CTET Level -2 (09 June 2024)

Question 1:

Who can be a part of team teaching?

कौन अध्यापन समूह का भाग हो सकता है ? 

  • A teacher from another subject but from the same institution. / एक ही संस्थान का परन्तु अन्य विषय का शिक्षक । 

  • Any teacher, from any discipline having expertise related to the theme being taught. / कोई भी शिक्षक, किसी भी विषय से है जिसे पढ़ाई जाने वाली थीम पर महारत हासिल है।

  • A teacher appointed specifically for the purpose. / विशिष्ट उद्देश्य के लिए नियुक्त एक शिक्षक ।

  • A teacher of same subject from another institution. / एक अन्य संस्थान से समान विषय का शिक्षक । 

Question 2:

In middle school classroom teachers should focus on encouraging students to set:

मध्य विद्यालय कक्षा में छात्रों को सेट करने के लिए प्रोत्साहित करने पर ध्यान देना चाहिए :-

  • failure-accepting goals / असफलता स्वीकार से करने वाले लक्ष्य

  • failure-avoiding goals / असफलता से बचने वाले लक्ष्य

  • mastery-oriented goals / निपुणता उन्मुख लक्ष्य

  • performance-oriented goals / प्रदर्शन उन्मुख लक्ष्य

Question 3: CTET Level -2 (09 June 2024) 1

  • 56

  • 36

  • 34

  • 54

Question 4:

Which of the following questions assess only the factual knowledge of learners

निम्नलिखित में से कौन से प्रश्न, शिक्षार्थियों के केवल तथ्यात्मक ज्ञान का आकलन करते हैं? 

(A) Define climate and season. What are main seasons in India / जलवायु और मौसम की परिभाषा दीजिए। भारत में मुख्य मौसम कौन से हैं

(B) Give three differences between the way villages are managed today and in time of mahajanapadas / आज के समय में में और महाजनपदों के समय में गाँवों की व्यवस्था करने में तीन अंतर दीजिए । 

(C) How presence of flora and fauna affects the formation of humus / वनस्पति जगत और प्राणि जगत की उपस्थिति खाद के निर्माण पर किस प्रकार प्रभाव डालती हैं? 

(D) What do you understand by the people as a resource / लोगों को संसाधन के रूप में व्यक्त करने से आप क्या समझते हैं? 

  • Only (A) and (B) केवल (A) और (B) 

  • Only (A), (B) and (C) /केवल (A), (B) और (C) 

  • Only (A)/केवल (A) 

  • Only (B), (C) and (D) /केवल (B), (C) और (D) 

Question 5:

Which among the following would be an example of diversity with equality? 

निम्नलिखित में से क्या समानता के साथ विविधता का एक उदाहरण होगा ? 

  • Sami goes to school and Mihir sells newspaper. / समीर स्कूल जाता है और मिहीर अखबार बेचता है 

  • Samir got new clothes for Diwali and Mihir wore his old clothes. / समीर को दीपावली पर नए कपड़े मिले और समीर ने पुराने कपड़े पहने

  • Samir lives in a flat and Mihir lives in a hut. / समीर एक फ्लैट में और मिहीर एक झोपड़ी में रहता है। 

  • Samir likes to paint and Mihir likes to sketch./समीर को रंग भरना और मिहीर को चित्र बनाना पसंद है। 

Question 6:

निर्देश :- निम्नलिखित गद्यांश को पढ़कर पूछे गये प्रश्नों के सही। सबसे उपयुक्त उत्तर वाले विकल्प को चुनिए । 
कई दिनों तक परिश्रमपूर्वक खोजने के बाद भी जीवक को ऐसी कोई वनस्पति प्राप्त नहीं हुई जिसमे औषधीय गुण न हों। वह तक्षशिला विश्वविद्यालय के विशाल परिसर के बाहर दूर-दूर तक जाकर ढूँढ़ चुका था, अनेक अज्ञात वनस्पतियों का परीक्षण भी कर चुका था पर उसे सफलता हाथ नहीं लगी। अंततः उसे खाली हाथ आचार्य के पास लौटना पड़ा। लौटते हुए वह विचार कर रहा था। आचार्य से अपनी असफलता बताकर क्या उत्तीर्ण हुआ जा सकता है? नहीं। उसे अभी और परिश्रम करना पड़ेगा। उसकी शिक्षा अधूरी है। उसने धरती माता के वात्सल्य का अनुभव किया था । प्राणियों के पोषण और रक्षण के लिए प्रकृति द्वारा दिए गए वरदानों से वह परिचित हुआ था। उसके मन मे यह बात कचोट रही थी कि प्रकृति से इतनी अमूल्य जैव - संपदा पाकर हम कृतज्ञ क्यों नहीं होते? कितने जड़मति हैं वे लोग जो इसे नष्ट करते हैं।

