किसी बालक की ध्यान देने की क्षमता को प्रभावित करता है। एडीएचडी वाले बच्चो को आमतौर पर स्कूल में परेशानी होती है और वे अपनी
भावनाओं को ठीक से प्रदर्शित नहीं कर पाते। वह विद्यार्थी जिन्हें 'ध्यान न्यूनता अतिक्रियाशीलता विकार' है के अनुकूल पद्धति निम्न है –
* विद्यार्थियों को खड़े होकर कार्य करने की अनुमति देना ।
* कार्य को छोटे टुकड़ों में बाँटना
* एक समय पर एक कार्य देना ।
Question 8:
________ involves a transfer of given information from one person to another or from one form to another.
Opinion gap activity
Reasoning gap activity
Preference gap activity
Information gap activity
'Information gap activity' involves a transfer of given information from one person to another or from one from another.
Information gap activities are communicative activities for two or more learness. It is also known as 'information exchange'.
शुद्ध उच्चारणस्य विकासः अपेक्षाकृतः अनायासः भवति यदि अयं आधारभूते स्तरे शिक्षितः ।
(A) तथा (R) द्वे सत्ये स्तः (R) च (A) इत्यस्य कथनस्य उचितव्याख्या अस्ति।
Question 10:
Which of the following is/are examples of Newton's second law?
निम्नलिखित में से कौन-सा/से न्यूटन के द्वितीय नियम का/के उदाहरण है/है?
1. किसी मोटर गाड़ी में यात्रा करते समय ब्रेक लगाने पर शरीर का आगे की ओर चले जाना। The body moves forward when the brake is applied while travelling in a motor vehicle.
2. किसी तीव्र गति की कैरम की गोटी (या स्ट्राइकर) से टकराकर ढेरी के सबसे नीचे वाली गोटी का ही ढेरी से बाहर निकलना। Only the lowest piece of the pile comes out of the pile after colliding with a high-speed carrom piece (or striker).
3. क्रिकेट के खेल में कैच लपकने के लिये क्षेत्ररक्षक का गेंद के साथ अपने हाथों को धीरे-धीरे पीछे की ओर खींचना। The fielder slowly pulling his hands back along with the ball to take a catch in the game of cricket.
Select the correct answer using the code given below-
नीचे दिये गए कूट का प्रयोग करके सही उत्तर चुनिये-
केवल 1 और 2 1 and 2 only
केवल 3 3 only
केवल 2 और 3 2 and 3 only
1, 2 और 3 1, 2 and 3
व्याख्या: कथन (1) और (2) में न्यूटन के प्रथम नियम का पालन होता है जिसे जड़त्व का नियम भी कहते हैं। अतः कथन (1) और (2) गलत हैं।
• कथन (3) में न्यूटन के द्वितीय नियम का पालन होता है। क्रिकेट के खेल में क्षेत्ररक्षक तेज गति से आ रही गेंद को लपकते समय हाथ को पीछे की ओर खींचता है जिससे गेंद के वेग को शून्य करने में अधिक समय लगता है। इस प्रकार गेंद में संवेग परिवर्तन की दर कम हो जाती है जिससे तेज गति से आ रही गेंद का प्रभाव हाथ पर कम पड़ता है।