Consider the following statements with reference to lime-
चूने के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये-
1. कैल्शियम ऑक्साइड को चूना या बिना बुझा हुआ चूना भी कहते हैं। Calcium oxide is also called lime or quicklime.
2. बुझे हुए चूने के विलयन से दीवारों की सफेदी करने पर दो-तीन दिन बाद दीवारों पर कैल्शियम कार्बोनेट का निर्माण होता है। When walls are whitewashed with slaked lime solution, calcium carbonate is formed on the walls after two-three days.
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं? Which of the above statements is/are correct?
1 और 2 दोनों Both 1 and 2
केवल 2 Only 2
न तो 1 और न ही 2 Neither 1 nor 2
केवल 1 Only 1
व्याख्या: उपर्युक्त दोनों कथन सही हैं।
• कैल्शियम ऑक्साइड को चूना या बिना बुझा हुआ चूना कहते हैं। इसके अनेक उपयोगों में से एक उपयोग सीमेंट के निर्माण में होता है।
• कैल्शियम ऑक्साइड जल के साथ तीव्रता से अभिक्रिया करके बुझे हुए चूने (कैल्शियम हाइड्रॉक्साइड) का निर्माण करके अधिक मात्रा में ऊष्मा उत्पन्न करता है। बुझे हुए चूने के इस विलयन का उपयोग दीवारों की सफेदी के लिये किया जाता है। ऐसे में बुझा हुआ चूना वायु में उपस्थित कार्बन डाइऑक्साइड के साथ धीमी गति से अभिक्रिया करके दीवारों पर कैल्शियम कार्बोनेट की परत बना देता है। सफेदी करने के दो-तीन दिन बाद इस परत का निर्माण होता है तथा इससे दीवारों पर चमक आ जाती है।
Question 2:
Consider the following statements in the context of bleaching powder-
विरंजक चूर्ण (Bleaching Powder) के संदर्भ में दिये गए कथनों पर विचार कीजिये-
1. हाइड्रोजन गैस का उपयोग विरंजक चूर्ण के उत्पादन के लिये किया जाता है। Hydrogen gas is used to produce bleaching powder.
2. इसका उपयोग पीने वाले जल को जीवाणुओं से मुक्त करने के लिये रोगाणुनाशक के रूप में किया जाता है। It is used as a germicide to free drinking water from bacteria.
3. विरंजक चूर्ण का उपयोग कई रासायनिक उद्योगों में एक उपचायक के रूप में होता है। Bleaching powder is used as an oxidant in many chemical industries.
Which of the above statements are correct?
उपर्युक्त कथनों में से कौन-से सही हैं?
1,2 और 3 1,2 and 3
केवल 2 और 3 2 and 3 only
केवल 1 और 2 1 and 2 only
केवल 1 और 3 1 and 3 only
व्याख्या: कथन । गलत है क्योंकि विरंजक चूर्ण के उत्पादन में क्लोरीन गैस का उपयोग किया जाता है। इसे शुष्क बुझे हुए चूने पर क्लोरीन की क्रिया से प्राप्त किया जाता है। इसका सूत्र CaOCl2 होता है।
• विरंजक चूर्ण का उपयोग पीने के पानी को जीवाणुमुक्त करने के लिये रोगाणुनाशक के रूप में किया जाता है। अतः कथन 2 सही है।
• इसका उपयोग कई रासायनिक उद्योगों में उपचायक के रूप में किया जाता है। अतः कथन 3 भी सही है।
• इसके अतिरिक्त इसका उपयोग वस्त्र उद्योग में सूती और लिनेन, कागज की फैक्ट्री में लकड़ी के मज्जा (Wood Pulp) एवं लाउंड्री में साफ कपड़ों के विरंजन के लिये भी बृहद् स्तर पर किया जाता है।
Question 3:
Consider the following statements with reference to Aqua Regia-
एक्वा रेजिया (Aqua Regia) के संदर्भ में दिये गए कथनों पर विचार कीजिये-
1. यह सांद्र नाइट्रिक अम्ल तथा सांद्र हाइड्रोक्लोरिक अम्ल का 3:1 के अनुपात का ताजा मिश्रण होता है। It is a fresh mixture of concentrated nitric acid and concentrated hydrochloric acid in the ratio of 3:1.
2. यह सोना और प्लैटिनम को गलाने में सक्षम होता है। It is capable of melting gold and platinum.
3. यह एक प्रबल संक्षारक है। It is a strong corrosive.
Which of the above statements is/are not correct?
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से कथन सही नहीं है/हैं?
केवल 1 और 3 Only 1 and 3
केवल 2 और 3 Only 2 and 3
केवल 1 Only 1
केवल 3 Only 3
व्याख्या: एक्वा रेजिया सांद्र हाइड्रोक्लोरिक अम्ल तथा सांद्र नाइट्रिक अम्ल का 3:1 के अनुपात का ताजा मिश्रण होता है। अतः कथन 1 गलत है।
• यह सोना और प्लैटिनम को गलाने में सक्षम अभिकर्मकों में से एक है। अतः कथन 2 सही है।
• यह एक भभकता द्रव होने के साथ-साथ एक प्रबल संक्षारक भी है। अतः कथन 3 भी सही है।
Question 4:
Which of the following statements is/are correct regarding the secretion of hydrochloric acid, a protein digesting enzyme pepsin and mucus for the digestion of food?
