CTET Level -2 (09 June 2024)

Question 1:

After six years, Sunil will be twice as old as Kamal. Two years ago, his age was four times that of Kamal. Find Kamal's present age.

छह वर्ष बाद, सुनील की आयु कमल से दोगुनी हो जाएगी। दो वर्ष पहले, उसकी आयु कमल से चार गुनी थी । कमल की वर्तमान आयु ज्ञात कीजिए।

  • 6 वर्ष

  • 18 वर्ष

  • 14 वर्ष

  • 4 वर्ष

Question 2:

Children's 'private speech' play an important role in cognitive development because it helps in guiding & regulating self-thinking. This concept is supported by:

बालक एवं बालिकाओं की 'निजी भाषा' संज्ञानात्मक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका रखती है क्योंकि व स्व चिन्तन को निर्देषित एवं नियंत्रित करती है। इस प्रत्यय के समर्थक है :

  • Lev Vygotsky / लेव वायगोत्स्की

  • Jerome Bruner / जिरोम ब्रूनर

  • Noam Chomsky / नोम चौम्स्की

  • Jean Piaget / जीन पियाजे

Question 3:

Who can be a part of team teaching?

कौन अध्यापन समूह का भाग हो सकता है ? 

  • A teacher from another subject but from the same institution. / एक ही संस्थान का परन्तु अन्य विषय का शिक्षक । 

  • A teacher appointed specifically for the purpose. / विशिष्ट उद्देश्य के लिए नियुक्त एक शिक्षक ।

  • Any teacher, from any discipline having expertise related to the theme being taught. / कोई भी शिक्षक, किसी भी विषय से है जिसे पढ़ाई जाने वाली थीम पर महारत हासिल है।

  • A teacher of same subject from another institution. / एक अन्य संस्थान से समान विषय का शिक्षक । 

Question 4:

By which one of the following Act did the British provide 'Provincial Autonomy' to Indians ? 

निम्नलिखित में से कौन से कानून द्वारा ब्रिटिशों ने भारतीयों की 'प्रांतीय स्वायत्तता' दी? 

  • The Rowlatt Act, 1919 / रॉलट कानून, 1919

  • The Government of India Act, 1935 / गवर्मेंट ऑफ इंडिया एक्ट, 1935 

  • The Government of India Act, 1947 / गवर्मेंट ऑफ इंडिया एक्ट, 1947 

  • Morley Minto Reform, 1909 / मोरले-मिंटो सुधार, 1909 

Question 5:

भाषा अधिगम में सही व्याकरणिक रूपों की पहचान करने के लिए विस्तृत गहन पठन किस प्रकार से मदद करता है। 

  • यह चेतन रूप में सही तरीके से अंग्रेजी सीखने में मदद करता है । 

  • यह शब्द भंडार और सही संरचनाओं के लिए पर्याप्त अवसर देता है। 

  • यह पाठकों को अपनी सही तरीके से क्रियाशील शब्दावली विकसित करने में मदद करता है । 

  • यह पाठकों को भाषा सही करने के लिए व्यवस्थित अवसर देता है। 

Question 6:

Read the statements (A) and (R) regarding social science and choose the appropriate option.

सामाजिक विज्ञान के बारे में कथन (A) और (R) को पढ़िये तथा उपयुक्त विकल्प का चयन कीजिए।

Assertion (A) : Social science receive less importance in the school curriculum when compared with other subjects. 

कथन (A): दूसरे विषयों की तुलना में स्कूली पाठ्यचर्या में सामाजिक विज्ञान को कम महत्व मिलता है। 

Reason (R) : There are no better qualified teachers to teach social sciences in India. 

कारण (R): भारत में सामाजिक विज्ञान के शिक्षण के लिए योग्य शिक्षक नहीं है। 

Choose the correct option: उपयुक्त विकल्प का चयन कीजिए 

  • Both (A) and (R) are false / (A) और (R) दोनों गलत है। 

  • Both (A) and (R) are true but (R) is not the correct explanation of (A) / (A) और (R) दोनों सही है लेकिन (A) की (R) सही व्याख्या नहीं करता है 

  • Both (A) and (R) are true and (R) is the correct explanation of (A) / (A) और (R) दोनों सही है और (A) की सही व्याख्या करता 

  • (A) is true but (R) is false / (A) सही है लेकिन (R) गलत है। 

Question 7:

