सरदार पटेलस्य पिता “प्रथम स्वतन्त्रता युद्धे सहभागी आसीत् । सरदार वल्लभभाई पटेल के पिता 1875 के स्वतन्त्रता संग्राम में सहभागी थे।
चम्पारण आन्दोलन - 1917 महात्मा गाँधी
असहयोग आन्दोलन - 1920
सविनय अवज्ञा आन्दोलन - 1930
Question 2:
वाचन (बोलने) और शारीरिक क्रियाओं के समन्वयन पर आधारित भाषा शिक्षण विधि कौन-सी है ?
संरचनात्मक उपागम
स्थितिपरक उपागम
प्रत्यक्ष विधि
समग्र भौतिक प्रतिक्रिया
वाचन ( बोलने) और शारीरिक क्रियाओं के समन्वयन पर आधारित समग्र भौतिक प्रतिक्रिया भाषा शिक्षण विधि है । भाषा शिक्षण की एक विधि है जो शिक्षक के कहने या आदेश देने के साथ छात्र की शारीरिक गति के समन्वय को संदर्भित करता है ।
Question 3:
Individuals with _______are able to make connections based on their prior knowledge and are drawn to categorization, patterning, and relationships between ideas.
________ वाले व्यक्ति अपने पूर्व ज्ञान के आधार पर संबंध बनाने में सक्षम होते हैं और विचारों के बीच वर्गीकरण, पैटर्निंग और संबंधों को गहराई से देख पाते हैं।
Bodily - kinaesthetic intelligence / शारीरिक गति संवेदनात्मकता बुद्धि
तर्क-गणितीय बुद्धि वाले व्यक्ति अपने पूर्व ज्ञान के आधार पर संबंध बनाने में सक्षम होते हैं और विचारों के बीच वर्गीकरण, पैटर्निंग और संबंधों को गहराई से देख पाते हैं। ऐसे व्यक्तियों में तार्किक रूप से समस्याओं का विश्लेषण करने गणितीय संचालन करने और वैज्ञानिक रूप से मुद्दों की जाँच करने की क्षमता होती है।
Question 4:
During the WWII, _________ method was used by the American soldiers to train their soldiers in foreign languages.
Direct
Structural
Communicative
Audio-lingual
During the WWII, Audio-lingual method was used by the American soldiers to train their soldiers in foreign languages.
Audio-Lingualism:- It is a method of foreign language teaching were the emphasis is on learning grammatical and phonological structure, especially for speaking and listening.
गद्यांशे प्रयुक्तस्य नीडशब्दस्य पर्यायवाची निम्नलिखितेषु i कुलायः शब्दः समीचीनः।
गद्यांश में प्रयुक्त 'नीड' शब्द का पर्यायवाची 'कुलायः' शब्द है ।
शब्द अर्थ
वसति रहना
निवासस्थानम् निवास स्थान
कुलायः घोंसला
वासः बसना
Question 6:
Which of the following situations provides the best opportunity for 'discovery of knowledge' to the learners?
निम्नलिखित में से कौन-सी परिस्थिति शिक्षार्थियों को ज्ञान की खोज' के लिए सर्वोत्तम अवसर प्रदान करती है ?
विद्यार्थी दी गई सामग्रियों को स्वयं बनाए, बन्द विद्युत परिपथ में रखकर उन पर 'चालक' और 'अचालक' (विद्युतरोधी) के लेबल लगा रहे है । Students are making their own closed circuits using the given materials and labelling them as 'conductors' and 'non-conductors' (insulators).
विद्यार्थियों को 'टीम शिक्षण' द्वारा 'दैनिक उपयोग की सामग्रियों' के विषय में शिक्षण दी जा रही है । Students are being taught about 'materials of daily use' through 'team teaching'.
विद्यार्थियों को पहले 'आर्किमिडीज के सिद्धान्त' का निर्देशन दिखाया गया है और फिर विस्तृत व्याख्या की गई है। Students are first shown the diagram of 'Archimedes Principle' and then explained in detail.
विद्यार्थी 'भोजन के अवयव' विषय पर 'प्रोग्राम इन्स्ट्रक्शन के सुपरिष्कृत और विस्तृत सत्र में भाग ले रहे हैं Students are attending a sophisticated and detailed session of 'Programme Instruction' on 'Components of Food'.