भोजन के पाचन के लिये हाइड्रोक्लोरिक अम्ल, एक प्रोटीन पाचक एंजाइम पेप्सिन तथा श्लेष्मा का स्रावन के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
1. इनका स्रावन क्षुद्रांत्र द्वारा किया जाता है। These are secreted by the small intestine.
2. हाइड्रोक्लोरिक अम्ल पेप्सिन एंजाइम की क्रिया में सहायता करता है। Hydrochloric acid helps in the action of pepsin enzyme.
3. श्लेष्मा आमाशय के आंतरिक स्तर की अम्ल से रक्षा करता है। नीचे दिये गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिये- Mucus protects the inner lining of the stomach from acid. Select the correct answer using the code given below-
केवल 2 और 3 Only 2 and 3
केवल 1 और 3 Only 1 and 3
केवल 1 Only 1
1,2 और 3 1,2 and 3
व्याख्या: भोजन के पाचन के लिये हाइड्रोक्लोरिक अम्ल, एक प्रोटीन पाचक एंजाइम पेप्सिन तथा श्लेष्मा का स्रावन आमाशय की भित्ति में उपस्थित जठर ग्रंथियों के द्वारा किया जाता है। अतः कथन । गलत है।
• हाइड्रोक्लोरिक अम्ल पेप्सिन एंजाइम की क्रिया में सहायता करता है, जबकि श्लेष्मा आमाशय के आंतरिक स्तर की अम्ल से रक्षा करता है। अतः कथन 2 और 3 सही हैं।
Question 5:
Read the statements given below-
Statement (A): The coal burning in the brazier is bright like red colour and gives heat without flame.
Reason (R): Flame is produced only when gaseous substances are burnt.
नीचे दिये गए कथनों को पढ़िये-
कथन (A): अँगीठी में जलने वाला कोयला लाल रंग के सामान उज्ज्वल होता है और बिना ज्वाला के ऊष्मा देता है।
कारण (R): केवल गैसीय पदार्थों के जलने पर ही ज्वाला उत्पन्न होती है।
Select the correct answer using the code given below-नीचे दिये गए कूट का प्रयोग करके सही उत्तर का चयन कीजिये-
(A) गलत है, परंतु (R) सही है। (A) is wrong, but (R) is correct.
(A) और (R) दोनों सही हैं और (R), (A) का सही स्पष्टीकरण है। Both (A) and (R) are correct and (R) is the correct explanation of (A).
(A) और (R) दोनों सही हैं परंतु (R), (A) का सही स्पष्टीकरण नहीं है। Both (A) and (R) are correct but (R) is not the correct explanation of (A).
(A) सही है, परंतु (R) गलत है। (A) is correct, but (R) is wrong.
व्याख्या: अँगीठी में जलने वाला कोयला अथवा तारकोल कभी-कभी लाल रंग के समान उज्ज्वल होता है और बिना ज्वाला के ऊष्मा देता है। ऐसा इसलिये होता है क्योंकि केवल गैसीय पदार्थों के जलने पर ही ज्वाला उत्पन्न होती है। लकड़ी अथवा तारकोल जलने पर उपस्थित वाष्पशील पदार्थ वाष्पीकृत हो जाते हैं और आरंभ में ज्वाला के साथ जलते हैं।
अतः विकल्प (a) सही उत्तर है।
Question 6:
The angle of incidence is equal to the angle of reflection and the incident ray, the normal at the point of incidence to the mirror and the reflected ray all lie in the same plane.
आपतन कोण, परावर्तन कोण के बराबर होता है एवं आपतित किरण, दर्पण के आपतन बिंदु पर अभिलंब तथा परावर्तित किरण, सभी एक ही तल में होते हैं।
The above description is related to which law/phenomenon of light?
उपर्युक्त विवरण प्रकाश के किस नियम/घटना से संबंधित है?
प्रकाश के विवर्तन से Diffraction of light
प्रकाश के परावर्तन से Reflection of light
प्रकाश के अपवर्तन से Refraction of light
प्रकाश के पूर्ण आंतरिक परावर्तन से Total internal reflection of light
व्याख्या: प्रकाश के परावर्तन के नियम के अनुसार-
1. आपतन कोण, परावर्तन कोण के बराबर होता है।
2. आपतित किरण, दर्पण के आपतन बिंदु पर अभिलंब तथा परावर्तित किरण, सभी एक ही तल में होते हैं।
• परावर्तन के ये नियम गोलीय पृष्ठों सहित सभी प्रकार के परावर्तक पृष्ठों के लिये लागू होते हैं।
Question 7:
The hydrogen bomb is based on which of the following principles?
हाइड्रोजन बम निम्नलिखित में से किस सिद्धांत पर आधारित है?
