CTET Level -2 (09 June 2024)

Question 1:

Which of the following should be considered while developing evaluation procedures as per the Right of Children to free and Compulsory Education Act 2009? 

निम्नलिखित में से किस पर बच्चों को मुफ्त और अनिवार्य शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 के अनुसार मूल्यांकन क्रियाविधियों के विकास के समय विचार किया जाना चाहिए? 

(A) Help Students to develop understanding of knowledge based on continuous and comprehensive evaluation / निरंतर और व्यापक मूल्यांकन पर आधारित ज्ञान की समझ (बोध) को विकसित करने में विद्यार्थियों को सबल बनाना 

(B) enable student to apply knowledge they acquired through continuous and comprehensive evolution / निरंतर एवं व्यापक मूल्यांकन के माध्यम से अर्जित ज्ञान का अनुप्रयोग करने में विद्यार्थियों को सबल बनाना 

(C) Adhere to the guidelines provided by the Examination Boards regarding board level examinations / बोर्ड लेबल (स्तरीय) परीक्षाओं के संदर्भ में परीक्षा बोर्ड द्वारा प्रदान की गई निर्देशिकाओं का पालन करना 

  • (A), (B) and (C) / (A), (B) और (C)

  • Only (A) / केवल (A) 

  • Only (A) and (B) / केवल (A) और (B)

  • Only (A) and (C) / केवल (A) और (C) 

Question 2:

Which factors play a major role in the formation of soil? मृदा के विरचन/गठन में कौन से कारक मुख्य भूमिका निभाते हैं? 

(A) Parent rock/मूल चट्टान

(B) Topography / स्थलाकृति 

(C) Climatic factors / जलवायु संबंधी कारक

(D) Time / समय 

Options:/विकल्पः 

  • Only (A) and (C) / केवल (A) तथा (C) 

  • Only (D)/केवल (D) 

  • Only (B) and (C) / केवल (B) तथा (C)

  • Only (A)/ केवल (A) 

Question 3:

A cylinder of volume (1728) cubic cm and radius 12 cm is melted to form a cube. Find the side of the cube.

एक बेलन का आयतन (1728) घन सेमी और त्रिज्या 12 सेमी को पिघलाकर एक घन बनाया जाता है। घन की भुजा ज्ञात कीजिए ।

  • 10 सेमी

  • 9.6 सेमी

  • 10.8 सेमी

  • 12 सेमी

Question 4:

प्रथम भाषा अर्जन में निम्नलिखित चरण होते हैं: 

  • कूकना - बबलाना - समग्रबोधि अवस्था - दो शब्दीय अवस्था - तारशैली वाक 

  •  कूकना – बबलाना - समग्रबोधि अवस्था - तारशैली वाक - दो शब्दीय अवस्था 

  • कूकना - समग्रबोधि अवस्था - बबलाना - दो शब्दीय अवस्था - तारशैली वाकू 

  • कूकना - बबलाना - दो शब्दीय अवस्था - तारशैली वाक् – समग्रबोधि अवस्था 

Question 5:

What is the vision behind the change in nomenclature Civics to Political Science?

नागरिक शास्त्र की नामावली राजनीतिक विज्ञान किए जाने के पीछे क्या दृष्टि है? 

  • To create civil society which is informed, receptive and responsible /एक ऐसे सभ्य समाज की स्थापना करना जो अवगत, ग्रहणशील एवं उत्तरदायी हो ।

  • To create civil society who follows rules and regulations / एक ऐसे सभ्य समाज की स्थापना करना जो नियम एवं कानूनों का अनुसरण करे। 

  • To create a civil society according to the universal value of progress / प्रगति के सार्वभौमिक मूल्यों के अनुसार एक सभ्य समाज की स्थापना करना ।

  • To ensure obedience and loyalty among citizens / नागरिकों मे आज्ञाकारिकता एवं निष्ठा को सुनिश्चत करना । 

Question 6:

A, B and C are the centres of three circles. The circles touch each other externally and their radii are 3 cm, 4 cm and 5 cm respectively. Find the perimeter of ∆ABC.

A, B और C तीन वृत्तों के केन्द्र हैं। वे वृत्त बाह्यतः एक-दूसरे को स्पर्श करते हैं और उनकी त्रिज्याएँ क्रमशः 3 सेमी, 4 सेमी और 5 सेमी हैं। ∆ABC की परिमिति ज्ञात कीजिए ।

  • 24 सेमी

  • 10 सेमी

  • 12 सेमी

  • 18 सेमी

Question 7:

निर्देश : निम्नलिखित काव्यांश को पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के सही/सबसे उपयुक्त उत्तर वाले विकल्प को चुनिए । 
बहुत दिनों से सोच रहा था, थोड़ी धरती पाऊँ 
उस धरती में बाग बगीचा, जो हो सके लगाऊँ । 
खिलें फूल - फल, चिड़ियाँ बोलें, प्यारी खुशबू डोले, 
ताजी हवा जलाशय में अपना हर अंग भिगो ले। हो सकता है पास तुम्हारे, अपनी कुछ धरती हो 
फूल - फल लदे अपने उपवन हों, अपनी परती धरती हो । 
हो सकता है छोटी-सी क्यारी हो, महक रही हो 
छोटी-सी खेती हो जो फसलों से दहक रही हों

कविता में लेखक का _______प्रेम झलकता है। 

  • प्रकृति 

  • धन 

  • पशु 

  •  परिवार 

Question 8:

By placing one end of an arrow on the stretched string of a bow and pulling it, energy is stored in it. This energy is-

किसी तीर के एक सिरे को धनुष की तनित डोरी पर रखकर खींचने से उसमें ऊर्जा संचित हो जाती है। यह ऊर्जा है-

  • इनमें से कोई नहीं None of these

  • गतिज ऊर्जा Kinetic energy

  • स्थितिज ऊर्जा Potential energy

  • यांत्रिक ऊर्जा Mechanical energy

Question 9:

Being prejudiced towards someone implies: 

किसी के प्रति पूर्वाग्रही होने का अर्थ है : 

A. to judge them negatively. उन्हें नकारात्मक रूप से देखना । 

B. To consider them superior. उन्हें उत्तम (श्रेष्ठ) मानना । 

C. to disrespect those who are different. जो लोग भिन्न हैं उनका अनादर करना । 

D. To discriminate against members of a group. समूह के सदस्यों के विरुद्ध भेदभाव करना। 

Choose the correct option: सही विकल्प का चयन कीजिए 

  • A, B, C, and D/A, B, C, और D 

  • B, C and D/B, C और D 

  • A, C and D/A, C और D 

  • A, B and C / A, B और C 

Question 10:

In order to bring forth the previous knowledge of students regarding a particular topic, which of the following strategy is most appropriate?

विषय विशेष से संबंधित विद्यार्थियों के पूर्वज्ञान को सामने लाने के लिए, निम्नलिखित में से कौन सी रणनीति अति उपयुक्त है? 

  • Brainstorming/विचार-मंथन 

  • Story telling / कथा वाचन

  • Essay / निबन्ध 

  • Question and answer session / प्रश्नोत्तर सत्र

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.