CTET Level -2 (16 June 2024)

Question 1:

किसके द्वारा शिक्षार्थियों को व्यक्तिगत भूमिकाओं के आवंटन के बिना विशिष्ट संदर्भों में लक्ष्य भाषा के प्रयोग के अवसर दिए जाते हैं ?

  • अभिव्यक्ति

  • प्रतियोगिता

  • सिमुलेशन

  • रोल प्ले

Question 2:

अधोलिखितेषु उच्चारणस्य शिक्षण-अधिगम दृष्ट्या कः प्रभावकारिविधिः इति कथ्यते ? 

  • स्वरविज्ञानस्य (phonetics) शिक्षणम् 

  • उच्चारणकृते अभ्यासः (pronunciation drills)

  • जिह्वा - घूर्णनम् (tongue-twisting) 

  • मूक-पठनम् 

Question 3:

In discussing coastal landforms in India, a teacher in Rajasthan could face pedagogical Atee issue of : 

भारत के तटीय स्थलरूप पढ़ाते हुए, राजस्थान के शिक्षक किस शैक्षणिक समस्या का सामना कर सकते हैं? 

  • Providing print resources/प्रकाशित सामग्री उपलब्ध कराने में 

  • Assessing students knowledge / छात्रों के मूल्यांकन में 

  • Completing the syllabus in time / पाठ्यक्रम समय पर पूरा करने में 

  • Building context for learners /छात्रों के लिए संदर्भ बनाने में 

Question 4:

वाचन (बोलने) और शारीरिक क्रियाओं के समन्वयन पर आधारित भाषा शिक्षण विधि कौन-सी है ?

  • समग्र भौतिक प्रतिक्रिया

  • संरचनात्मक उपागम

  • स्थितिपरक उपागम

  • प्रत्यक्ष विधि

Question 5:

दिए गए काव्यांश को ध्यानपूर्वक पढ़िए तथा पूछे गए प्रश्न के लिए सबसे उपयुक्त विकल्प का चयन कीजिए।

फैली खेतों में दूर तलक,

मखमल - सी कोमल हरियाली ।

लिपटी जिसमें रवि की किरणें,

चाँदी की-सी उजली जाली ।

तिनकों के हरे-हरे तन पर

हिल हरित रुधिर है रहा झलक ।

श्यामल भूतल पर झुका हुआ

नभ का चिर निर्मल नीलफलक ।

'मखमल - सी कोमल' में अलंकार है

  • रूपक

  • यमक

  • उपमा

  • उत्प्रेक्षा

Question 6:

'The practice of widow burning has no sanction in ancient texts !"

प्राचीन ग्रंथों में विधवाओं को जलाने की अनुमति कहीं नही दी गई है । ' 

This statement is associated with which Social reformer ?

यह कथन किस समाज सुधारक के साथ जुड़ी हुई है? 

  • Subhash Chandra Bose / सुभाषचन्द्र बोस 

  • Raja Rammohan Roy / राजा राममोहन रॉय 

  • Sri Narayana Guru / श्री नारायण गुरु 

  • Swami Dayananda Saraswati / स्वामी दयानंद सरस्वती 

Question 7:

In Lev Vygotsky's theory the idea of scaffolding means that: 

लेव वायंगोत्सकी के सिद्धान्तों के अनुसार 'पाड़' के क्या मायने हैं? 

  • the adults do not offer any support to the child. / वयस्कों का बच्चों को किसी प्रकार की मदद न देना । 

  • the adults reduce the complexity of the task and make it very easy. /वयस्कों का कार्य की जटिलता को कम करके उन्हें बेहद सरल बनाना । 

  • the adults provide a variety of rewards to children./वयस्कों का बच्चों को विभिन्न प्रकार के ईनाम देना 

  • the adults vary the amount and nature of assistance./वयस्कों का मदद की प्रकार व मात्रा में बदलाव करना। 

Question 8:

Which of the following situations provides the best opportunity for 'discovery of knowledge' to the learners?

निम्नलिखित में से कौन-सी परिस्थिति शिक्षार्थियों को ज्ञान की खोज' के लिए सर्वोत्तम अवसर प्रदान करती है ?

  • विद्यार्थियों को पहले 'आर्किमिडीज के सिद्धान्त' का निर्देशन दिखाया गया है और फिर विस्तृत व्याख्या की गई है। Students are first shown the diagram of 'Archimedes Principle' and then explained in detail.

  • विद्यार्थी 'भोजन के अवयव' विषय पर 'प्रोग्राम इन्स्ट्रक्शन के सुपरिष्कृत और विस्तृत सत्र में भाग ले रहे हैं Students are attending a sophisticated and detailed session of 'Programme Instruction' on 'Components of Food'.

  • विद्यार्थी दी गई सामग्रियों को स्वयं बनाए, बन्द विद्युत परिपथ में रखकर उन पर 'चालक' और 'अचालक' (विद्युतरोधी) के लेबल लगा रहे है । Students are making their own closed circuits using the given materials and labelling them as 'conductors' and 'non-conductors' (insulators).

  • विद्यार्थियों को 'टीम शिक्षण' द्वारा 'दैनिक उपयोग की सामग्रियों' के विषय में शिक्षण दी जा रही है । Students are being taught about 'materials of daily use' through 'team teaching'.

Question 9:

Which among the following is a true statement? 

निम्न में से कौन-सा कथन सही है? 

  • Inner planets are far from the sun. / आंतरिक ग्रह सूर्य से बहुत दूर हैं। 

  • Outer planets are made up of rocks. / बाह्य ग्रह चट्टानों से बने हैं। 

  • Outer planets are small planets. / बाह्य ग्रह आकार में छोटे ग्रह हैं। 

  • Inner planets are made up of rocks. / आंतरिक ग्रह चट्टानों से बने हैं। 

Question 10:

A child shares her language classroom experiences with her mother and says that sometimes we cover out eyes and the teacher asks us to pick an object our of a bag. Then we have to try to describe it. It's a really good way to learn.

This comment shows the child's preference of learning. Identify her preference.

  • I remember language well when I hear it.

  • I remember language well when I see it.

  • I remember language well when I move.

  • I remember language well when I copy it.

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.