CTET Level -2 (09 June 2024)

Question 1:

If each even digit in the number 4723361 is divided by 2, and 2 is added to each odd digit, then what will be the sum of the largest and the smallest digits of the new number thus formed?

यदि संख्या 4723361 में प्रत्येक सम अंक को 2 से विभाजित किया जाए, और प्रत्येक विषम में 2 जोड़ा जाए, तो इस प्रकार बनी नई संख्या के सबसे बड़े और सबसे छोटे अंकों का योग कितना होगा?

  • 12

  • 9

  • 10

  • 11

Question 2: Ctet Level -2 (09 June 2024) 2

  • 60°

  • 40°

  • 50°

  • 30°

Question 3:

Two pencils, three books and four erasers cost ₹ 15. Three pencils, two books and one eraser cost ₹ 10. How much did I pay when I bought 3 pencils, 3 books and 3 erasers?

दो पेंसिल तीन किताबें और चार रबड़ की कीमत ₹15 है। तीन पेंसिल दो किताबें और एक रबड़ की कीमत ₹10 है। मैंने 3 पेंसिल, 3 किताबें और 3 रबड़ खरीदी तब मैंने कितना भुगतान किया?

  • ₹15

  • ₹20

  • ₹10

  • ₹25

Question 4: Ctet Level -2 (09 June 2024) 5

  • 18

  • 9

  • 16

  • 8

Question 5:

A cylinder of volume (1728) cubic cm and radius 12 cm is melted to form a cube. Find the side of the cube.

एक बेलन का आयतन (1728) घन सेमी और त्रिज्या 12 सेमी को पिघलाकर एक घन बनाया जाता है। घन की भुजा ज्ञात कीजिए ।

  • 12 सेमी

  • 9.6 सेमी

  • 10 सेमी

  • 10.8 सेमी

Question 6:

4 horses are tied with ropes at the four corners of a square ground of side 40 feet in such a way that they can only touch each other. Find the percentage of area not touched by the horses. (Consider 22/7 = 3.14)

4 घोड़ों को 40 फीट की भुजा वाले वर्गाकार मैदान के चारों कोनों में रस्सी से इस प्रकार बाँधा गया है कि वे एक दूसरे को केवल छू सकें । घोड़ों द्वारा स्पर्श न किए गए क्षेत्रफल का प्रतिशत ज्ञात करें। (22/7 = 3.14 पर विचार करें )

  • 21.50%

  • 10.75%

  • 22.50%

  • 11.25%

Question 7:

If all the vertices of a polygon are joined to a point which is not the plane of the polygon, the resulting shape obtained will be that of a:

यदि किसी बहुभुज के सभी शीर्षों को एक ऐसे बिन्दु से मिलाया जाता है, जो उस बहुभुज के समतल (तल) में नहीं है, तो परिणामी प्राप्त आकार होगा एकः

  • Pyramid / पिरामिड

  • Cylinder / बेलन

  • Prism / प्रिज्म

  • Cone/शंकु

Question 8: Ctet Level -2 (09 June 2024) 10

  • 20.57%

  • 24.57%

  • 16.57%

  • 28.57%

Question 9:

Which of the following statements is false?

निम्न में से कौन-सा कथन असत्य है ?

  • Zero is the smallest whole number / शून्य न्यूनतम पूर्ण संख्या है।

  • The successor of a two digit number is always a two digit number/ एक दो अंकों की संख्या का परवर्ती सदैव एक दो अंकों की संख्या होती है ।

  • All natural numbers are whole numbers /सभी प्राकृत संख्याएँ पूर्ण संख्याएँ हैं

  • The predecessor of 208090 is 208089/208090 का पूर्ववर्ती 208089 है

Question 10:

For the given data of heights of 10 girls, measured in cm, given by:

135, 150, 139, 128, 151, 132, 146, 149, 143, 141.

The number of girls having height more than the mean height is :

10 लड़कियों की लंबाइयों के आंकड़े, जो cm में मापी गई हैं, निम्न हैं:

135, 150, 139, 128, 151, 132, 146, 149, 143, 141 माध्य लंबाई से अधिक लंबाई वाली लड़कियों की संख्या है:

  • 8

  • 6

  • 5

  • 4

Scroll to Top
Today’s History – History of 03 August IBPS Clerk Vacancies – Notification Out IBPS Clerk Mains 2025 Notification – New Exam Pattern UP BEO Vacancy SSB Free Boot Camp – Rojgar With Ankit