निर्देश :- निम्नलिखित गद्यांश को पढ़कर पूछे गये प्रश्नों के सही। सबसे उपयुक्त उत्तर वाले विकल्प को चुनिए । 
कई दिनों तक परिश्रमपूर्वक खोजने के बाद भी जीवक को ऐसी कोई वनस्पति प्राप्त नहीं हुई जिसमे औषधीय गुण न हों। वह तक्षशिला विश्वविद्यालय के विशाल परिसर के बाहर दूर-दूर तक जाकर ढूँढ़ चुका था, अनेक अज्ञात वनस्पतियों का परीक्षण भी कर चुका था पर उसे सफलता हाथ नहीं लगी। अंततः उसे खाली हाथ आचार्य के पास लौटना पड़ा। लौटते हुए वह विचार कर रहा था। आचार्य से अपनी असफलता बताकर क्या उत्तीर्ण हुआ जा सकता है? नहीं। उसे अभी और परिश्रम करना पड़ेगा। उसकी शिक्षा अधूरी है। उसने धरती माता के वात्सल्य का अनुभव किया था । प्राणियों के पोषण और रक्षण के लिए प्रकृति द्वारा दिए गए वरदानों से वह परिचित हुआ था। उसके मन मे यह बात कचोट रही थी कि प्रकृति से इतनी अमूल्य जैव - संपदा पाकर हम कृतज्ञ क्यों नहीं होते? कितने जड़मति हैं वे लोग जो इसे नष्ट करते हैं।

 

वात्सल्य' का अर्थ है। 

  • देश प्रेम 

  • भक्ति भाव 

  • सहज भाव 

  • मातृ-पितृवत् स्नेह 

Question 8:

Films that represent tribals only as people wearing colourful costumes and dancing in groups, may lead to: 

फिल्में जो जनजातीय लोगों को केवल रंगीन पोशाकें पहने हुए एवं समूहों में नृत्य करते हुए दिखाती हैं, के क्या परिणाम हो सकते हैं? 

  • creating stereotypes of tribals. /जनजातियों के प्रति रूढ़िबद्ध धारणा बनाना । 

  • attracting the world to the plight of the adivasis./आदिवासियों की दुर्दशा की ओर विश्व का ध्यान आकर्षित करना । 

  • promoting sale of forest products and tribal craft. / वन-उत्पादों और हस्तकला की बिक्री का प्रोत्साहन । 

  • demonstrating the cultural diversity of tribes. / जनजातियों की सांस्कृतिक विविधता का प्रदर्शन । 

Question 9:

Studying Social Sciences at the elementary level is vital for the following reasons: 

(A) To understand the society one lives in.

(B) to appreciate values enshrined in the Indian Constitution. 

(C) To become a responsible citizen of a democracy. 

(D) To learn to respect differences of opinion.

प्रारंभिक स्तर पर सामाजिक विज्ञान का अध्ययन निम्नलिखित कारणों से अत्यावश्यक है : 

(A) जिस समाज में रहते हैं उसे समझने के लिए। 

(B) भारतीय संविधान में प्रतिष्ठापित मूल्यों की प्रशंसा के लिए। 

(C) लोकतंत्र में जिम्मेदार नागरिक होने के लिए।

(D) मतभेदों का सम्मान करने के लिए।

Option/विकल्प : 

  • (A) and (B) / (A) और (B) 

  • (A), (B), (C) and (D) / (A), (B), (C) और (D) 

  • (A), (B) and (C)/(A), (B) और (C)

  • (A), (B) and (D) / (A), (B) और (D)

Question 10:

अभिकथनम् (A) : 

यदा त्वम् अल्पवयः असि तदा अन्यभाषायाः शिक्षणं सरलतरम् । 

कारणम् (R) : शुद्धोच्चारणस्य विकासः अपेक्षाकृतः अनायासः भवति यदि अयं आधारभूते स्तरे शिक्षितः । अधस्तनेषूचितमुत्तरं चिनुत 

  •  (A) तथा (R) द्वे सत्ये स्तः, परन्तु (R), (A) इत्यस्य कथनस्य उचितव्याख्या न अस्ति । 

  • (A) सत्यम् अस्ति, परन्तु (R) असत्यम् अस्ति ।

  •  (A) तथा (R) द्वे सत्ये स्तः, (R) च (A) इत्यस्य कथनस्य उचितव्याख्या अस्ति । 

  • (A) असत्यम् अस्ति, परन्तु (R) सत्यम् अस्ति । 

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.