'जड़मति' शब्द का अर्थ है। 

  • अकृतज्ञ 

  • जटिल 

  • ज्ञानी

  • मूर्ख 

Question 7:

The angle of incidence is equal to the angle of reflection and the incident ray, the normal at the point of incidence to the mirror and the reflected ray all lie in the same plane.

आपतन कोण, परावर्तन कोण के बराबर होता है एवं आपतित किरण, दर्पण के आपतन बिंदु पर अभिलंब तथा परावर्तित किरण, सभी एक ही तल में होते हैं।

The above description is related to which law/phenomenon of light?

उपर्युक्त विवरण प्रकाश के किस नियम/घटना से संबंधित है?

  • प्रकाश के अपवर्तन से Refraction of light

  • प्रकाश के परावर्तन से Reflection of light

  • प्रकाश के विवर्तन से Diffraction of light

  • प्रकाश के पूर्ण आंतरिक परावर्तन से Total internal reflection of light

Question 8:

Consider the following statements in the context of bleaching powder-

विरंजक चूर्ण (Bleaching Powder) के संदर्भ में दिये गए कथनों पर विचार कीजिये-

1. हाइड्रोजन गैस का उपयोग विरंजक चूर्ण के उत्पादन के लिये किया जाता है। Hydrogen gas is used to produce bleaching powder.

2. इसका उपयोग पीने वाले जल को जीवाणुओं से मुक्त करने के लिये रोगाणुनाशक के रूप में किया जाता है। It is used as a germicide to free drinking water from bacteria.

3. विरंजक चूर्ण का उपयोग कई रासायनिक उद्योगों में एक उपचायक के रूप में होता है। Bleaching powder is used as an oxidant in many chemical industries.

Which of the above statements are correct?

उपर्युक्त कथनों में से कौन-से सही हैं?

  • 1,2 और 3 1,2 and 3

  • केवल 1 और 3 1 and 3 only

  • केवल 1 और 2 1 and 2 only

  • केवल 2 और 3 2 and 3 only

Question 9:

The basic purpose of teaching social sciences at school level is to make students ________.

स्कूली स्तर पर सामाजिक विज्ञान के शिक्षण के आधारभूत उद्देश्य को विद्यार्थियों कोः 

(A) informed and rational/ जानकार और तार्किक बनाना 

(B) professional / पेशेवर बनाना

(C) politically proactive / राजनीतिक रूप से अति सक्रिय बनाना

(D) socially active / सामाजिक रूप से सक्रिय बनाना

Choose the appropriate option/ उपयुक्त विकल्प का चयन कीजिए। 

  • (A), (B) and (C)/(A), (B) और (C)

  • (A), (C) and (D) / (A), (C) और (D)

  • (B), (C) and (D)/(B), (C) और (D)

  • (A), (B) and (D)/(A), (B) और (D) 

Question 10:

Children's 'private speech' play an important role in cognitive development because it helps in guiding & regulating self-thinking. This concept is supported by:

बालक एवं बालिकाओं की 'निजी भाषा' संज्ञानात्मक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका रखती है क्योंकि व स्व चिन्तन को निर्देषित एवं नियंत्रित करती है। इस प्रत्यय के समर्थक है :

  • Jerome Bruner / जिरोम ब्रूनर

  • Lev Vygotsky / लेव वायगोत्स्की

  • Noam Chomsky / नोम चौम्स्की

  • Jean Piaget / जीन पियाजे

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.