विशुद्धरूपेण, द्रुततया, अभिव्यञ्जकतया, बोधगम्यरूपेण च छात्रस्य पुस्तकपठनस्य योग्यता; अधोलिखितासु का अस्ति?
पठनबोधः
पठनप्रवीणता (Reading fluency)
कूटानुवादः (Decoding)
मौखिक भाषाविकासः
विशुद्ध रूपेण, द्रुततया, अभिव्यञ्जकतया, बोधगन्थरूपेण च छात्रस्य पुस्तक पठनस्य योग्यता, उपरिलिखिताषु "पठन प्रवीणता" अस्ति ।
Question 2:
In a classroom a teacher is instructing the students to go back to the text and re-read those lines and words, which they didn't understand. Here, which one of these steps she/he is applying:
Focusing
Clarifying
Questioning
Predicting
Clarifying is a step which is instructing the students to go back to the text and re-read those lines and words, which they didn't understand.
Thus, the correct answer is option (b).
Question 3:
The difference between the LCM and HCF of the numbers 450, 825 and 675 is:
संख्या 450, 825 और 675 के LCM और HCF का अंतर है -
14825
14775
14725
14875
संख्या 450, 825 और 675 का गुणनखंड
450 = 2 × 3 × 3 × 5 × 5
825 = 3 × 5 × 5 × 11
675 = 3 × 3 × 3 × 5 × 5
ल.स. = 2 × 3 × 3 × 3 × 5 × 5 × 11 = 14850
म.स. = 3 × 5 × 5 = 75
ल.स. और म.स. का अन्तर = 14850 – 75 = 14775
Question 4:
A teacher has been asked to prepare a report of students learning, relative to each other. Which type of test is relevant for her requirements?
एक शिक्षिका को विद्यार्थियों की एक दूसरे से संबंधित रिपोर्ट बनाने को कहा गया। इसके लिए किस प्रकार की परीक्षा प्रासंगिक होगा?
एक शिक्षिका को विद्यार्थियों की एक दूसरे से संबंधित रिपोर्ट बनाने को कहा गया। इसके लिए मानक संदर्भित आकलन परीक्षा के लिए प्रासंगिक होगा। मानक संदर्भित आकलन छात्रों सहित विविध तरीको से समझने का प्रदर्शन करना चयनित प्रतिक्रिया ( लेकिन सीमित नहीं ) शारीरिक निर्माण लिखित प्रतिक्रियाओं और प्रदर्शन के स्तर को बताता है। शिक्षक एक विशिष्ट मानक के संदर्भ में सीखने को रेखांकित करने के लिए सभी उपलब्ध अवलोकनों और मात्रात्मक जानकारी का उपयोग करता है। इन आंकड़ों के साथ, एक शिक्षक किसी विशेष अवधारणा की महारत हासिल करने के लिए उठाए जा सकने वाले कदमों या कार्यों को तैयार कर सकता है ।
Question 5:
In which of the following ways can a teacher promote creativity in students?
एक शिक्षिका विद्यार्थियों में सृजनात्मकता को कैसे बढ़ावा दे सकती है?
(i) By asking questions that are divergent in nature / अपसारी प्रवृत्ति वाले प्रश्न पूछकर
(ii) By being sensitive and flexible to student's unusual responses / विद्यार्थियों के असामान्य उत्तरों के प्रति संवेदनशील व लचीले हो कर
(iii) Encouraging single right answer / एक मात्र सही उत्तर को प्रोत्साहित करके
(iv) Providing rigid directions to follow / अनम्य निर्देश का पालन करने के लिए कहकर
(iii), (iv)
(i), (ii)
(ii), (iii)
(i), (iv)
Question 6:
Which of the following methods of teaching Which social develop learners ability to propose, argue, counter argue and present facts and or view points.
निम्नलिखित में से कौन-सी सामाजिक विज्ञान शिक्षण विधि, विद्यार्थियों की प्रस्ताव करने की, तार्किक बहस करने की, जवाबी तर्क देने की और तथ्यों या विचारों को प्रस्तुत करने की क्षमता को विकसित करती है?
