CTET Level -2 (16 June 2024)

Question 1:

छात्राणां स्वसमाजे अनौपचारिक-अन्तः सम्पर्कः, मित्रता परस्परं सम्बन्धाश्च भाषाया निम्नलिखित स्वरूपमाश्रितम् अस्ति । 

  • समीकरणम् (Assimilation) 

  • भाषा - समाजीकरणम् (Language socialization) 

  • अङ्गीकरणम् (Accommodation) 

  • संस्कृतिकरणम् (Enculturation) 

Question 2: CTET Level -2 (16 June 2024) 1

  • d

  • c

  • a

  • b

Question 3:

Which of the following is not an example of mass media ? 

निम्नलिखित में से कौन सा जनसंपर्क माध्यम का उदाहरण नहीं है? 

  • Radio / रेडियो 

  • Cellular Phones/ सेल्युलर फोन 

  • Newspapers / समाचार पत्र

  • Television / टेलीविजन 

Question 4:

अधोलिखितं गद्यांशं पठित्वा प्रश्नानां विकल्पात्मकोत्तेरेभ्यः उचिततमम् उत्तरं चिनुत – 

लौहपुरुषः सरदारवल्लभभाईपटेलः जन्मतः कृषकः आसीत् । तस्य जन्म 1875 तमे ख्रीष्टाब्दे गुर्जरप्रदेशे अभवत् । तस्य पिता 1857 वर्षस्य प्रथमस्वतन्त्रतायुद्धे सहभागी आसीत् । यद्यपि अयं महापुरुषः आङ्ग्लदेशात् विधिपरीक्षायां प्रथमश्रेण्यां प्रथमं स्थानं लब्ध्वा अधिवक्ता जातः, तथापि सः स्वकीयं सम्पूर्ण जीवनम् भारतस्य स्वतन्त्रता-संग्रामाय अर्पितवान्। सः बारदोली - कृषकाणाम् आन्दोलनस्य सफलं नेतृत्वं अकरोत्। तेन कारणेन महात्मा गान्धिना 'सरदार' इति उपाधिना सम्मानितः । गुर्जरप्रदेशे जलौघ - पीडितानां भूकम्पपीडितानां च एषः अहर्निशं सेवाम् अकरोत् । 

अनेकवारं सः कारागारे पातितः । तस्य आङ्ग्लाधिकारिभिः प्रताडिता । 1942 तमे वर्षे, 'भारतं त्यजत' इति वृद्धा माता आन्दोलने स अकथयत् न केवलं भारतं त्यजत अपितु एशियामेव त्यजत इति वक्तव्यम्। स्वतन्त्रभारतस्य स उपप्रधानमन्त्री अभवत्। भारतं तदा अनेकेषु लघुराज्येषु विभक्तम् आसीत् । सः स्वनीतिचातुर्येण षट्शतस्वदेशीय राज्यानाम् अखण्डे भारते विलयम् अकरोत् । 

लौहपुरुषः श्रीपटेलः अतीव अनुशासनप्रियः आसीत्। भारतस्य वर्तमान स्वरूपं तस्य एव सत्प्रयत्नानां परिणामः । 

सरदारपटेलस्य जन्म कुत्र अभवत् ? 

  • आन्ध्रप्रदेशे 

  • कर्नाटकप्रदेशे

  • सीमान्तप्रदेशे 

  • गुर्जरप्रदेशे 

Question 5:

कौन - सी गतिविधि जीवन की वास्तविक स्थितियों में भाषा के प्रयोग में अधिक सहायता नहीं करेगी?

  • प्रामाणिक सामग्री का पठन

  • श्यामपट्ट से नकल करना

  • समाचार सुनना

  • प्रतिबिम्बात्मक जर्नल लिखना

Question 6:

On which of the following does the gravitational force between two objects depend?

निम्नलिखित में से किस/किन पर दो वस्तुओं के बीच गुरुत्वाकर्षण बल निर्भर करता है? 

