The longitude of 82 ½° E is trated as the standard meridian for India. It passes through which of the following region?
भारत में 82 ½° पू. को मानक याम्योत्तर माना गया है। यह रेखा निम्नलिखित में से किस क्षेत्र से होकर गुजरती है।
Great Indian Desert / भारतीय महामरुस्थल
Eastern Ghats / पूर्वी घाट
Sunderbans Delta / सुन्दरवन डेल्टा
Western Ghats / पश्चिमी घाट
भारत में 82 ½° पू० को मानक याम्योत्तर रेखा माना गया है। यह रेखा पूर्वी घाट से होकर गुजरती है। भारतीय मानक समय रेखा भारत के पाँच राज्यों - उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, उड़ीसा एवं आन्ध्र प्रदेश से होकर गुजरती है ।
Question 2:
Consider the following Assertion (A) and Reason (R) about equality:
(A) People's struggle and positive actions by the government are necessary to make equality a reality.
(R) Equality is a value that we have to keep striving for and not semething that will happen automatically.
Choose the correct option.
समानता के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों (A) एवं कारणों (R) को पढ़ें।
कथन (A): समानता एक वास्तविकता बने, इसके लिए लोगों के संघर्ष और सरकार द्वारा सकारात्मक कदम उठाए जाने की बहुत आवश्यकता है।
कारण (R) : समानता वह मूल्य है जिसके लिए हमें निरंतर संघर्ष करते रहना होगा, यह स्वतः नहीं होगा ।
सही विकल्प का चयन कीजिए ।
(A) is true but (R) is false / (A) सही है, किन्तु (R) गलत है
Both (A) and (R) are true and (R) is the correct explanation of (A) / (A) तथा (R) दोनों सही हैं और (R), (A) की सही व्याख्या है
Both (A) and (R) are true and (R) is not the correct explanation of (A) / (A) तथा (R) दोनों सही हैं और किन्तु, (R), (A) की सही व्याख्या नहीं हैं।
(A) is false but (R) is true / (A) गलत है, किन्तु (R) सही है।
समानता एक वास्तविकता बने, इसके लिए लोगों के संघर्ष और सरकार द्वारा सकारात्मक कदम उठाए जाने की बहुत आवश्यकता है और समानता वह मूल्य है जिसके लिए हमें निरंतर संघर्ष करते रहना होगा, यह स्वतः नही होगा । इसलिए दोनों कथन सत्य हैं और (R), (A) की सही व्याख्या करता है।
किसी को एक छवि में बाँधने का अर्थ है रूढ़िबद्ध धारणा बनाना। जब हम सभी लोगों को एक ही छवि में बाँध देते हैं या उनके बारे में पक्की एवं निश्चित धारणा बना लेते हैं तो उसे रूढ़िबद्ध धारणा कहते है और जब इन रूढ़िबद्ध धारणाओं के अनुसार लोगों के साथ व्यवहार करने लगते हैं तो इसे भेद भाव कहते हैं ।
उदाहरण = लड़कों में लड़कियों की तुलना में बहुत अधिक शैक्षणिक क्षमताएं होती हैं । यह रूढ़िबद्ध धारणा का उदाहरण है।
Question 5:
16
8
9
18
Question 6:
Which of the following questions assess the remembering aspect of cognitive process?
निम्नलिखित में से कौन से प्रश्न संज्ञानात्मक प्रक्रिया के 'स्मरण' पहलू का आंकलन करते हैं।
(A) What are the roles of World Trade Organisation / विश्व व्यापार संगठन की क्या भूमिकाएँ हैं ।
(B) What can be done to promotion fair false trade amongst the countries विभिन्न देशां के बीच न्यायसंगत व्यापार को प्रोत्साहित करने के लिए क्या किया जा सकता है।
(C) Green Revolution has made India self-sufficient in food . Explain / हरित क्रांति ने भारत को अनाज के मामले में आत्मनिर्भर बना दिया है। समझाइये |
(D) What is a settlement / बंदोबस्त क्या है ?
Options:/विकल्प
(B) and (C) / (B) और (C)
(A) and (C) / (A) और (C)
(A) and (D) / (A) और (D)
A, (B) and (C) / (A), (B) और (C)
विश्व व्यापार संगठन की भूमिका पर प्रश्न और बंदोबस्त पर प्रश्न करना संज्ञानात्मक प्रक्रिया के स्मरण पहलू का आकलन करने से संबंधित है।
Question 7:
(A) Boy, love and sing are known as free morphemes.
(B) A free morpheme can stand alone as an independent single word.
Both (A) and (B) are right and (B) is the explanation of (A)
(A) is right but (B) is wrong
(B) is right but (A) is wrong
Both (A) and (B) are wrong.
Free Morpheme is a Morpheme (word element) that can stand alone as a word. It is also called an unbound Morpheme. Boy, love and sing are known as free morphemes.
Hence, the correct answer is option (c).
Question 8:
Children's 'private speech' play an important role in cognitive development because it helps in guiding & regulating self-thinking. This concept is supported by:
बालक एवं बालिकाओं की 'निजी भाषा' संज्ञानात्मक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका रखती है क्योंकि व स्व चिन्तन को निर्देषित एवं नियंत्रित करती है। इस प्रत्यय के समर्थक है :
Jean Piaget / जीन पियाजे
Lev Vygotsky / लेव वायगोत्स्की
Noam Chomsky / नोम चौम्स्की
Jerome Bruner / जिरोम ब्रूनर
बालक एवं बालिकाओं की 'निजी भाषा' संज्ञानात्मक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका रखती है क्योंकि वे स्व चिन्तन को निर्देषित एवं नियंत्रित करती है।
इस प्रत्यय के समर्थक लेव वायगोत्स्की है। बच्चे आत्म- मार्गदर्शन और आत्म-निर्देशन के लिए निजी भाषा का प्रयोग करते हैं।
Question 9:
The course of development of children is:
बच्चों के विकास की प्रक्रिया किस प्रकार की होती है?
Individualistic and sequential / व्यक्तिगत व क्रमानुसार
Individualistic and disorderly / व्यक्तिगत व अव्यवस्थित
Uniform and disorderly / एकसमान और अव्यवस्थित
Uniform and orderly / एकसमान और क्रमानुसार
प्रत्येक बच्चा विशिष्ट होता है और प्रत्येक बच्चे की योग्यताएँ एवं क्षमताएँ एक-दूसरे से भिन्न होती हैं तथा विकास एक क्रम में सामान्य से विशिष्ट की ओर होता है। बच्चों के विकास की प्रक्रिया गर्भावस्था से प्रारंभ होती है और जीवन पर्यंत तक चलती रहती है। इसलिए कहा जा सकता है कि बच्चों के विकास की प्रक्रिया भिन्न-भिन्न एवं व्यक्तिगत व क्रमानुसार होती है ।
Question 10:
Procedural knowledge in learning of grammar is known as _____________.
analyse one's errors to learn language
learning the rules of grammar and reproducing it later
understanding how a (grammatical) form works and applying the same
understanding how a grammatical form works from a grammar book.
The two motions are similar to Chomsky's distinction between competence and performance, the first referring to the factual knowledge of a language (grammar) and the second to the actual ability of using language. The concept of declarative and procedural knowledge is based on the view of language.
Procedural knowledge is known as understanding how a (grammatical) from works and applying the same. Therefore, option (b) is correct.