If a rock contains copper, then the rock will be of which colour?
अगर किसी शैल में तॉबा मौजूद हैं, तो उस शैल का रंग क्या होगा ?
Green / हरा
Brown / भूरा
Blue / नीला
Red / लाल
शैल में तांबा मौजूद होने से उस शैल का रंग नीला होता है। पृथ्वी की ऊपरी परत या भूपटल में मिलने वाले पदार्थ चाहे वे ग्रेनाइट तथा बलुआ पत्थर की भांति कठोर प्रकृति हो या चाक या रेत की भांति एवं लाइमस्टोन की भांति प्रवेश्य हो स्लेट की मांति अप्रवेश्य हो चट्टान अथवा शैल कहे जाते हैं। खनिज आधुनिक सभ्यता की आधारशिला है । धात्विक खनिजों में मूल्यवान सोना, प्लेटिनम, चांदी तांबा से लेकर एल्यूमीनियम और लोहा मिलता है ये धात्विक खनिज विभिन्न प्रकार की शैलों में पाए जाते हैं।
Question 2:
________ involves a transfer of given information from one person to another or from one form to another.
Information gap activity
Reasoning gap activity
Preference gap activity
Opinion gap activity
'Information gap activity' involves a transfer of given information from one person to another or from one from another.
Information gap activities are communicative activities for two or more learness. It is also known as 'information exchange'.
Thus, the correct answer is option (a)
Question 3:
Read the following statement (A) and (R) and choose the correct option.
निम्नलिखित कथनों (A) और (R) को पढ़िए तथा सही विकल्प का चयन कीजिए ।
Assertion (A) : About 2500 years ago, some Janapadas became more important than others and were known as Mahajanapadas. अभिकथन (A) : लगभग 2500 वर्ष पहले, कुछ जनपद दूसरों की तुलना में अधिक महत्वपूर्ण हो गए और इन्हें महाजनपद कहा जाने लगा।
Reason (R) : Proper fortification was done, armies were raised and a proper taxation system was put in place to maintain the armies.
कारण (R) : सही तरीके से किलेबंदी की गई, सेनाएँ खड़ी की गई और सेनाओं के रखरखाव के लिए एक सही कर प्रणाली (व्यवस्था) लागू की गई।
Options / विकल्प :
(A) is true but (R) is false. / (A) सही है परन्तु (R) गलत है।
(A) is false but (R) is true./ (A) गलत है परन्तु (R) सही है ।
Both (A) and (R) are true and (R) is the correct explanation of (A)/(A) और (R) दोनों सही हैं तथा (R), (A) की सही व्याख्या है।
Both (A) and (R) are true and (R) is Not correct explanation of (A) / (A) और (R) दोनों सही हैं तथा (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है।
प्राचीन भारत में जनपद धीरे-धीरे शक्तिशाली होकर महाजनपद का स्वरूप ग्रहण कर लिए इन्होने सही तरीके से किले बड़ी की बढ़ी सेनाओं का गठन किया आस-पास के क्षेत्रों को विजित किया और सेनाओं के रखरखाव के लिए एक सही कर प्रणाली लागू गई तथा नवीन प्रशासनिक व्यवस्था की स्थापना की गई। अतः (A) और (R) दोनों सत्य है और (R), (A) की सही व्याख्या करता हैं।
एका शिक्षिका स्वीकृतसहायकपुस्तकात् एकां लघुकथां अथवा अन्यानि आख्यानानि पठितुं छात्रान् प्रेरयति । सहायकपुस्तकात् पठनाय छात्राणाम् उत्साहवर्धनस्य सविस्तर पठनस्य विकासः प्रमुखः उद्देश्यः अस्ति । अर्थात् एक शिक्षिका स्वीकृत सहायक पुस्तकों द्वारा एक लघुकथा को अथवा अन्य आख्यानों को पढ़ने के लिए छात्रों को प्रेरित करती है। सहायक पुस्तकों द्वारा पढ़ने के लिए तथा 'छात्रों के उत्साहवर्धन का विस्तारपूर्वक पठन क्रिया द्वारा विकास करना लघु कथा का प्रमुख उद्देश्य है। छात्रों में रचनात्मक शक्ति का विकास करने हेतु कथा के वाक्यों के आधार पर शिक्षण की प्रक्रिया में लघुकथा तथा आख्यानों का विशेष महत्व है ।
Question 6:
Ikaya is an elementary school mathematics teacher. The achievement of girls in her mathematics class has been better than achievement of boys throughout the year. Ikaya should :
इकाया एक प्रारंभिक विद्यालय की गणित की अध्यापिका है। उसकी गणित की कक्षा में वर्षभर लड़कियों की उपलब्धियां लड़कों की उपलब्धियों से बेहतर रहीं। इकाया को :
reflect upon her classroom practices and the participation of students in her mathematics class./गणित की अपनी कक्षा में अपने अभ्यासों और विद्यार्थियों की भागीदारी पर चिंतन करना चाहिए ।
make the boys in her class practice more questions / अपनी कक्षा के लड़कों को अधिक प्रश्नों का अभ्यास करवाना चाहिए।
be statisfied with the achievements of the two groups in her class. / अपनी कक्षा के दोनों समूहों की उपलब्धियों से संतुष्ट होना चाहिए
not bother as it is the natural talent of girls to be good at mathematics than boys./परवाह नहीं करनी चाहिए क्योंकि गणित में लड़कों से लड़कियों का बेहतर प्रदर्शन उनका प्राकृतिक / नैसर्गिक गुण है ।
इकाया एक प्रारंभिक विद्यालय की गणित की अध्यापिका है। उसकी गणित की कक्षा में वर्षभर लड़कियों की उपलब्धियाँ लड़कों की उपलब्धियों से बेहतर रही । इकाया को गणित की अपनी कक्षा में अपने अभ्यासों और विद्यार्थियों की भागीदारी पर चिंतन करना चाहिए जिससे कि सभी को समान अवसर प्राप्त हो और उनकी उपलब्धियों में ज्यादा अन्तर को कम किया जा सके।
Question 7:
Assertion (A): While teaching group of learners a teacher should not have any discussion regarding the social and cultural context of students.