व्याख्या: हाइड्रोजन बम अनियंत्रित संलयन अभिक्रिया पर आधारित होता है। हाइड्रोजन बम के क्रोड में यूरेनियम अथवा प्लूटोनियम के विखंडन पर आधारित किसी नाभिकीय बम को रख देते हैं। यह नाभिकीय बम ऐसे पदार्थ में अंतःस्थापित किया जाता है जिनमें ड्यूटीरियम तथा लीथियम होते हैं। जब इस नाभिकीय बम को अधिविस्फोटित करते हैं तो इस पदार्थ का ताप कुछ ही माइक्रो सेकेंड में 10'K तक बढ़ जाता है। यह अति उच्च ताप हल्के नाभिकों को संलयित होने के लिये पर्याप्त ऊर्जा उत्पन्न कर देता है, जिसके फलस्वरूप अति विशाल परिमाण की ऊर्जा मुक्त होती है।
Question 8:
Electric motor is a device which converts-
विद्युत मोटर एक ऐसी युक्ति है जो परिवर्तित करती है-
रासायनिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में। Chemical energy into electrical energy
सौर ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में। Solar energy into electrical energy.
विद्युत ऊर्जा को यांत्रिक ऊर्जा में। Electrical energy into mechanical energy.
यांत्रिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में। Mechanical energy into electrical energy.
व्याख्या: विद्युत मोटर एक ऐसी घूर्णन युक्ति है, जिसमें विद्युत ऊर्जा का यांत्रिक ऊर्जा में रूपांतरण होता है। एक महत्त्वपूर्ण अवयव के रूप में विद्युत मोटर का उपयोग विद्युत पंखों, रेफ्रिजरेटरों, विद्युत मिश्रकों, वॉशिंग मशीनों, कंप्यूटरों आदि में किया जाता है।
Question 9:
Consider the following statements with reference to the depletion of ozone layer:
ओजोन परत के क्षय के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये :
1. ओजोन परत में अवक्षय का मुख्य कारण, क्लोरोफ्लोरो कार्बन यौगिकों (CFCs) का उत्सर्जन है। The main cause of depletion of ozone layer is the emission of chlorofluorocarbon compounds (CFCs).
2. ओज़ोन परत के क्षय के साथ अधिकाधिक पराबैंगनी विकिरण आयनमंडल में छनित होता है। With the depletion of ozone layer, more and more ultraviolet radiation is filtered into the ionosphere.
Which of the above statements is/are correct?
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
केवल 1 Only 1
न तो 1 और न ही 2 Neither 1 nor 2
1 और 2 दोनों Both 1 and 2
केवल 2 Only 2
व्याख्या: ऊपरी समतापमंडल में ओज़ोन (O3) की प्रचुर मात्रा होती है. जो सूर्य से आने वाली हानिकारक पराबैंगनी विकिरणों से हमें बचाती है।
• ओजोन परत में अवक्षय का मुख्य कारण क्लोरोफ्लोरो कार्बन यौगिकों (CFCs) का उत्सर्जन है। जिन्हें फ्रिऑन (Freons) भी कहा जाता है। ये यौगिक अक्रिय (Non reactive), अज्वलनशील, विषहीन कार्बनिक अणु हैं। अतः कथन 1 सही है।
• ओज़ोन परत के क्षय के साथ अधिकाधिक पराबैंगनी विकिरण क्षोभमंडल में छनित होता है न कि आयनमंडल में। अतः कथन 2 सही नहीं है।
अतः विकल्प (a) सही उत्तर है।
Question 10:
Read the following statements-
निम्नलिखित कथनों को पढ़िये-
Statement (A): The respiratory rate of aquatic organisms is faster than that of terrestrial organisms.
कथन (A): जलीय जीवों की श्वसन दर स्थलीय जीवों की अपेक्षा द्रुत होती है।
Reason (R): The amount of oxygen dissolved in water is very less as compared to the amount of oxygen in air.
कारण (R): जल में विलेय ऑक्सीजन की मात्रा वायु में ऑक्सीजन की मात्रा की तुलना में बहुत कम होती है।
Select the correct answer using the code given below-
नीचे दिये गए कूट का प्रयोग करके सही उत्तर का चयन कीजिये-
(A) सही है, परंतु (R) गलत है। (A) is correct but (R) is wrong.
(A) और (R) दोनों सही हैं परंतु (R), (A) का सही स्पष्टीकरण नहीं है। (b) Both (A) and (R) are correct but (R) is not the correct explanation of (A).
(A) और (R) दोनों सही हैं और (R), (A) का सही स्पष्टीकरण है। (a) Both (A) and (R) are correct and (R) is the correct explanation of (A).
(A) गलत है, परंतु (R) सही है। (A) is wrong but (R) is correct.
व्याख्या: जलीय जीवों की श्वसन दर स्थलीय जीवों की अपेक्षा द्रुत होती है, क्योंकि जल में विलेय ऑक्सीजन की मात्रा वायु में ऑक्सीजन की मात्रा की तुलना में बहुत कम होती है। अतः विकल्प (a) सही उत्तर है।