Read the following (A) and (B) in the context of laws, and identify which law protects the interests of the marginalised?
कानूनों के संदर्भ में निम्नलिखित (A) तथा (B) को पढ़िए तथा पहचानिये कि कौन-सा कानून हाशियेकृत लोगों के हित में हैं?
(A) Law specifying that adequate safety measures be ensured in the work place / कार्यस्थल पर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था को निश्चित करने वाले कानून ।
(B) Law requiring that the quality of goods meant certain prescribed standards. / चीजों की गुणवत्ता मानकों के अनुरूप कार्य करने वाले कानून ।
Choose the correct option :/ सही विकल्प का चुनाव कीजिए :
Both (A) and (B)/ दोनों (A) तथा (B)
Only (B)/ केवल (B)
Only (A)/ केवल (A)
Neither (A) nor (B)/ न तो (A) और न ही (B)
कार्यस्थल पर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था को निश्चित करने वाले कानून हाशियेकृत लोगों के हित में है। कानून बनाने और लागू करने वाली संस्था के नाते यह सुनिश्चित करना सरकार की जिम्मेदारी है कि सुरक्षा कानूनों को सही ढंग से लागू किया जाए। सरकार को भी इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि अनु0 21 में दिए गए जीवन के अधिकार का उल्लंघन न हो ।
Question 2:
By which one of the following Act did the British provide 'Provincial Autonomy' to Indians ?
निम्नलिखित में से कौन से कानून द्वारा ब्रिटिशों ने भारतीयों की 'प्रांतीय स्वायत्तता' दी?
The Rowlatt Act, 1919 / रॉलट कानून, 1919
The Government of India Act, 1935 / गवर्मेंट ऑफ इंडिया एक्ट, 1935
The Government of India Act, 1947 / गवर्मेंट ऑफ इंडिया एक्ट, 1947
गवर्मेंट ऑफ इंडिया एक्ट 1935 द्वारा ब्रिटिशों ने भारतीयों की प्रांतीय स्वायत्तता दी। यह अधिनियम ब्रिटिश संसद द्वारा पारित किया गया था।
Question 3:
If a rock contains copper, then the rock will be of which colour?
अगर किसी शैल में तॉबा मौजूद हैं, तो उस शैल का रंग क्या होगा ?
Blue / नीला
Green / हरा
Red / लाल
Brown / भूरा
शैल में तांबा मौजूद होने से उस शैल का रंग नीला होता है। पृथ्वी की ऊपरी परत या भूपटल में मिलने वाले पदार्थ चाहे वे ग्रेनाइट तथा बलुआ पत्थर की भांति कठोर प्रकृति हो या चाक या रेत की भांति एवं लाइमस्टोन की भांति प्रवेश्य हो स्लेट की मांति अप्रवेश्य हो चट्टान अथवा शैल कहे जाते हैं। खनिज आधुनिक सभ्यता की आधारशिला है । धात्विक खनिजों में मूल्यवान सोना, प्लेटिनम, चांदी तांबा से लेकर एल्यूमीनियम और लोहा मिलता है ये धात्विक खनिज विभिन्न प्रकार की शैलों में पाए जाते हैं।
Question 4:
The longitude of 82 ½° E is trated as the standard meridian for India. It passes through which of the following region?
भारत में 82 ½° पू. को मानक याम्योत्तर माना गया है। यह रेखा निम्नलिखित में से किस क्षेत्र से होकर गुजरती है।
Western Ghats / पश्चिमी घाट
Sunderbans Delta / सुन्दरवन डेल्टा
Great Indian Desert / भारतीय महामरुस्थल
Eastern Ghats / पूर्वी घाट
भारत में 82 ½° पू० को मानक याम्योत्तर रेखा माना गया है। यह रेखा पूर्वी घाट से होकर गुजरती है। भारतीय मानक समय रेखा भारत के पाँच राज्यों - उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, उड़ीसा एवं आन्ध्र प्रदेश से होकर गुजरती है ।
Question 5:
Hakim Seikh and Paschim Banga Khet Mazdoor Samiti had filed a petition in the court to ensure which of the following?
हाकिम शेख एवं पश्चिम बंग खेत मजदूर समिति ने निम्नलिखित में से क्या मुहैया करवाने के लिए न्यायालय में याचिका दायर की थी ?
Medical Aid and health care/चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएँ
Land rights / भूमि अधिकार
Right to shelter / आश्रय का अधिकार
Minimum wage / न्यूनतम आय
हाकिम शेख एवं पश्चिम बंग खेल मजदूर समिति चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएँ मुहैया करवाने के लिए न्यायालय याचिका दायर की थी।
Question 6:
Who can be a part of team teaching?
कौन अध्यापन समूह का भाग हो सकता है ?
