CTET Level -2 (16 June 2024)
Question 1:
Match List-I with List-II and select the correct answer using the code given below-
सूची-I को सूची -II से सुमेलित कीजिये तथा नीचे दिये गए कूट का प्रयोग करके सही उत्तर का चयन कीजिये-
List-I (Organ) List-II (Feature)
सूची-I (अंग) सूची - II (विशेषता)
A. Stomach 1. Largest gland of the body
A. आमाशय 1. शरीर की सबसे बड़ी ग्रंथि
B. Small intestine 2. Absorption of digested food into blood vessels
B. छोटी आँत 2. पचे भोजन का रुधिर वाहिकाओं में अवशोषण
C. Large intestine 3. Water absorption
C. बड़ी आँत 3. जल अवशोषण
D. Liver 4. Release of acid
D. यकृत 4. अम्ल का निर्मोचन
कूट: Code:
A B C D
Question 2:
Students struggling with ________often face difficulties in mathematical concepts and computation.
________ के साथ संघर्ष करने वाले छात्रों को अक्सर गणितीय अवधारणाओं और गणना में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।
Question 3:
Which of the following statements are true about the Virashaiva movement initiated by Basavanna?
(A) It started as a reaction against the Tamil Bhakti Movement.
(B) It was inspired by the Tamil Bhakti Movement.
(C) It preached the love of shiva as the path of salvation.
Choose the correct option.
निम्नलिखित में से कौन सा कथन बसवन्ना द्वारा आरंभ किए गए वीरशैव आंदोलन के बारे में सही है?
(A) इसका आरंभ तमिल भक्ति आंदोलन के विरुद्ध एक प्रतिक्रिया के रूप में हुआ।
(B) यह तमिल भक्ति आंदोलन से प्रेरित था ।
(C) इसने शिव से प्रेम को मुक्ति के मार्ग के रूप में अपनाने का उपदेश दिया।
सही विकल्प चुनें।
Question 4:
What will be the sequence of the process of taking out minerals from rocks, it you move from earth's surface to inner layers.
शैलों से खनिजों को बाहर निकालने की प्रक्रिया का क्रम क्या होगा अगर आप पृथ्वी की सतह से उसकी आंतरिक तहों तक जाते हैं ?
(A) Open cast mining/ विवृत खनन
(B) Shaft mining/ कूपकी खनन
(C) Quarrying / आखनन
Choose the correct options : / सही विकल्प चुनें।
Question 5:
How many edges does a polyhedron with 8 faces and 12 vertices have ?
8 फलकों और 12 शीर्षों वाले किसी बहुफलकी के कितने किनारे होते हैं ?
Question 6:
A child shares her language classroom experiences with her mother and says that sometimes we cover out eyes and the teacher asks us to pick an object our of a bag. Then we have to try to describe it. It's a really good way to learn.
This comment shows the child's preference of learning. Identify her preference.
Question 7:
Which of the following may be kept in view to develop evaluation procedures according to the RTE Act 2009?
आर.टी.ई. एक्ट 2009 के अनुसार, मूल्यांकन प्रक्रमों के विकास के लिए, निम्नलिखित में से किस पर विचार किया जा सकता है?
(a) Promote learning through activities/ क्रियाकलापों द्वारा अधिगम को प्रोन्नत करना
(b) Provide opportunities for exploration /अन्वेषण के लिए अवसर प्रदान करना
(c) Make provision for regularity in attendance/उपस्थिति में नियमितता का प्रबंध करना
(d) Make the child free from fear, trauma and anxiety/भय, सदमें एवं चिंता से बच्चे को मुक्त करना
Question 8:
Assessment for learning includes:
(i) Categorization and labeling of students in same ability groups.
(ii) Understanding the processes of students' thinking.
(iii) Finding out readiness levels of students. अधिगम के आकलन करने में निम्नलिखित में से क्या शामिल है ?
(i) विद्यार्थियों को समान क्षमता वाले समूहों में वर्गीकृत करना और नामीकरण करना ।
(ii) विद्यार्थियों के चिंतन प्रक्रियाओं को समझना ।
(iii) बच्चों के सीखने की तैयारी के स्तर का पता लगाना।
Question 9:
The following are considered to be a part of diversity of India :
निम्नलिखित को भारत की विविधता का हिस्सा माना गया है:
(A) Different ways in which people get married / लोगों के विवाह करने के भिन्न-भिन्न तरीके |
(B) In Jharkhand people use Johar to greet each other / झारखंड में लोग एक दूसरे का अभिवादन करने के लिए जोहार का प्रयोग करते हैं ।
(C) Different culture influences and shape life of people / विभिन्न संस्कृतियाँ लोगों के जीवन को प्रभावित है।
(D) Symbols of the nation symbolises diversity / राष्ट्र के चिह्न (प्रतीक) विविधता को दर्शाते हैं।
Which of the above statements are correct? उपरोक्त में से कौन से कथन सही है ?
Question 10:
Prejudice would mean:
(A) Judging people negatively.
(B) Seeing some people as inferior.
(C) Fixing people into one image.
पूर्वाग्रह का अर्थ होगा:
(A) लोगों के बारे में नकारात्मक राय बनाना।
(B) लोगों को हीनता की दृष्टि से देखना ।
(C) लोगों को एक ही छवि में बाँधना
Choose the appropriate answer. उपयुक्त विकल्प का चुनाव कीजिए ।