CTET Level -2 (16 June 2024)

Question 1:

Which of the following energies is always positive?

निम्नलिखित में से कौन-सी ऊर्जा सदैव धनात्मक होती है ? 

1. स्थितिज ऊर्जा Potential energy

2. गतिज ऊर्जा Kinetic energy

3. गुरुत्वाकर्षण ऊर्जा Gravitational energy

Select the correct answer using the code given below-

नीचे दिये गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिये- 

  • केवल 1 और 3 Only 1 and 3

  • 1, 2 और 3 1, 2 and 3

  • केवल 1 Only 1

  • केवल 2 Only 2

Question 2:

Which of the following pedagogies would be a hindrance to students learning in an inclusive classroom?

एक समावेशी कक्षा में कौन सा शिक्षाशास्त्र विद्यार्थियों के सीखने में बाधक होगा? 

  • Ethos of care and empathy/परवाह व समानुभूति पर आधारित कक्षा संस्कृति 

  • Standardized instruction / मानकीकृत निर्देश 

  • Reasonable accomodation / उचित समायोजन 

  • Collaborative learning/ सहयोगात्मक अधिगम

Question 3:

Consider the following statements with reference to nuclear fusion

नाभिकीय संलयन के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये 

1. नाभिकीय संलयन अभिक्रिया के दौरान दो हल्के नाभिकों को जोड़कर एक भारी नाभिक बनाया जाता है। During nuclear fusion reaction, two light nuclei are combined to form a heavy nucleus.

2. नाभिकीय संलयन में सामान्यतः हाइड्रोजन अथवा हाइड्रोजन समस्थानिकों से हीलियम उत्पन्न की जाती है। In nuclear fusion, helium is generally produced from hydrogen or hydrogen isotopes.

3. नाभिकीय संलयन अभिक्रियाएँ सूर्य तथा अन्य तारों की विशाल ऊर्जा का स्रोत है। Nuclear fusion reactions are the source of the huge energy of the Sun and other stars.

Which of the above statements is/are correct?

उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं? 

  • केवल 1 Only 1

  • 1, 2 और 3 1, 2 and 3

  • केवल 2 और 3 Only 2 and 3

  • केवल 1 और 2 Only 1 and 2 

Question 4:

गीता पञ्चभिन्नाभिः भाषाभिः सम्भाषते । अत एव सा __________ भवेत्। 

  • एकलभाषी वक्तृ

  • भाषावैज्ञानिकः 

  • द्विभावी वक्तृ 

  • बहुभाषाविद् 

Question 5:

Which of the following question would help to build the critical thinking skills of students?

निम्न में से कौन-सा प्रश्न छात्रों में आलोचनात्मक चिंतन का विकास करने में सहायक होगा? 

  • What is the role of Gram Panchayat ? /ग्राम पंचायत की क्या भूमिका है? 

  • What benefits does Sudha, a Government employee get along with her salary ? / सुधा जो एक सरकारी कर्मचारी है, जो अपनी तनख्वाह के साथ और कौन सी सुविधाएँ मिलती है ? 

  • What are the differences between those who sell on the street and those in the market? / जो लोग गलियों में सामान बेचते हैं तथा जो बाज़ार में सामान बेचते हैं, उनमें क्या अंतर होता है ? 

  • Why do you think small workshops and factories employ casual workers? How does it affects casual workers life? / छोटी कार्यशालाएँ और फैक्ट्रियाँ अस्थाई मजदूरों की भर्ती क्यों करती हैं ? ये अस्थाई मजदूरों के जीवन पर क्या प्रभाव डालता है ?

Question 6:

A television seller sold two televisions at the rate of ₹ 9,600. He made a profit of 20% on one of the televisions and a loss of 20% on the other. What was the profit or loss percentage in this deal?

एक टेलीविजन विक्रेता ने ₹9,600 की दर से दो , टेलीविजन बेचे। उनमें से एक टेलीविजन पर 20% लाभ व दूसरे टेलीविजन पर 20% हानि हुई तो इस सौदे में कितने प्रतिशत लाभ अथवा हानि हुई ?

  • 4% लाभ

  • न लाभ न हानि

  • 10% लाभ

  • 4% हानि

Question 7:

Which of the following terms was used in Madhya Pradesh for shifting cultivation

निम्नलिखित में से कौनसा शब्द मध्य प्रदेश में 'घुमंतू खेती' के लिए इस्तेमाल होता था ? 

  • Bewar / बेवड़ 

  • Mahal / महल 

  • Baiga / बैगा 

  • Bigha / बीघा 

Question 8:

निर्देश: - अधोलिखितं गद्यांशं पठित्वा तदाधारित प्रश्नानां विकल्पात्मकोत्तरेषुः उचिततमम् उत्तरं चिनुत । 

नर्मदातीरे एकः वृक्षः आसीत् । तत्र स्वपरिश्रमेण निर्मितेषु नीडेषु खगाः सुखेन वसन्ति स्म। एकदा महती वृष्टिः अभवत्। सः वानरः वृष्टिजलेन अतीव आर्द्रः कम्पितः च अभवत् । खगाः शीतेन कम्पमानं वानरम् अवदन् भो वानर ! त्वं कष्टम् अनुभवसि । तत् कथं गृहस्य निर्माणं न करोषि ! यदा सः वानरः एतत् अशृणोत् तदा सः अचिन्तयत् अहो ! एते क्षुद्राः खगाः मां निन्दन्ति । सः वानरः खगानां नीडानि वृक्षात् अधः अपातयत् । खगानां नीडैः सह तेषाम् अण्डानि अपि नष्टानि । सत्यम् एव उक्तम् उपदेशो हि मूर्खाणां प्रकोपाय न शान्तये । 

खगाः कुत्र अवसन् ? 

  • नीडेषु 

  • शाखासु 

  • वृक्षगुल्मेषु 

  • वृक्षमूले 

Question 9:

Match the following and identify the correct tropical grassland: 

निम्न में से कौन सा उष्णकटिबंधीय घास का मैदान है? 

  • Argentina - Pampas / अर्जेन्टीना - पैंपास 

  • Brazil - Campos / ब्राजील - कंपोस 

  • Central Asia - Steppe / मध्य एशिया- स्टेपी 

  • South Africa - Veld / दक्षिण अफ्रीका - वेल्ड

Question 10:

The difference between the LCM and HCF of the numbers 450, 825 and 675 is:

संख्या 450, 825 और 675 के LCM और HCF का अंतर है -

  • 14775

  • 14825

  • 14725

  • 14875

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.