CTET Level -2 (09 June 2024)

Question 1:

If each even digit in the number 4723361 is divided by 2, and 2 is added to each odd digit, then what will be the sum of the largest and the smallest digits of the new number thus formed?

यदि संख्या 4723361 में प्रत्येक सम अंक को 2 से विभाजित किया जाए, और प्रत्येक विषम में 2 जोड़ा जाए, तो इस प्रकार बनी नई संख्या के सबसे बड़े और सबसे छोटे अंकों का योग कितना होगा?

  • 12

  • 9

  • 10

  • 11

Question 2: CTET Level -2 (09 June 2024) 2

  • (a)-(i), (b)-(ii), (c)-(iii), (d)-(iv)

  • (a) - (iii), (b)-(iv), (c)-(ii), (d)-(i)

  • (a) - (iv), (b)-(ii), (c)-(i), (d)-(iii) 

  • (a)-(ii), (b)-(i), (c)-(iv), (d)-(iii)

Question 3:

major aim of teaching -learning poetry is _________.  

  • Learning the art of writing poetry

  • Language learning

  • enjoyment and appreciation

  • Learning vocabulary and grammar

Question 4: CTET Level -2 (09 June 2024) 3

  • c

  • a

  • b

  • d

Question 5:

Read the following and choose correct option

निम्न कथनों को पढ़िये और सही विकल्प का चुनाव करिए-

S1- Children's ideas about a science content are often domain specific and may be conflicting

S1- विज्ञान की संकल्पनाओं के सन्दर्भ में बच्चों के विचार प्रायः प्रकरण विशिष्ट होते हैं और विरोधाभासी भी हो सकते हैं।

S2- Children's alternate conceptions in science demonstrate liner reasoning from cause to effect

S2 - विज्ञान में बच्चों की वैकल्पिक संकल्पनाएँ कार्य से कारण तक एक रेखीय विवेचन दर्शाती हैं।

  • Both S1 and S2 are incorrect S1 और S2 दोनों सही नहीं हैं।

  • Both S1 and S2 are correct S1 और S2 दोनों सही हैं।

  • Only S1 is correct/केवल S1 सही है

  • Only S2 is correct/केवल S2 सही है

Question 6:

Consider the following statements with reference to Aqua Regia-

एक्वा रेजिया (Aqua Regia) के संदर्भ में दिये गए कथनों पर विचार कीजिये-

1. यह सांद्र नाइट्रिक अम्ल तथा सांद्र हाइड्रोक्लोरिक अम्ल का 3:1 के अनुपात का ताजा मिश्रण होता है। It is a fresh mixture of concentrated nitric acid and concentrated hydrochloric acid in the ratio of 3:1.

2. यह सोना और प्लैटिनम को गलाने में सक्षम होता है। It is capable of melting gold and platinum.

3. यह एक प्रबल संक्षारक है। It is a strong corrosive.

Which of the above statements is/are not correct?

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से कथन सही नहीं है/हैं?

  • केवल 2 और 3 Only 2 and 3

  • केवल 1 Only 1

  • केवल 3 Only 3

  • केवल 1 और 3 Only 1 and 3

Question 7:

In which year was Planning Commission of India set up? 

भारतीय योजना आयोग की स्थापना किस वर्ष हुई थी? 

  • 1947 

  • 1956 

  • 1950 

  • 1935 

Question 8:

वृत्ताकार पाठ्यचर्या, जिस पर सभी भारतीय भाषाओं की पाठ्यपुस्तकें आधारित हैं, का क्या लाभ है? प्रश्न के उत्तर हेतु सर्वाधिक उपयुक्त विकल्प का चयन करें। विचार एवं अवधारणाएँ हैं- 

  • उचित आकलन के लिए परीक्षा पैटर्न के अनुसार क्रम

  • वृत्ताकार पाठ्यचर्या, जिस पर सभी भारतीय भाषाओं की पाठ्यपुस्तकें आधारित हैं, का क्या लाभ है? प्रश्न के उत्तर हेतु सर्वाधिक उपयुक्त विकल्प का चयन करें। विचार एवं अवधारणाएँ हैं- 

  • क्रियान्वयन की सुगमता की दृष्टि से विद्यालय सत्र के अनुसार क्रम 

  • स्तरवार और सतत लेकिन आवश्यकतानुसार पुनरावलोकन के लिए प्रावधान 

Question 9:

A teacher selects a few students from a class for a demonstration of the solar system. Each of the selected is given a placard, with name of a planet of the Solar System. Students are asked to hold the placards and take their places with the sun in the centre to create a model of solar system. What would be an appropriate criterion to select students for the given roles of the planets? 

सौर मण्डल के प्रदर्शन के लिए अध्यापक कक्षा से कुछ विद्यार्थियों का चुनाव करता है। चुने गए प्रत्येक विद्यार्थी को सौरमण्डल के ग्रहों के नाम वाले पट्ट दिए गए। विद्यार्थियों को पट्ट थामने के लिए कहा गया और उनको उनका स्थान ग्रहण करते हुए सौर मण्डल का प्रतिरूप बनाने के लिए कहा गया। ग्रहों की प्रदान की गई भूमिकाओं के लिए विद्यार्थियों के चुनाव की अति उपयुक्त कसौटी क्या होगी? 

  • Marks obtained in the last examination /गत् परीक्षा में प्राप्त अंक 

  • Color of skin / त्वचा का रंग

  • Height / लम्बाई 

  • Communication skill / संप्रेषण का कौशल 

Question 10:

What approach (es) should be kept in mind while teaching social and political life content. Consider the following two statements and choose the correct answer. 

(1) Take a unidirectional approach to teach about social-political issues and concerns.

(II) Avoid contentious contemporary themes that can impact commonness and homogeneity in the class.  

सामाजिक और राजनीतिक जीवन विषय पढ़ाते समय कौन से / सा उपागम / उपागमों का ध्यान में रखना चाहिए? निम्नलिखित दो कथनों पर विचार कीजिए तथा सही विकल्प का चयन कीजिए। 

कथन (I) : सामाजिक-राजनीतिक मामलों और चिंताओं के बारे में पढ़ाने के लिए एकमार्गी उपागम लें।

कथन (II) : कलहप्रिय समकालीन मूल विषयों की उपेक्षा करें जोकि कक्षा में सामूहिकता एवं एकरूपता  को प्रभावित कर सकते हैं । 

  • Only (1) / केवल (I) 

  • Both (I) and (II)/(I) और (II) दोनों 

  • Only (II) / केवल (II) 

  • Neither (I) and (II) / (I) और (II) कोई नहीं 

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.