A teacher of same subject from another institution. / एक अन्य संस्थान से समान विषय का शिक्षक ।
A teacher from another subject but from the same institution. / एक ही संस्थान का परन्तु अन्य विषय का शिक्षक ।
Any teacher, from any discipline having expertise related to the theme being taught. / कोई भी शिक्षक, किसी भी विषय से है जिसे पढ़ाई जाने वाली थीम पर महारत हासिल है।
A teacher appointed specifically for the purpose. / विशिष्ट उद्देश्य के लिए नियुक्त एक शिक्षक ।
कोई भी शिक्षक, किसी भी विषय से है जिसे पढ़ाई जाने वाली थीम पर महारत हासिल है । यह अध्यापन समूह का एक प्रमुख भाग हो सकता है । अध्यापन के अन्तर्गत शिक्षक संबंधित विषय को अच्छी तरह जानता हों, अन्यथा पढ़ाने में असुविधा होगी । जब शिक्षक संबंधित विषय की जानकारी नहीं रखता है । तो कक्षा में शिक्षण प्रक्रिया सही ढंग से संचालित नहीं हो पाती है।
Question 7:
The elected members in a Municipal Corporation are called नगर निगम में चुने गए सदस्यों को कहते हैं
Executive / अधिशासी (कार्यपालक )
Delegates / प्रतिनिधि
Senators / सीनेटर
Councillors / पार्षद
नगर निगम में चुने गए सदस्यों को पार्षद कहते है । 74वें संविधान संशोधन के अन्तर्गत पंचायती राज व्यवस्था के माध्यम से पार्षद का पद मुख्य रूप से स्थानीय शहरी शासन के अन्तर्गत आता है। इसका चुनाव जनता द्वारा किया जाता है। इसके अन्तर्गत नगर निगम, नगर पालिका तथा नगर पंचायत की व्यवस्था की गई है। पार्षद का चुनाव मुख्य रूप से उस क्षेत्र की जनता प्रत्यक्ष मतदान द्वारा करती है।
Question 8:
A secular state, according to 'Indian Constitution should _______.
भारतीय संविधान के अनुसार एक धर्मनिरपेक्ष राज्य को ______चाहिए
involve in religious activities for nation building / राष्ट्र निर्माण के लिए धार्मिक गतिविधियों में शामिल होना
not support anyone religion / किसी एक धर्म को समर्थन नहीं देना
encourage the dominant religion to bring other religions into its fold / प्रभुत्वशाली धर्म को अन्य धर्मों को अपने तहत लाने के लिए प्रोत्साहित / प्रेरित करना
not interfere in religious conflict in the country / देश में धार्मिक संघर्ष / विवाद में हस्तक्षेप नहीं करना
एक धर्मनिरपेक्ष राज्य धर्मनिरपेक्षता से संबंधित एक विचार है जिसके तहत वह राज्य धर्म के मामलों में आधिकारिक तौर पर तटस्थ रहने का दावा करता है अर्थात् वह राज्य न किसी एक विशेष धर्म का समर्थन करता है और ना ही किसी अन्य विशेष धर्म का अनादर करता हैं भारतीय संविधान में भारत को एक धर्म निरपेक्ष राज्य की संज्ञा प्रदान की गई है। भारतीय संविधान के अनुसार एक धर्मनिरपेक्ष राज्य को किसी भी एक विशेष धर्म को समर्थन नहीं देना चाहिए।
Question 9:
The basic purpose of teaching social sciences at school level is to make students ________.
स्कूली स्तर पर सामाजिक विज्ञान के शिक्षण के आधारभूत उद्देश्य को विद्यार्थियों कोः
(A) informed and rational/ जानकार और तार्किक बनाना
(B) professional / पेशेवर बनाना
(C) politically proactive / राजनीतिक रूप से अति सक्रिय बनाना
(D) socially active / सामाजिक रूप से सक्रिय बनाना
Choose the appropriate option/ उपयुक्त विकल्प का चयन कीजिए।
(A), (B) and (C)/(A), (B) और (C)
(A), (B) and (D)/(A), (B) और (D)
(B), (C) and (D)/(B), (C) और (D)
(A), (C) and (D) / (A), (C) और (D)
स्कूली स्तर पर सामाजिक विज्ञान के शिक्षण के आधारभूत उद्देश्य विद्यार्थियों को जानकार और तार्किक बनाना, पेशेवर बनाना तथा सामाजिक रूप से सक्रिय बनाना है। सामजिक अध्ययन छात्रों को अपनी जीवन क्रियाओं को जानने-परखने में भी सहयोग देता है। जब छात्र अध्ययन करेगे तब उनमें विभिन्न व्यवसायों तथा उनकी योग्यताओं का ज्ञान हो जाएगा जो छात्रों की रुचि को निर्धारित करेगा ।
Question 10:
Being prejudiced towards someone implies:
किसी के प्रति पूर्वाग्रही होने का अर्थ है :
A. to judge them negatively. उन्हें नकारात्मक रूप से देखना ।
B. To consider them superior. उन्हें उत्तम (श्रेष्ठ) मानना ।
C. to disrespect those who are different. जो लोग भिन्न हैं उनका अनादर करना ।
D. To discriminate against members of a group. समूह के सदस्यों के विरुद्ध भेदभाव करना।
Choose the correct option: सही विकल्प का चयन कीजिए
A, B, C, and D/A, B, C, और D
A, C and D/A, C और D
B, C and D/B, C और D
A, B and C / A, B और C
पूर्वाग्रह किसी व्यक्ति के बारे में एक धारणा या राय जो उस व्यक्ति की किसी विशेष समूह की सदस्यता पर आधारित होती है। किसी के प्रति पूर्वाग्रही होने का अर्थ है –