वृत्ताकार पाठ्यचर्या, जिस पर सभी भारतीय भाषाओं की पाठ्यपुस्तकें आधारित हैं, का क्या लाभ है? प्रश्न के उत्तर हेतु सर्वाधिक उपयुक्त विकल्प का चयन करें। विचार एवं अवधारणाएँ हैं-
वृत्ताकार पाठ्यचर्या, जिस पर सभी भारतीय भाषाओं की पाठ्यपुस्तकें आधारित हैं, का क्या लाभ है? प्रश्न के उत्तर हेतु सर्वाधिक उपयुक्त विकल्प का चयन करें। विचार एवं अवधारणाएँ हैं-
उचित आकलन के लिए परीक्षा पैटर्न के अनुसार क्रम
स्तरवार और सतत लेकिन आवश्यकतानुसार पुनरावलोकन के लिए प्रावधान
क्रियान्वयन की सुगमता की दृष्टि से विद्यालय सत्र के अनुसार क्रम
Ans. (c) :
वृत्ताकार पाठ्यचर्या, जिस पर सभी भारतीय भाषाओं की पाठ्य पुस्तकें आधारित हैं, का क्या लाभ है। प्रश्न के उत्तर हेतु स्तरवार और सतत लेकिन आवश्यकतानुसार पुनरावलोकन के लिए प्रावधान सर्वाधिक उपयुक्त विचार एवं अवधारणाएं हैं।
Question 2:
8
16
9
18
Question 3:
16.57%
24.57%
20.57%
28.57%
Question 4:
Which of the following statements is false?
निम्न में से कौन-सा कथन असत्य है ?
All natural numbers are whole numbers /सभी प्राकृत संख्याएँ पूर्ण संख्याएँ हैं
Zero is the smallest whole number / शून्य न्यूनतम पूर्ण संख्या है।
The predecessor of 208090 is 208089/208090 का पूर्ववर्ती 208089 है
The successor of a two digit number is always a two digit number/ एक दो अंकों की संख्या का परवर्ती सदैव एक दो अंकों की संख्या होती है ।
पूर्ण संख्यायें शून्य को प्राकृत संख्या में शामिल करने पर जो संख्या का समूह हमें प्राप्त होता है उसे पूर्ण संख्या कहते हैं।
Ex
0, 1, 2, 3, 4,
विकल्प (a) शून्य न्यूनतम पूर्ण संख्या है (सत्य हैं)
विकल्प (b) किसी प्राकृतिक संख्या में 1 घटाने पर पूर्ववर्ती संख्या प्राप्त होती हैं।
208090 का पूर्ववर्ती 208089 है (सत्य हैं) ।
विकल्प (c) सभी प्राकृत संख्या पूर्ण संख्याएँ हैं । (सत्य है ।) विकल्प (d) परवर्ती संख्या एक ऐसी संख्या होती हैं जो अपने मूल संख्या से 1 अधिक होती है।
We know that the plough was used by the Harappans because archaeologists have found evidence of:
हमें ज्ञात है कि हड़प्पाकालीन लोगों ने हल का प्रयोग किया था क्योंकि पुरातत्वविदों को साक्ष्य ( प्रमाण ) मिले हैं............. के ।
a toy plough / खिलौना हल
an actual plough / वास्तविक हल
a plough on a cave painting/ गुफा में बनाए गए चित्र में हल
a plough engraved on a seal/ मोहर (मुहर) पर उत्कीर्ण किया हुआ हल
हमें ज्ञात है कि हड़प्पाकालीन लोगों ने हल का प्रयोग किया था क्योंकि पुरातत्त्वविदों को 'खिलौना हल' के साक्ष्य मिले है। हड़प्पा रावी नदी तट पर स्थित है जो पाकिस्तान के पंजाब राज्य में स्थित है हड़प्पा सभ्यता की खोज दयाराम साहनी ने 1921 ई0 में किया था।
Question 7:
Read the following statements about 'Law' in science and choose in incorrect option.
