CTET Level -2 (09 June 2024)

Question 1:

Which of the following are effective adaptations for students with 'Attention Deficit Hyperactivity disorder'?

वह विद्यार्थी जिन्हें 'ध्यान न्यूनता अतिक्रियाशीलता विकार' है के अनुकूल पद्धति कौन-सी है ?

(i) Allow students to stand while working / विद्यार्थियों को खड़े होकर कार्य करने की अनुमति देना

(ii) Break the task into small parts / कार्य को छोटे टुकड़ों में बाँटना

(iii) Strictly enforce time limit to finish class work / कक्षाकार्य को पूरा करने के लिए सख्त समयावधी तय करना

(iv) Give one task at a time / एक समय पर एक कार्य देना

  • (i), (ii), (iv)

  • (i), (ii), (iii), (iv)

  • (i), (ii), (iii)

  • (ii), (iii), (iv)

Question 2:

In a heterogeneous classroom which has students of mixed ability, the teacher should:

एक विविध कक्षाकक्ष में जिसमें विभिन्न योग्यता वाले विद्यार्थी हैं, एक शिक्षिका को :

  • Use the same teaching-learning method for all / सबके लिए एक जैसा शैक्षिक शिक्षाशास्त्र अपनाना चाहिए।

  • Use teacher -centered teaching/ शिक्षक- केन्द्रित शिक्षण करना चाहिए।

  • Practice exam directed teaching /परिक्षाओं को और केन्द्रित शिक्षण करना चाहिए ।

  • Make use of diverse teaching-learning methods / सीखने-सिखाने के लिए विविध सामग्री का इस्तेमाल करना चाहिए।

Question 3:

Which statement is correct about an inclusive classroom?

एक समावेशी कक्षा के संदर्भ में कौन सा कथन सही हैं?

  • During inclusion need of all children are addressed irrespective of difference in their abilities and backgrounds / समावेशन के दौरान सभी बच्चों को उनकी पृष्ठभूमि व क्षमताओं में विभिन्नता होते हुए भी विद्यालय में संबोधित किया जाता है।

  • The participation of girls and other disadvantaged groups in the school curriculum and other activities is prohibited / विद्यालयी पाठ्यचर्चा तथा अन्य गतिविधियों में लड़कियों व अन्य वंचित समूह के बच्चों सहभागिता को प्रतिबंधित रखा जाता है ।

  • Inclusion only pertains to children with disabilities since only the benefits from it / समावेशन केवल 'विकलांगता से जूझते' बच्चों से संबंधित ही होता है क्यों कि समावेशन से केवल वो ही लाभान्वित होते है ।

  • Inclusion creates in the education 'other' children which affects the quality of education / समावेशन से 'अन्य' बच्चों की शिक्षा में बाधा व रूकावट आती है। जिसमें शिक्षा की गुणवत्ता पर प्रभाव पड़ता है।

Question 4:

Teachers can encourage children to think creatively by:

शिक्षक बच्चों को रचनात्मक रूप में सोचने के लिए कैसे प्रोत्साहित कर सकते हैं?

  • Asking recall based questions / प्रत्यास्मरण पर आधारित प्रश्न पूछकर ।

  • Asking them to memorize answers / उन्हें उत्तर रटने के लिए कहकर

  • Asking them to think of different ways to solve a problem / उन्हें किसी समस्या को हल करने के लिए विभिन्न तरीकों के बारे में सोचने के लिए कहना ।

  • Giving multiple choice questions/ बहुविकल्पीय प्रश्न देकर ।

Question 5:

Consider the following statements on 18th century India and choose the correct option. 

Statement (A): 

Craft and commerce underwent major changes as merchants and artisans were moved to 'black towns' by the European companies in the 18th century. 

Statement (B) : The 'black' referred to native traders and craft persons, who lived in places like Fort St. George and Fort St. William. 

