CTET Level -2 (09 June 2024)

Question 1:

How is learning looked at in a socio- constructivist perspective?

सामाजिक- रचनात्मक परिप्रेक्ष्य में सीखने को किस प्रकार देखा जाता है?

  • Relatively permanent change in behavior. / व्यवहार में अपेक्षाकृत स्थायी परिवर्तन

  • As active and social in character. / सक्रिय और सामाजिक प्रक्रिया के रूप में

  • The process of passive acquistion of knowledge. / ज्ञान के निष्क्रिय अर्जन की प्रक्रिया

  • Conditioning between the stimulus and response. / उत्तेजना और प्रतिक्रिया के बीच अनुबंध

Question 2:

Assertion (A): While teaching group of learners a teacher should not have any discussion regarding the social and cultural context of students.

कथन (A) : शिक्षार्थियों के विविध प्रकार के समूह को पढ़ाते समय शिक्षक को उनके सामाजिक और सांस्कृतिक संदर्भ के बारे में किसी भी तरह की चर्चा नहीं करना चाहिए।

Reason (R): Social and cultural contexts do not play any role in learning.

तर्क (R) : सामाजिक और सांस्कृतिक संदर्भ अधिगम में किसी भी प्रकार की भूमिका नहीं निभाते है।

Choose the correct option. / सही विकल्प चुनें।

  • Both (A) and (R) are false / (A) और (R) दोनों गलत है।

  •  Both (A) and (R) are true and (R) is not the correct explanation of (A) / (A) और (R) दोनों सही है और (R) सही व्याख्या नहीं करता है (A) की ।

  • (A) is true but (R) is false / (A) सही है लेकिन (R) गलत है।

  •  Both (A) and (R) are true and (R) is the corréct explanation of (A) / (A) और (R) दोनों सही है और (R) सही व्याख्या करता है (A) की ।

Question 3:

Students learn effectively when the teacher:

विद्यार्थी प्रभावी तरीके से तब सीखते हैं जब शिक्षकः

  • does not give any autonomy students. / उन्हें किसी तरह की स्वायत्तता प्रदान नहीं करते हैं।

  • has very low expectations from them. / उनसे बहुत कम स्तर की अपेक्षाएँ रखते हैं।

  • Students learn effectively when the teacher:

    विद्यार्थी प्रभावी तरीके से तब सीखते हैं जब शिक्षकः

  • focuses on the processes of inquiry through discovery learning. / खोज - अधिगम द्वारा अन्वेषण की प्रक्रियाओं पर ध्यान देते हैं।

Question 4:

Which of the following strategies are helpful in facilitating meaningful learning?

(i) Explaining to a peer

(ii) Making concept maps

(iii) Using imageries and creating flowcharts

(iv) Thinking of examples and non-examples

(v) Self - questioning

निम्न में से कौन-सी रणनीति अर्थपूर्ण अधिगम को सुसाधित करेगा ?

(i) समकक्षी को समझाना

(ii) संकल्पनात्मक मानचित्र बनाना

(iii) मानसिक चित्र व प्रवाह संचित्र बनाना

(iv) उदाहरण व गैर- उदाहरण सोचना

(v) खुद से सवाल करना

  • (i) (ii) (iii) (iv) (v)

  • (i) (ii) (iii) (iv)

  •  (ii) (iii) (iv)

  •  (ii) (iii) (iv)

Question 5:

In middle school classroom teachers should focus on encouraging students to set:

मध्य विद्यालय कक्षा में छात्रों को सेट करने के लिए प्रोत्साहित करने पर ध्यान देना चाहिए :-

  • failure-avoiding goals / असफलता से बचने वाले लक्ष्य

  • mastery-oriented goals / निपुणता उन्मुख लक्ष्य

  • failure-accepting goals / असफलता स्वीकार से करने वाले लक्ष्य

  • performance-oriented goals / प्रदर्शन उन्मुख लक्ष्य

Question 6:

When students are not able to 'perform' as per the expectations of the school, the schools should first focus on reflecting upon:

जब छात्र स्कूल की अपेक्षाओं के अनुसार प्रदर्शन करने में सक्षम नहीं होते हैं, तो स्कूलों को सबसे पहले निम्नलिखित पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए ?