Project work / परियोजना कार्य
Field work / क्षेत्र कार्य
Debate / वाद-विवाद
Discussion / परिचर्चा
वाद-विवाद, सामाजिक विज्ञान शिक्षण विधि, विद्यार्थियों की प्रस्ताव करने की, तार्किक बहस करने की, जवाबी तर्क देने की और तथ्यों या विचारों को प्रस्तुत करने की क्षमता को विकसित करती है ।
वाद-विवाद या बहस किसी विषय पर चर्चा की एक औपचारिक विधि है । वाद-विवाद में दो परस्पर विपरीत विचारों के समर्थक अपना-अपना तर्क रखते हैं और दूसरे के कथनों का खण्डन करने का प्रयत्न करते है। “वाद विवाद एक शैक्षिक सामूहिक क्रिया है जिसमें शिक्षक तथा छात्र सहयोगी रूप से किसी समस्या या प्रकरण पर बातचीत करते है । "
Question 7:
Consider the statements:
(A) Expository writing is used for defining and introducing different concepts and ideas to the reader
(B) Descriptive writing is commonly used by professional marketing people to persuade others
(A) and (B) both are right
(A) and (B) both are wrong
(A) is right
(B) is right
When we have read the statement, we find that both statement (A) and (B) are wrong.
Expository writing is writing that aims to inform its reader.
Descriptive writing is written in which the author's intent is to create a vivid image of what he/she is describing in the mind of the reader.
सरदार वल्लभ भाई पटेल को 'सरदार' की उपाधि महात्मा गाँधी ने दिया था।
Question 9:
Which one of the following is NOT a Fundamental Right?
निम्नलिखित में से कौन सा मौलिक अधिकार नहीं है?
Right to constitutional remedies संवैधानिक उपचार का अधिकार
Availing elementary education प्रारंभिक शिक्षा ग्रहण करना
Right to property / संपत्ति का अधिकार
Right to freedom of remedies धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार
संपत्ति का अधिकार मौलिक अधिकार नहीं है। संविधान के भाग-3 में अनुच्छेद 12 से 35 तक मौलिक अधिकारों का विवरण है। इन्हें भारत का 'अधिकार पत्र' (Magnacarta) भी कहा जाता है। वर्तमान में संविधान के तहत नागरिकों को मौलिक अधिकार प्रदान किए गए है, जिनका विवरण इस प्रकार है-
(1) समानता का अधिकार ( अनुच्छेद 14-18)
(2) स्वतंत्रता का अधिकार ( अनुच्छेद 19-22)
(3) शोषण के विरुद्ध अधिकार ( अनुच्छेद 23-24)
(4) धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार ( अनुच्छेद 25-28)
(5) संस्कृति और शिक्षा संबंधी अधिकार ( अनुच्छेद 29-30)
(6) संवैधानिक उपचारों का अधिकार ( अनुच्छेद 32 )
नोट - मूल संविधान में सभी नागरिकों को अनु0 19 के तहत 7 प्रकार की स्वतंत्रता प्रदान की गई थी। लेकिन सम्पत्ति के अधिकार अनु0 19 (1) (च) को 44वें संविधान संशोधन से हटा दिया गया था। इसे संविधान के भाग XII में अनुच्छेद 300-ए के तहत कानूनी अथवा विधिक अधिकार बनाया गया है।
Question 10:
Under what condition the Judiciary has the power to strike down laws passed by the Parliament in India?
किस स्थिति में भारत में न्यायपालिका के पास अधिकार है कि वह संसद द्वारा पारित कानून को रद्द कर सकती है?
When the President instructs the judiciary to do so / जब राष्ट्रपति न्यायपालिका को ऐसा करने के लिए निर्देश देता है।
When law passed by the Parliament violates the basic structure of the Constitution/ संसद द्वारा पारित कोई कानून संविधान के आधारभूत ढाँचे का उल्लंघन करता है।
When the process of passing the law is not inclusive / जब कानून पारित करने की प्रक्रिया समावेशी नहीं होती है।
When law passed by Parliament is not supported by certain groups / जब संसद द्वारा पारित कानून को कुछ समूहों द्वारा समर्थन नहीं मिलता।
संसद द्वारा पारित कोई कानून संविधान के आधार भूत ढाँचे का उल्लंघन करता है तो न्यायपालिका के पास अधिकार है कि ऐसे कानूनों को निरस्त कर सकता है।