विज्ञान में 'नियम' के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों को पढ़िए और गलत विकल्प का चयन कीजिए।
A 'Law' is science in factual, predictive and unchanging/विज्ञान में 'नियम' तथ्यपूर्ण, पूर्वानुमानित और अपरिवर्तनशील है।
A 'Law' in science can be changed or replaced after extensive research विज्ञान में 'नियम' को व्यापक शोध के बाद/पश्चात बदला या प्रतिस्थापित किया जा सकता है।
A 'Law' is science is a universally observable fact/ विज्ञान में 'नियम' सार्वभौमिक रूप से अवलोकित तथ्य है।
A 'Law' is science has no explanation or exceptions when it is framed. विज्ञान में 'नियम' के गठन के समय उसकी कोई व्याख्या या अपवाद नहीं होता।
विज्ञान में 'नियम' के सन्दर्भ में कथन 'नियम को व्यापक शोध के बाद/पश्चात बदला या प्रतिस्थापित किया जा सकता है' गलत है।
विज्ञान में 'नियम' के संदर्भ में निम्नलिखित कथन सही है-
1. विज्ञान में 'नियम' तथ्यपूर्ण पूर्वानुमानित और अपरिवर्तनशील है।
2. विज्ञान में 'नियम' सार्वभौमिक रूप से अवलोकित तथ्य है।
3. विज्ञान में 'नियम' के गठन के समय उसकी कोई व्याख्या या अपवाद नहीं होता।
Question 8:
Assertion (A): It is important for middle school teachers to enable the students to look at the portrayal of gender stereotypes in the media
कथन (A): माध्यमिक स्कूल के शिक्षकों के लिए यह महत्वपूर्ण है कि वे मीडिया में जेंडर रूढ़िवादिता के चित्रण को आलोचनात्मक रूप से देखने के लिए छात्रों को सक्षम करें।
Reason (R): Media is an important socialising agency.
तर्क (R): मीडिया सामाजीकरण की एक महत्वपूर्ण संस्था है।
Choose the correct option. / सही विकल्प चुनें।
Both (A) and (R) are false / (A) और (R) दोनों गलत है।
Both (A) and (R) are true and (R) is the correct explanation of (A) / (A) और (R) दोनों सही है और (R) सही व्याख्या करता है (A) की
Both (A) and (R) are true but (R) is not the correct explanation of (A) / (A) और (R) दोनों सही है लेकिन (R) सही व्याख्या नहीं है (A) की
(A) is true but (R) is false / (A) सही है लेकिन (R) गलत है ।
उपयुक्त कथन (A) तथा तर्क (R) दोनों सही है और (R) सही व्याख्या करता है (A) की । अर्थात् माध्यमिक स्कूल के शिक्षकों के लिए यह महत्वपूर्ण है कि वे मीडिया में जेंडर रूढ़िवादिता के चित्रण को आलोचनात्मक रूप से देखने के लिए छात्रों को सक्षम करें क्योंकि मीडिया सामाजीकरण की एक महत्वपूर्ण संस्था है। मास मीडिया जो संचार के माध्यम के रूप में कार्य करता है, सामाजीकरण की एजेंसियों में से एक है। जन संचार के माध्यम से, तो जीवन के नए तरीकों और प्रथाओं को सीख सकते हैं और अपना सकते हैं जो अंत में सार्वजनिक क्षेत्र में एक परम्परा बन जाती है। मीडिया सामाजिक मानकों के माध्यम से बच्चे को समाज के साथ बातचीत करने में मदद करता है।
Question 9:
Martha says that the recipe for 1 kg cake 4 requires 4 teaspoons of butter, so she needs to put 2 teaspoons of utter for a 1/2 kg cake..
Martha is displaying:
मार्था बताती है कि एक किलो का केक बनाने के लिए चार चम्मच मक्खन चाहिए, इसलिए आधा किलो का केक बनाने के लिए 2 चम्मच मक्खन डालिए। मार्था किस प्रकार की समझ प्रदर्शित कर रही है ?
Proportional Thinking/ समानुपातिक चिन्तन
Estimation / अनुमान लगाना
Conservation of volume / अनुमान का संरक्षण
Conservation of area / क्षेत्र का संरक्षण
Question 10:
major aim of teaching -learning poetry is _________.
Learning the art of writing poetry
enjoyment and appreciation
Learning vocabulary and grammar
Language learning
The major aim of teaching poetry is enjoyment and appreciation. Poetry has tremendous appeal for children and it is the best way of exciting their love of the language. It lays the foundation for the appreciation of the beauty of the language. It enables students to enjoy recitation in individual and chorus.