CTET Level -2 (09 June 2024)

Question 1:

Studying Social Sciences at the elementary level is vital for the following reasons: 

(A) To understand the society one lives in.

(B) to appreciate values enshrined in the Indian Constitution. 

(C) To become a responsible citizen of a democracy. 

(D) To learn to respect differences of opinion.

प्रारंभिक स्तर पर सामाजिक विज्ञान का अध्ययन निम्नलिखित कारणों से अत्यावश्यक है : 

(A) जिस समाज में रहते हैं उसे समझने के लिए। 

(B) भारतीय संविधान में प्रतिष्ठापित मूल्यों की प्रशंसा के लिए। 

(C) लोकतंत्र में जिम्मेदार नागरिक होने के लिए।

(D) मतभेदों का सम्मान करने के लिए।

Option/विकल्प : 

  • (A), (B), (C) and (D) / (A), (B), (C) और (D) 

  • (A), (B) and (D) / (A), (B) और (D)

  • (A) and (B) / (A) और (B) 

  • (A), (B) and (C)/(A), (B) और (C)

Question 2:

Which of the following strategies are helpful in facilitating meaningful learning?

(i) Explaining to a peer

(ii) Making concept maps

(iii) Using imageries and creating flowcharts

(iv) Thinking of examples and non-examples

(v) Self - questioning

निम्न में से कौन-सी रणनीति अर्थपूर्ण अधिगम को सुसाधित करेगा ?

(i) समकक्षी को समझाना

(ii) संकल्पनात्मक मानचित्र बनाना

(iii) मानसिक चित्र व प्रवाह संचित्र बनाना

(iv) उदाहरण व गैर- उदाहरण सोचना

(v) खुद से सवाल करना

  •  (ii) (iii) (iv)

  •  (ii) (iii) (iv)

  • (i) (ii) (iii) (iv) (v)

  • (i) (ii) (iii) (iv)

Question 3: CTET Level -2 (09 June 2024) 1

  • (A)-(II), (B)-(IV), (C)-(III), (D)-(I)

  • (A)-(I), (B)-(III), (C)-(IV), (D)-(II)

  • (A)-(II), (B)-(IV), (C)-(I), (D)-(III)

  • (A)-(I), (B)-(II), (C)-(III), (D)-(IV)

Question 4:

_________ refers to the process of predetermined unfolding of genetic dispositions /

आनुवंशिक स्वभाव के पूर्व निर्धारित प्रकटीकरण की प्रक्रिया को संदर्भित करता है

  • Maturation / परिपक्वता

  • Scaffolding / पाड़

  • Socalisation / सामाजीकरण

  • Adaptation / अनुकूलन

Question 5:

निर्देश : निम्नलिखित काव्यांश को पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के सही/सबसे उपयुक्त उत्तर वाले विकल्प को चुनिए । 
बहुत दिनों से सोच रहा था, थोड़ी धरती पाऊँ 
उस धरती में बाग बगीचा, जो हो सके लगाऊँ । 
खिलें फूल - फल, चिड़ियाँ बोलें, प्यारी खुशबू डोले, 
ताजी हवा जलाशय में अपना हर अंग भिगो ले। हो सकता है पास तुम्हारे, अपनी कुछ धरती हो 
फूल - फल लदे अपने उपवन हों, अपनी परती धरती हो । 
हो सकता है छोटी-सी क्यारी हो, महक रही हो 
छोटी-सी खेती हो जो फसलों से दहक रही हों

कविता में लेखक का _______प्रेम झलकता है। 

  • धन 

  •  परिवार 

  • पशु 

  • प्रकृति 

Question 6:

Socialisation of children is:

बच्चों का सामाजीकरण -

  • An orderly and well laid out process / एक व्यवस्थित और सुव्यवस्थित प्रक्रिया है ।

  • A fixed and static process / एक निश्चित और स्थिर प्रक्रिया है ।

  • A simple and linear process. / एक सरल और रैखिक प्रक्रिया है।

  •  Is a complex and multidimensional process / एक जटिल और बहु आयामी प्रक्रिया है ।

Question 7:

The statement 'textiles may be manufactured where cotton, water sources, a population of I workers and transportation networks for shipping are all available,' is an example of the following: 

कथन 'कपड़ों को वहाँ बनाया जा सकता है जहाँ कपास जल के स्रोत, कामकारों की आबादी एवं नौपरिवहन के लिए परिवहन तंत्र, सभी उपलब्ध हों', निम्नलिखित का उदाहरण है: 

  • Location / स्थान 

  • Spatial interaction / स्थानिक अन्योन्यक्रिया

  • Demography /जनसांख्यिकी 

  • Areal association / क्षेत्रीय संगठन 

Question 8:

एल. एस. वाइगोत्स्की के अनुसार-

  • चिन्तन भाषा को निर्धारित करती है 

  • भाषा चिन्तन को निर्धारित करती है

  • भाषा एक अर्जित योग्यता है 

  • भाषा एवं चिन्तन एक-दूसरे से स्वतन्त्र रूप से विकसित होते हैं 

Question 9:

The course of development of children is:

बच्चों के विकास की प्रक्रिया किस प्रकार की होती है?

  • Uniform and disorderly / एकसमान और अव्यवस्थित

  • Individualistic and sequential / व्यक्तिगत व क्रमानुसार

  • Uniform and orderly / एकसमान और क्रमानुसार

  • Individualistic and disorderly / व्यक्तिगत व अव्यवस्थित

Question 10:

Consider the following statements with reference to lime-

चूने के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये-

1. कैल्शियम ऑक्साइड को चूना या बिना बुझा हुआ चूना भी कहते हैं। Calcium oxide is also called lime or quicklime.

2. बुझे हुए चूने के विलयन से दीवारों की सफेदी करने पर दो-तीन दिन बाद दीवारों पर कैल्शियम कार्बोनेट का निर्माण होता है। When walls are whitewashed with slaked lime solution, calcium carbonate is formed on the walls after two-three days.

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं? Which of the above statements is/are correct?

  • न तो 1 और न ही 2 Neither 1 nor 2

  • केवल 2 Only 2

  • 1 और 2 दोनों Both 1 and 2

  • केवल 1 Only 1

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.