1. माध्यम जिसमें वस्तुओं को रखा जाता है Medium in which the objects are kept

2. वस्तुओं का आकार Size of the objects

3. उनके द्रव्यमान का गुणनफल Product of their masses

Select the correct answer using the code given below-

नीचे दिये कूट का प्रयोग कर सही उत्तर का चयन कीजिये- 

  • केवल 3 Only 3

  • केवल 1 Only 1

  • केवल 1 और 2 Only 1 and 2

  • 1, 2 और 3 1, 2 and 3

Question 7:

Assessment for learning includes: 

(i) Categorization and labeling of students in same ability groups. 

(ii) Understanding the processes of students' thinking. 

(iii) Finding out readiness levels of students. अधिगम के आकलन करने में निम्नलिखित में से क्या शामिल है ? 

(i) विद्यार्थियों को समान क्षमता वाले समूहों में वर्गीकृत करना और नामीकरण करना । 

(ii) विद्यार्थियों के चिंतन प्रक्रियाओं को समझना । 

(iii) बच्चों के सीखने की तैयारी के स्तर का पता लगाना। 

  • (i), (ii), (iii) 

  • (i), (ii)

  • (i), (iii) 

  • (ii), (iii)

Question 8:

Which of the following statements are true about the Virashaiva movement initiated by Basavanna? 

(A) It started as a reaction against the Tamil Bhakti Movement. 

(B) It was inspired by the Tamil Bhakti Movement. 

(C) It preached the love of shiva as the path of salvation. 

Choose the correct option. 

निम्नलिखित में से कौन सा कथन बसवन्ना द्वारा आरंभ किए गए वीरशैव आंदोलन के बारे में सही है? 

(A) इसका आरंभ तमिल भक्ति आंदोलन के विरुद्ध एक प्रतिक्रिया के रूप में हुआ। 

(B) यह तमिल भक्ति आंदोलन से प्रेरित था । 

(C) इसने शिव से प्रेम को मुक्ति के मार्ग के रूप में अपनाने का उपदेश दिया। 

सही विकल्प चुनें। 

  • Only (B) is correct / केवल (B) सही है

  • (A) and (C) are correct / (A) और (C) सही है 

  • Only (A) is correct / केवल (A) सही है

  • (B) and (C) are correct / (B) और (C) सही है 

Question 9:

Directions: Read the passage given below and answer the questions that follow by selecting the correct/most appropriate option.

"Let's go! We are going to be late" shouted Glen gleefully as he tightened his schoolbag on his back. Three other faces broke into a smile upon hearing his words. They could not wait to soak their feet in the water and perhaps catch a small fish or two, just for kicks. They were clearly not heading towards where they should be school. The cold imposing white building became smaller and smaller. Their little hearts grew braver by the minute. They knew exactly where to go.

The canal was huge but that morning, there was only a small lazy stream of dirty water in it. With great gusto, Glen, the leader of the pack, hoisted himself over the railings and climbed down the huge monsoon drain. In the process, he got himself very dirty, but the excitement of truancy was too great to be bothered by some loose buttons and tears in his shirt.

In a fraction of seconds, the other boys joined him, Soon, screams and laughter of delight reverberated into the air but no one else could hear them for they had chosen a canal that was far from anyone. Glen spied many tiny fish darting to and fro in the murky water. They had no economical value and were practically worthless but nevertheless, the thrill of catching them bare-handed was priceless. Glen raced after an extra fat one. He plunged his hands to grab it only to have it slip between the cracks of his fingers.

How many boys had missed school to go fishing to the canal that day?

  • Four

  • Five

  • Two

  • Three

Question 10:

_________ would be a contributing factor for children's academic failure

अकादमिक निम्न में से कौन-सा कारक विफलता के लिए जिम्मेदार है?

  • Meaningful learning / सार्थक अधिगम 

  • Collaborative learning / सहयोगात्मक शिक्षा

  • Decontextualised curriculum / गैर-प्रासंगिक पाठ्यक्रम 

  • Inclusive classroom / समावेशी कक्षाएं

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.