  • The economic background of the parents / माता-पिता की आर्थिक पृष्ठभूमि पर

  • The school and the classroom environment and ethos / स्कूल और कक्षा का वातावरण और लोकाचार

  • The social background of the parents / माता-पिता की सामाजिक पृष्ठभूमि पर

  • The 'deficiencies' in these children / इन बच्चों में कमी पर

Question 7:

Which of the following strategies would hinder students from becoming effective problem- solvers and critical thinkers?

निम्नलिखित में से कौन-सी रणनीति छात्रों को प्रभावी समस्या समाधानकर्ता और महत्वपूर्ण विचारक बनने से रोकेगी ?

  •  Encouraging the students to think of analogies/छात्रों को उपमाओं के बारे में सोचने के लिए प्रोत्साहित करना ।

  • Encouraging the students to see only one way of seeing the problem and focus on a prescribed given solution / छात्रों को समस्या को देखने का केवल एक ही तरीका देखने के लिए प्रोत्साहित करना और निर्धारित समाधान पर ध्यान केंद्रित करना ।

  • Asking the students to think rather than doing the thinking for them/छात्रों को खुद से सोचने के लिए प्रेरित करना बजाय उनके लिए सोचने के।

  • Asking students if they are sure they understand the problem accurately/छात्रों से पूछना कि क्या वे सुनिश्चित हैं कि वे समस्या को ठीक से समझते हैं ।

Question 8:

Assertion (A) : A child's emotional state effects her performance in school.

Reason (R) : Cognition and emotions are inter-related.

कथन (A) : एक बच्ची की संवेगात्मक मनोस्थिति स्कूल में उसके प्रदर्शन को प्रभावित करती है।

तर्क (R) : संज्ञान व संवेग परस्पर संबंधित है।

Choose the correct option : / सही विकल्प चुने :

  • Both (A) and (R) are true and (R) is the correct explanation of (A). / (A) और (R) दोनों सही हैं और (R) सही व्याख्या करता है (A) की ।

  • Both (A) and (R) are false. / (A) और (R) दोनों गलत हैं।

  • (A) is true but (R) is false./(A) सही है लेकिन (R) गलत है।

  • Both (A) and (R) are true but (R) is not the correct explanation of (A) / (A) और (R) दोनों सही हैं लेकिन (R) सही व्याख्या नहीं है (A) की ।

Question 9:

___________motivate the learners to believe in themselves and work harder.

__________ विद्यार्थियों को खुद पर विश्वास रखने और मेहनत करने के लिए अभिप्रेरित करते है।

  • Shame and hopelessness / शर्मिंदगी और निराशा

  • Fear and anxiety / भय और उत्कंठा

  • View of ability as fixed and incontrollable / मान्यता कि क्षमता अटल और अनियन्त्रणीय है

  • View of ability as incremental and controllable / यह मान्यता की क्षमता वार्धिक और नियन्त्रणीय है

Question 10:

For learning to be effective the content:

सीखने को प्रभावशाली बनाने के लिए विषयवस्तु कोः

  • Should be delivered via lecture method / व्याख्यान विधि से प्रस्तुत किया जाना चाहिए ।

  • Should be very challenging and much above the learning level of students / बेहद चुनौतीपूर्ण होना चाहिए जिससे वह विद्यार्थियों की सीखने के स्तर से बहुत ज्यादा हो।

  • Should be connected to the real life experiences of the students. / विद्यार्थियों के निजी जीवन के अनुभवों से जोड़ा जाना चाहिए।

  • Should be presented in disconnected chunks. / विभाजित टुकड़ों में प्रस्तुत किया जाना चाहिए।

Scroll to Top
Agar Bacha Home Work Nahi Karte Hain Toh Kya Karen ? Aaiye Jante Hai Nilgiri Parvat Ke Baare Mein. Aaiye Milte Hai Hamare “NDA 2/2025 Lakshya Batch” Ki Team Se. Saturday Aur Sunday Apke Liye Kya Hai Khas ? Sabhi calendar Ka Ramban Ilaj Sirf Ek Class Mein.