18वीं शताब्दी भारत के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें और सही विकल्प का चयन करें। 

कथन (A) :  अठारहवीं शताब्दी में शिल्प और वाणिज्य में बड़े-बड़े परिवर्तन आए, जब व्यापारी और कारीगर यूरोपीय कंपनियों द्वारा स्थापित "ब्लैक टाउन्स" में स्थानांतरित हो गए। 

कथन (B) : 'ब्लैक' देसी व्यापारियों और शिल्पकारों को कहा गया है जो फोर्ट सेंट जॉर्ज और फोर्ट सेंट विलियम जैसी जगहों पर रहते थे। 

  • Only (A) is correct / केवल (A) सही है 

  • (A) and (B) are both true and (B) is a correct elaboration of (A)/(A) और (B) दोनों सही हैं तथा (B), (A) का सही वृत्तांत है 

  • (A) and (B) are both true, but (B) is not a correct elaboration of (A) / (A) और (B) दोनों सही हैं परन्तु (B), (A) का सही वृत्तांत नहीं है 

  • (A) is false, (B) is true / (A) गलत है, (B) सही है

Question 6:

Which of the following statements is correct about the present use of deates and years in history? 

इतिहास में तिथियों एवं वर्षों को सुचित करने के लिए प्रयोग में आने वाली वर्तमान के बारे में निम्नलिखित कथनों में से कौन सा कथन सही है ? 

  • B.C. in place of B.C.E. बी.सी. के स्थान पर बी. सी. ई. 

  • A.D. inplace B.C.E./ए.डी. के स्थान पर बी. सी. ई.

  • B.C. in place of A.D./बी.सी. के स्थान ए.डी.

  • B.C.E. in place of A.D. बी. सी. ई. के स्थान ए. डी.

Question 7:

Which of the following should be considered while developing evaluation procedures as per the Right of Children to free and Compulsory Education Act 2009? 

निम्नलिखित में से किस पर बच्चों को मुफ्त और अनिवार्य शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 के अनुसार मूल्यांकन क्रियाविधियों के विकास के समय विचार किया जाना चाहिए? 

(A) Help Students to develop understanding of knowledge based on continuous and comprehensive evaluation / निरंतर और व्यापक मूल्यांकन पर आधारित ज्ञान की समझ (बोध) को विकसित करने में विद्यार्थियों को सबल बनाना 

(B) enable student to apply knowledge they acquired through continuous and comprehensive evolution / निरंतर एवं व्यापक मूल्यांकन के माध्यम से अर्जित ज्ञान का अनुप्रयोग करने में विद्यार्थियों को सबल बनाना 

(C) Adhere to the guidelines provided by the Examination Boards regarding board level examinations / बोर्ड लेबल (स्तरीय) परीक्षाओं के संदर्भ में परीक्षा बोर्ड द्वारा प्रदान की गई निर्देशिकाओं का पालन करना 

  • Only (A) and (C) / केवल (A) और (C) 

  • Only (A) and (B) / केवल (A) और (B)

  • Only (A) / केवल (A) 

  • (A), (B) and (C) / (A), (B) और (C)

Question 8:

One can use the word CE (Common Era) in place of ........ 

सी. ई. (कॉमन एरा) शब्द का प्रयोग _______के स्थान पर किया जा सकता है। 

  • BCA 

  • ACE 

  • AE 

  • AD 

Question 9:

Match the following in the context of nationalism and art and choose the appropriate option. 

राष्ट्रवाद और कला के संदर्भ में निम्नलिखित को सुमेलित कीजिए और उपयुक्त विकल्प का चयन कीजिए। 

Ctet Level -2 (09 June 2024) 1

  • (3)

  • (4)

  • (1)

  • (2)

Question 10:

"In 1999, Lawyers Collective, after a nation- wide consultation took the lead in draftingthe Domestic Violence (Prevention and Protection) Bill". 

In a social science classroom this could be referred to as an example of ________.

1999 में (लॉयरस कलेक्टिव) ने देशव्यापी विचार विमर्शो के बाद घरेलू हिंसा (रोकथाम व सुरक्षा) विधेयक के प्रारूपण का उत्तरदायित्व लिया ।"

सामाजिक विज्ञान की कक्षा में इसे _______ के उदाहरण के रूप में उल्लिखित किया जा सकता है। 

  • Lawyers role and power to draft any Bill / किसी विधेयक के प्रारूपण के लिए वकीलों की भूमिका एवं क्षमता (शक्ति) 

  • The nature of domestic violence /घरेलू हिंसा की प्रकृति 

  • Common people's role in the law making-processes/जन साधारण की कानून बनाने की प्रक्रियाओं में भूमिका 

  • Political clout of associations in law making/ कानून बनाने में संगठनों के राजनीतिक प्रभाव

Scroll to Top
Today’s History – History of 03 August IBPS Clerk Vacancies – Notification Out IBPS Clerk Mains 2025 Notification – New Exam Pattern UP BEO Vacancy SSB Free Boot Camp – Rojgar With Ankit