CTET Level -2 (16 June 2024)

Question 1:

Read statements (A) and (R) and choose the correct option

कथनों (A) एवं (R) को पढ़ें तथा सही उत्तर चुनें। 

Assertion (A): As a child Dr. B.R. Ambedkar & experienced caste prejudices in his daily life/ 

कथन (A): डा. बी.आर. अम्बेडकर ने बचपन में रोजमर्रा की जिंदगी में जातिगत पक्षपात झेला था।

Reason (R): Father of Dr. B.R. Ambedkar taught at an army school /कारण (R) : डा. बी. आर. अम्बेडकर के पिता एक सैनिक स्कूल में पढ़ाते थे।

Choose the correct option / सही विकल्प चुनें।

  • Both (A) and (R) are false / (A) और (R) दोनों गलत है। 

  • Both (A) and (R) are true and (R) is the correct explanation of (A) / (A) और (R) दोनों सही हैं और (R) सही व्याख्या करता है (A) की

  • (A) is true but (R) is false / (A) सही है, लेकिन (R) गलत है 

  • Both (A) and (R) are true but (R) is not the correct explanation of (A) / (A) और (R) दोनों सही हैं, लेकिन (R) सही व्याख्या नहीं है (A) की

Question 2:

China, Malaysia and Indonesia are leading producers of which of the following minerals/

चीन, मलेशिया और इंडोनेशिया निम्न में से किस खनिज के अग्रणी उत्पादक देश है? 

  • Nickel / निकेल 

  • Zinc / जस्ता 

  • Tin/टिन 

  • Lead / सीसा 

Question 3:

Which of the following consists Parliament of India

निम्नलिखित में से कौन से भारत की संसद बनाते हैं? 

(A) Rajya Sabha / राज्यसभा 

(B) Lok Sabha / लोकसभा 

(C) State Legislative Assemblies / राज्य विधानसभा

(D) The President / राष्ट्रपति 

Choose the correct option / सही विकल्प का चयन कीजिए: 

  • (A), (B) and (D)/(A), (B) और (D) 

  • (A), (B) and (C)/(A), (B) और (C)

  • Only (A) and (B) / केवल (A) और (B)

  • Only (B) and (D)/केवल (B) और (D) 

Question 4:

Stratosphere has ideal conditions for flying aero planes. Choose the correct reason : 

समतापमंडल की परिस्थितियाँ हवाई जहाज उड़ाने के लिए आदर्श होती है। सही कारण का चयन कीजिए : 

  • High air pressure / उच्च वायु दाब 

  • Low air pressure / निम्न वायु दाब 

  • Free from clouds and related weather phenomena/बादलों एवं मौसम संबंधी घटनाओं से मुक्त होना 

  • Windy conditions आँधी वाली परिस्थितियाँ (तेज पवन) 

Question 5:

The Supreme Court has interpreted Right to food, Right to privacy and Right to pollution- free water and air under the ambit of which Fundamental Right granted to Indian citizens?

भारतीय नागरिकों को अनुदत्त किस मौलिक अधिकार की परिधि के अंतर्गत सर्वोच्च न्यायालय ने भोजन के अधिकार निजता के अधिकार तथा प्रदूषण मुक्त जल एवं वायु के अधिकार की व्याख्या की है ? 

  • Article 21 / अनुच्छेद 21 

  • Article 19 / अनुच्छेद 19 

  • Article 20 / अनुच्छेद 20 

  • Article 14 / अनुच्छेद 14 

Question 6:

Which of the following question would help to build the critical thinking skills of students?

निम्न में से कौन-सा प्रश्न छात्रों में आलोचनात्मक चिंतन का विकास करने में सहायक होगा? 

  • What benefits does Sudha, a Government employee get along with her salary ? / सुधा जो एक सरकारी कर्मचारी है, जो अपनी तनख्वाह के साथ और कौन सी सुविधाएँ मिलती है ? 

  • What is the role of Gram Panchayat ? /ग्राम पंचायत की क्या भूमिका है? 

  • What are the differences between those who sell on the street and those in the market? / जो लोग गलियों में सामान बेचते हैं तथा जो बाज़ार में सामान बेचते हैं, उनमें क्या अंतर होता है ? 

  • Why do you think small workshops and factories employ casual workers? How does it affects casual workers life? / छोटी कार्यशालाएँ और फैक्ट्रियाँ अस्थाई मजदूरों की भर्ती क्यों करती हैं ? ये अस्थाई मजदूरों के जीवन पर क्या प्रभाव डालता है ?

Question 7:

What is the relationship between State and Religion according to the Indian Constitution?

भारतीय संविधान के अनुसार राज्य और धर्म के बीच क्या संबंध है? 

  • They are not separated from each other / दोनों के बीच कोई फासला नहीं है 

  • They are strictly separate from each other/ एक दूसरे से पूर्णतः अलग है 

  • They follow principled distance from each other/ उनके बीच एक सैद्धांतिक फासला हैं 

  • They are arbitrarily separated from each other / उनके बीच अतार्किक फासला है 

Question 8:

Which among the following statement(s) about 

समतापमंडल के बारे में निम्न में से कौन सा/से कथन सही हैं? 

(a) This layer is almost free from clouds and associated weather phenomenon. /यह परत बादलों एवं मौसम संबंधी घटनाओं से लगभग मुक्त होती है। 

(b) It contains a layer of ozone. / इसमें ओजोन की परत होती है। 

(c) Meteoroids burn up in this layer. / उल्का पिंड इस परत में जल जाते हैं। 

Choose the appropriate option : / उपयुक्त विकल्प चुनें। 

  • (a) and (b)/ (a) और (b) 

  • Only (a)/ केवल (a) 

  • (b) and (c) / (b) और (c) 

  • (a) and (c) / (a) और (c) 

Question 9:

In Ladakh, local versions of the Tibetan National epic 'kesar saga' is/are sung and performed by which of the following religion/s people ? 

लद्दाख में किस धर्म के लोग, तिब्बत का मौखिक संग्रह ग्रंथ 'केसर सागा' को गाते हैं और उस पर नाटक खेलते हैं? 

  • Hindus and Buddhists / हिन्दू और बौद्ध 

  • Muslims and Buddhists / मुसलमान और बौद्ध

  • Only Hindus/केवल हिन्दू 

  • Only Buddhists / केवल बौद्ध 

Question 10:

The Kushanas ruled from the following centres New of power: 

कुषाणों ने किन निम्नलिखित शक्तिशाली केन्द्रों से शासन किया ? 

  • Peshawar and Ujjain / पेशावर और उज्जैन 

  • Peshawar and Mathura/ पेशावर और मथुरा 

  • Peshawar and Malwa / पेशावर और मावला

  • Peshawar and Varanasi / पेशावर और वाराणासी

Scroll to Top
Banking : SBI Clerk Mains Exam Date Released ! SSC CPO 2025 Exam Date Out : Check Complete Schedule Here ! The Graceful Machhli Dance : A Cultural Gem of the Banjara Tribe DFCCIL CBT – 2 Exam Date 2025 Out : Check Schedule & Details Here ! Guru Govind Singh ji : The Divine Warrior Born on November 11 , 1675