CTET Level -2 (09 June 2024)

Question 1:

Studying Social Sciences at the elementary level is vital for the following reasons: 

(A) To understand the society one lives in.

(B) to appreciate values enshrined in the Indian Constitution. 

(C) To become a responsible citizen of a democracy. 

(D) To learn to respect differences of opinion.

प्रारंभिक स्तर पर सामाजिक विज्ञान का अध्ययन निम्नलिखित कारणों से अत्यावश्यक है : 

(A) जिस समाज में रहते हैं उसे समझने के लिए। 

(B) भारतीय संविधान में प्रतिष्ठापित मूल्यों की प्रशंसा के लिए। 

(C) लोकतंत्र में जिम्मेदार नागरिक होने के लिए।

(D) मतभेदों का सम्मान करने के लिए।

Option/विकल्प : 

  • (A), (B) and (D) / (A), (B) और (D)

  • (A), (B) and (C)/(A), (B) और (C)

  • (A) and (B) / (A) और (B) 

  • (A), (B), (C) and (D) / (A), (B), (C) और (D) 

Question 2:

When the Prime meridian of Greenwich has the sun at the highest point in the sky, all the places along this meridian will have ________.

ग्रीनिविच पर स्थित प्रमुख याम्योत्तर पर सूर्य जिस समय आकाश के सबसे ऊँचे बिंदु पर होगा, उस समय याम्योत्तर पर स्थित सभी स्थानों पर _______ होगी। 

  • Mid-day / दोपहर 

  • Midnight / अर्ध-रात्रि 

  • Sunset / सूर्यास्त 

  • Sunrise / सूर्योदय 

Question 3:

What should be the sources for students to find out the difference between the life style of people in Brazil and India? 

(A) Pictures from the two countries collected from magazines/internet 

(B) Census data of Brazil and India 

(C) Trade treaty between Brazil and India

(D) Movies of Brazil and India 

ब्राजील एवं भारत के लोगों की जीवन-शैली के बीच के अंतर का पता करने के लिए विद्यार्थियों के पास क्या स्त्रोत होने चाहिए ? 

(A) पत्रिकाओं / इंटरनेट से एकत्रित किये दोनों देशों के चित्र 

(B) ब्राज़ील एवं भारत की जनगणना का डाटा

(C) ब्राज़ील एवं भारत के बीच व्यापार संधि

(D) ब्राज़ील एवं भारत की फिल्में 

Option / विकल्प : 

  • (A), (B) and (C)/(A), (B) और (C)

  • (A) and (D/(A) और (D 

  • (A) and (B)/(A) और (B)

  • (A), (B) and (D)/(A), (B) और (D) 

Question 4:

We know that the plough was used by the Harappans because archaeologists have found evidence of:

हमें ज्ञात है कि हड़प्पाकालीन लोगों ने हल का प्रयोग किया था क्योंकि पुरातत्वविदों को साक्ष्य ( प्रमाण ) मिले हैं............. के । 

  • an actual plough / वास्तविक हल 

  • a plough engraved on a seal/ मोहर (मुहर) पर उत्कीर्ण किया हुआ हल 

  • a plough on a cave painting/ गुफा में बनाए गए चित्र में हल 

  • a toy plough / खिलौना हल 

Question 5:

In which year was Planning Commission of India set up? 

भारतीय योजना आयोग की स्थापना किस वर्ष हुई थी? 

  • 1950 

  • 1935 

  • 1956 

  • 1947 

Question 6:

In order to bring forth the previous knowledge of students regarding a particular topic, which of the following strategy is most appropriate?

विषय विशेष से संबंधित विद्यार्थियों के पूर्वज्ञान को सामने लाने के लिए, निम्नलिखित में से कौन सी रणनीति अति उपयुक्त है? 

  • Brainstorming/विचार-मंथन 

  • Essay / निबन्ध 

  • Question and answer session / प्रश्नोत्तर सत्र

  • Story telling / कथा वाचन

Question 7:

Read the statements given below-

Statement (A): The coal burning in the brazier is bright like red colour and gives heat without flame.

Reason (R): Flame is produced only when gaseous substances are burnt.

नीचे दिये गए कथनों को पढ़िये-

कथन (A): अँगीठी में जलने वाला कोयला लाल रंग के सामान उज्ज्वल होता है और बिना ज्वाला के ऊष्मा देता है।

कारण (R): केवल गैसीय पदार्थों के जलने पर ही ज्वाला उत्पन्न होती है।

Select the correct answer using the code given below-नीचे दिये गए कूट का प्रयोग करके सही उत्तर का चयन कीजिये-

  • (A) सही है, परंतु (R) गलत है। (A) is correct, but (R) is wrong.

  • (A) गलत है, परंतु (R) सही है। (A) is wrong, but (R) is correct.

  • (A) और (R) दोनों सही हैं और (R), (A) का सही स्पष्टीकरण है। Both (A) and (R) are correct and (R) is the correct explanation of (A).

  • (A) और (R) दोनों सही हैं परंतु (R), (A) का सही स्पष्टीकरण नहीं है। Both (A) and (R) are correct but (R) is not the correct explanation of (A).

Question 8:

The angle of incidence is equal to the angle of reflection and the incident ray, the normal at the point of incidence to the mirror and the reflected ray all lie in the same plane.

आपतन कोण, परावर्तन कोण के बराबर होता है एवं आपतित किरण, दर्पण के आपतन बिंदु पर अभिलंब तथा परावर्तित किरण, सभी एक ही तल में होते हैं।

The above description is related to which law/phenomenon of light?

उपर्युक्त विवरण प्रकाश के किस नियम/घटना से संबंधित है?

  • प्रकाश के परावर्तन से Reflection of light

  • प्रकाश के अपवर्तन से Refraction of light

  • प्रकाश के विवर्तन से Diffraction of light

  • प्रकाश के पूर्ण आंतरिक परावर्तन से Total internal reflection of light

Question 9:

The hydrogen bomb is based on which of the following principles?

हाइड्रोजन बम निम्नलिखित में से किस सिद्धांत पर आधारित है?

  • अनियंत्रित विखंडन अभिक्रिया Uncontrolled fission reaction

  • अनियंत्रित संलयन अभिक्रिया Uncontrolled fusion reaction

  • नियंत्रित संलयन अभिक्रिया Controlled fusion reaction

  • नियंत्रित विखंडन अभिक्रिया Controlled fission reaction

Question 10:

Electric motor is a device which converts-

विद्युत मोटर एक ऐसी युक्ति है जो परिवर्तित करती है-

  • यांत्रिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में। Mechanical energy into electrical energy.

  • सौर ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में। Solar energy into electrical energy.

  • रासायनिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में। Chemical energy into electrical energy

  • विद्युत ऊर्जा को यांत्रिक ऊर्जा में। Electrical energy into mechanical energy.

Scroll to Top
BNS 38 : New Indian Law You Should Know Maharana Pratap : The Story of Bravery Corps of Indian Army – Explained Simply Short Trick to Multiply 3 digit Numbers Revolutionary Step Towards Railway Exams : New Foundation Batch