किसी कार्य को प्रयोगिक रूप से करके सीखने की शिक्षण विधि सबसे महत्वपूर्ण और ज्ञानवर्द्धक होती हैं। इसीलिए परिस्थिति 'विद्यार्थी दी गई सामग्रियों को स्वयं बनाए, बन्द विद्युत परिपथ में रखकर उन पर 'चालक' और 'अचालक' (विद्युतरोधी) के लेबल लगा रहे है' ज्ञान की खोज के लिए सर्वोत्तम अवसर प्रदान करती है।
Question 7:
If the median of 5, 9, 11, x–3, 25, 27 and 32 is 19, then x = ?
यदि 5, 9, 11,x–3, 25, 27 एवं 32 की माध्यिका 19 हो, तो x = ?
22
21
18
20
Question 8:
Consider the following pairs:
निम्नलिखित युग्मों पर विचार कीजिये :
1. शलजम : मूल का रूपांतरण Turnip : Transformation of root
2. आलू : तने का रूपांतरण Potato : Transformation of stem
3. गाजर : तने का रूपांतरण Carrot : Transformation of stem
4. प्याज : पत्ती का रूपांतरण Onion : Transformation of leaf
Which of the above pairs is/are correct?
उपर्युक्त युग्मों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
केवल 1, 2 एवं 4 Only 1, 2 and 4
केवल 2 Only 2
1, 2, 3 एवं 4 1, 2, 3 and 4
केवल 1, 3 एवं 4 Only 1, 3 and 4
पौधों में रूपांतरण तीन तरह से होता है, कुछ पौधों में मूल (जड़) का रूपांतरण, कुछ में तने का रूपांतरण तथा कुछ में पत्ती का रूपांतरण होता है। जैसे
• शलजम तथा गाजर में मूल का रूपांतरण होता है।
• आलू, अदरक, अरबी आदि में तने का रूपांतरण होता है।
• प्याज में पत्ती का रूपांतरण होता है।
अत: दिये गए विकल्पों में से विकल्प (c) सही उत्तर है क्योंकि गाजर में मूल का रूपांतरण होता है, जबकि युग्म में उसे तने के रूपांतरण के साथ युग्मित किया गया है, जो गलत है।
Question 9:
Individuals with _______are able to make connections based on their prior knowledge and are drawn to categorization, patterning, and relationships between ideas.
________ वाले व्यक्ति अपने पूर्व ज्ञान के आधार पर संबंध बनाने में सक्षम होते हैं और विचारों के बीच वर्गीकरण, पैटर्निंग और संबंधों को गहराई से देख पाते हैं।
Interpersonal intelligence / अंतर्वैयक्तिक बुद्धि
Linguistic intelligence / भाषाई बुद्धि
Bodily - kinaesthetic intelligence / शारीरिक गति संवेदनात्मकता बुद्धि
तर्क-गणितीय बुद्धि वाले व्यक्ति अपने पूर्व ज्ञान के आधार पर संबंध बनाने में सक्षम होते हैं और विचारों के बीच वर्गीकरण, पैटर्निंग और संबंधों को गहराई से देख पाते हैं। ऐसे व्यक्तियों में तार्किक रूप से समस्याओं का विश्लेषण करने गणितीय संचालन करने और वैज्ञानिक रूप से मुद्दों की जाँच करने की क्षमता होती है।
Question 10:
Match the following and identify the correct tropical grassland:
निम्न में से कौन सा उष्णकटिबंधीय घास का मैदान है?
Central Asia - Steppe / मध्य एशिया- स्टेपी
Argentina - Pampas / अर्जेन्टीना - पैंपास
South Africa - Veld / दक्षिण अफ्रीका - वेल्ड
Brazil - Campos / ब्राजील - कंपोस
ब्राजील में पाया जाने वाला कंपोस घास का मैदान उष्ण कटिबंधीय क्षेत्र के अंतर्गत आता है । अर्जेन्टीना में पाया जाने वाला पैंपास घास का मैदान शीतोष्ण कटिबंधीय क्षेत्र में आता है। स्टेपी एक घासदार, सूखा मैदान होता है, जो शीतोष्ण कटिबंधीय क्षेत्र के अंतर्गत आता है। दक्षिण अफ्रीका में स्थित वेल्ड घास का मैदान शीतोष्ण कटिबंधीय क्षेत्र में आता है।