कथन (A) : शिक्षार्थियों के विविध प्रकार के समूह को पढ़ाते समय शिक्षक को उनके सामाजिक और सांस्कृतिक संदर्भ के बारे में किसी भी तरह की चर्चा नहीं करना चाहिए।
Reason (R): Social and cultural contexts do not play any role in learning.
तर्क (R) : सामाजिक और सांस्कृतिक संदर्भ अधिगम में किसी भी प्रकार की भूमिका नहीं निभाते है।
Choose the correct option. / सही विकल्प चुनें।
Both (A) and (R) are true and (R) is the corréct explanation of (A) / (A) और (R) दोनों सही है और (R) सही व्याख्या करता है (A) की ।
Both (A) and (R) are true and (R) is not the correct explanation of (A) / (A) और (R) दोनों सही है और (R) सही व्याख्या नहीं करता है (A) की ।
(A) is true but (R) is false / (A) सही है लेकिन (R) गलत है।
Both (A) and (R) are false / (A) और (R) दोनों गलत है।
शिक्षार्थियों के विविध प्रकार के समूह को पढ़ाते समय शिक्षक को उनके सामाजिक और सांस्कृतिक संदर्भ के बारे में किसी भी तरह की चर्चा नही करना चाहिए ये कथन गलत है क्योंकि यदि बच्चों से उनके सामाजिक सांस्कृतिक संदर्भ के बारे में चर्चा नहीं की जायेगी तो उनमें समाजीकरण की सीख नही प्राप्त हो पायेगा और वे पूर्ण ज्ञान प्राप्त नहीं कर पायेंगे क्योंकि सामाजिक और सांस्कृतिक संदर्भ अधिगम में अत्यन्त महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं अतः यह तर्क भी गलत है कि सामाजिक सांस्कृतिक संदर्भ की अधिगम में कोई भूमिका नहीं है ।
Question 8:
Which of the following questions assess the remembering aspect of cognitive process?
निम्नलिखित में से कौन से प्रश्न संज्ञानात्मक प्रक्रिया के 'स्मरण' पहलू का आंकलन करते हैं।
(A) What are the roles of World Trade Organisation / विश्व व्यापार संगठन की क्या भूमिकाएँ हैं ।
(B) What can be done to promotion fair false trade amongst the countries विभिन्न देशां के बीच न्यायसंगत व्यापार को प्रोत्साहित करने के लिए क्या किया जा सकता है।
(C) Green Revolution has made India self-sufficient in food . Explain / हरित क्रांति ने भारत को अनाज के मामले में आत्मनिर्भर बना दिया है। समझाइये |
(D) What is a settlement / बंदोबस्त क्या है ?
Options:/विकल्प
(A) and (D) / (A) और (D)
(B) and (C) / (B) और (C)
(A) and (C) / (A) और (C)
A, (B) and (C) / (A), (B) और (C)
विश्व व्यापार संगठन की भूमिका पर प्रश्न और बंदोबस्त पर प्रश्न करना संज्ञानात्मक प्रक्रिया के स्मरण पहलू का आकलन करने से संबंधित है।
Question 9:
24.57%
20.57%
28.57%
16.57%
Question 10:
If lengths of two sides of a triagle are 5 cm and 9 cm, then the length of the third side of the triangle:
यदि किसी त्रिभुज की दो भुजाओं की लंबाइयाँ 5 cm और 9 cm हैं, तो इस त्रिभुज की तीसरी भुजा की लंबाई:
would be any length greater than 4 cm and less than 14 cm./4 cm से अधिक और 14 cm से कम भी लंबाई हो सकती है।
is exactly 3 cm/ ठीक 3 cm है ।
is exactly 15 cm / ठीक 15 cm है।
could be any length greater than 2 cm and less than 10 cm./2 cm से अधिक और 10 cm से कम भी लंबाई हो सकती है ।
त्रिभुज बनने की शर्ते
(1) त्रिभुज की किन्ही दो भुजाओं का योग सदैव तीसरी भुजा से बड़ा होता है।
(2) त्रिभुज की किन्ही दो भुजाओं का अन्तर तीसरी भुजा की माप से कम होता है।
ये दोनों गुण किसी त्रिभुज की रचना को संभव बनाने में मदद करते है । प्रश्नानुसार :-
→ तीसरी भुजा की लम्बाई दी हुई दो भुजाओं के योग से कम हो सकती है।