CTET Level -2 (09 June 2024)

Question 1:

Electric motor is a device which converts-

विद्युत मोटर एक ऐसी युक्ति है जो परिवर्तित करती है-

  • रासायनिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में। Chemical energy into electrical energy

  • यांत्रिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में। Mechanical energy into electrical energy.

  • सौर ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में। Solar energy into electrical energy.

  • विद्युत ऊर्जा को यांत्रिक ऊर्जा में। Electrical energy into mechanical energy.

Question 2:

In a progressive classroom:

एक प्रगतिशील कक्षा में:

  • exams are at the centre of all teaching- learning / सभी सीखने-सीखाने का केन्द्र परिक्षाएँ हैं

  • teacher is at the centre of all the teaching- learning activities / शिक्षक सभी सीखने - सीखाने का केन्द्र है।

  • children engage in purposeful activities that realises their potential / बच्चे अर्थपूर्ण गतिविधियों में संलग्न होते हैं जिससे वे अपनी क्षमता के अनुसार कार्य कर पाएं

  • textbook is the only source of learning / पाठ्यपुस्तक ही सीखने का एकमात्र स्रोत है

Question 3:

If 3.101 – 2.11 – k = 2.65 – 0.256, then what is the value of (1 – k)?

यदि 3.101 – 2.11 – k = 2.65 – 0.256 है, तब (1 – k) का क्या मान है?

  • 0.403

  • 2.304

  • 2.403

  • 0.597

Question 4:

सर्वे शिशवः कूजनं अव्यक्तवाचं च कुर्वन्ति । अयं केन सैद्धान्तिकपरिप्रेक्ष्येण समर्थितः ? 

  • सहजज्ञानवादी सिद्धान्तेन

  • संज्ञानात्मकसिद्धान्तेन

  • व्यवहारवादी सिद्धान्तेन

  • संक्रियानुकूलनसिद्धान्तेन

Question 5:

एकः बालकः स्वनिकटपरिवेशे आंग्लभाषां शृणोति । स प्रायः स्वप्रथमभाषायां अस्याः शब्दावलिं प्रयोजयति एतद् अस्ति 

  • कूट परिवर्तनम् (Code switching)

  • कूटं सम्मिश्रणम् (Code mixing)

  • बहुभाषिकता (Multilingualism)

  • विभाषा ( Dialect) 

Question 6:

A teacher wants to conduct an activity "Three step Interview" in the class and for that she asks the students to work in pairs. In the first step one student is interviewer and other is interviewee. In the second step, students reverse their roles. In third step each share with her/his partner what she/he learned during the two interviews. Here the teacher is conducting ___________.

  • Cooperative teaching

  • Content based teaching

  • Community based teaching

  • Communicative language teaching

Question 7:

Three coins are tossed simultaneously. What is the probability of getting at least two heads?

तीन सिक्कों को एक साथ उछाला जाता है। कम से कम दो चित्त (heads) पाने की संभाव्यता कितनी है ?

  • 3/8

  • 1/2

  • 1/8

  • 5/8

Question 8:

Consider the following statements with reference to friction:

घर्षण के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजियेः

1. घर्षण से ऊष्मा उत्पन्न होती है। Heat is generated by friction.

2. कबड्डी के खिलाड़ी अपने हाथों पर मिट्टी रगड़ते हैं तावि प्रतिद्वंद्वी खिलाड़ी को पकड़ने पर घर्षण में वृद्धि हो। Kabaddi players rub mud on their hands so that the friction increases when they catch the opponent.

3. तरलों द्वारा लगाए गए घर्षण को कर्षण (Drag) कहते हैं। The friction exerted by liquids is called drag.

4. सर्पी घर्षण (Sliding Friction) स्थैतिक घर्षण से कम होता है Sliding friction is less than static friction

Which of the above statements are correct?

उपर्युक्त कथनों में से कौन-से सही हैं?

  • केवल 1 और 4 Only 1 and 4

  • केवल 1,2 और 3 Only 1,2 and 3

  • 1, 2, 3 और 4 1, 2, 3 and 4

  • केवल 2,3 और 4 Only 2,3 and 4

Question 9:

In a heterogeneous classroom which has students of mixed ability, the teacher should:

एक विविध कक्षाकक्ष में जिसमें विभिन्न योग्यता वाले विद्यार्थी हैं, एक शिक्षिका को :

  • Practice exam directed teaching /परिक्षाओं को और केन्द्रित शिक्षण करना चाहिए ।

  • Make use of diverse teaching-learning methods / सीखने-सिखाने के लिए विविध सामग्री का इस्तेमाल करना चाहिए।

  • Use the same teaching-learning method for all / सबके लिए एक जैसा शैक्षिक शिक्षाशास्त्र अपनाना चाहिए।

  • Use teacher -centered teaching/ शिक्षक- केन्द्रित शिक्षण करना चाहिए।

Question 10:

The most effective method to teach inequity to the upper primary classes would be by: 

उच्च प्राथमिक कक्षाओं को 'अन्याय' पढ़ाने का अति प्रभावशाली ढंग होगा: 

  • Making them learn the constitution provisions./उनको संवैधानिक प्रावधानों को सीखाने के द्वारा 

  • assigning an observation report on impact of poverty on health and shelter. /निर्धनता का स्वास्थ्य एवं आश्रय पर प्रभाव के ऊपर अवलोकन रिपोर्ट जमा करवाना 

  • giving a lecture on the poor in India. /भारत में दीन - हीनों पर व्याख्यान देने के द्वारा 

  • giving a project on income variations among various classes. विभिन्न वर्गों में आय की विविधताओं पर प्रयोजना देने के द्वारा 

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.