Match List-I with List-II and select the correct answer using the code given below-
सूची-I को सूची -II से सुमेलित कीजिये तथा नीचे दिये गए कूट का प्रयोग करके सही उत्तर का चयन कीजिये-
List-I (Organ) List-II (Feature)
सूची-I (अंग) सूची - II (विशेषता)
A. Stomach 1. Largest gland of the body
A. आमाशय 1. शरीर की सबसे बड़ी ग्रंथि
B. Small intestine 2. Absorption of digested food into blood vessels
B. छोटी आँत 2. पचे भोजन का रुधिर वाहिकाओं में अवशोषण
C. Large intestine 3. Water absorption
C. बड़ी आँत 3. जल अवशोषण
D. Liver 4. Release of acid
D. यकृत 4. अम्ल का निर्मोचन
कूट: Code:
A B C D
4 3 1 2
3 4 1 2
1 2 3 4
4 2 3 1
आमाशय का आतंरिक अस्तर (सतह) श्लेषमल (Mucous), हाइड्रोक्लोरिक अम्ल तथा पाचक रस स्रावित करता है। श्लेषमल आमाशय के आंतरिक अस्तर को सुरक्षा प्रदान करता है। अम्ल अनेक ऐसे जीवाणुओं को नष्ट करता है जो भोजन के साथ वहाँ तक पहुँच जाते हैं। साथ ही यह माध्यम को अम्लीय बनाता है जिससे पाचक रसों को क्रिया करने में सहायता मिलती है। पाचक रस (जठर रस) प्रोटीन को सरल पदार्थों में विघटित कर देता है।
• पचा हुआ भोजन अवशोषित होकर क्षुद्रांत्र की भित्ति में स्थित रुधिर वाहिकाओं में चला जाता है। इस प्रक्रम को अवशोषण कहते हैं।
• जल एवं कुछ लवण बड़ी आँत में अवशोषित होते हैं।
• यकृत शरीर की सबसे बड़ी ग्रंथि है। यह पित्त रस का स्रावण करती है। पित्त रस वसा के पाचन में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
Question 3:
Which statements represents the most popular misconception about social science context at the upper primary level?
उच्च प्राथमिक पर सामाजिक विज्ञान विषय के संदर्भ में सबसे प्रचलित गलत अवधारण क्या है?
It promotes creativity and critical thinking./ रचनात्मक और आलोचनात्मक चिंतन को बढ़ावा देता है।
It opens efficient employment avenues. / यह कुशल रोजगार के रास्ते खोलता है।
It is full of facts and demands rote learning. / यह तथ्यों से भरा है जो रटकर लिखने की माँग करता है।
It has components of disciplines of all social science and humanities in each class. / इसमें हर कक्षा स्तर पर सामाजिक विद्धान और मानविकी के सभी विषयों के घटक हैं।
उच्च प्राथमिक स्तर पर सामाजिक विज्ञान के संदर्भ में प्रचलित गलत अवधारणा इस प्रकार है यह तथ्यों से भरा है जो रटकर लिखो की माँग करता है। जबकि सामाजिक विज्ञान के संदर्भ में सही अवधारणा रचनात्मक और आलोचनात्मक चिंतन को बढ़ावा देता है इसमें हर कक्षा स्तर पर सामाजिक विद्वान और मानविकी के सभी विषयों के संघटक है और यह कुशल रोजगार के रास्ते खोलता है।
सामाजिक विज्ञान के अन्तर्गत समाज की आवश्यकताओं एवं समाज में हो रहे बदलावों का अध्ययन किया जाता है। सामाजिक विज्ञान को कला एवं विज्ञान दोनों रूपों में स्वीकार किया गया है क्योंकि इसमें कौशल के साथ-साथ वैज्ञानिक पद्धति का भी प्रयोग किय जाता है ।
सरदार पटेलस्य जन्म गुर्जर प्रदेशे अभवत्। अर्थात् सरदार पटेल का जन्म गुर्जर प्रदेश में हुआ था। इनका जन्म सन् 1875 ई.वी. में हुआ । इनके पिता का नाम झाबेर भाई पटेल तथा | माता का नाम लार्ड बाई था ।
Question 5:
In a socio-constructivist classroom, learning
एक सामाजिक- रचनात्मक कक्षा में, अधिगमः
Happens by pairing of a stimulus and response/एक उद्दीपन और प्रतिक्रिया के युग्म से होता है
is a process of co-construction of knowledge / ज्ञान के सह-निर्माण की एक प्रक्रिया है
Takes place when the students are offered positive reinforcement / तब होता है जब छात्रों को सकारात्मक पुनर्बलन पेशकश की जाती है
is a permanent measurable change in the child's behaviour / बच्चे के व्यवहार में स्थायी रूप से मापने योग्य परिवर्तन है
एक सामाजिक- रचनात्मक कक्षा में, अधिगम ज्ञान के सह-निर्माण की एक प्रक्रिया हैं। सामाजिक- रचनात्मक परिप्रेक्ष्य की विशेषताएं इस प्रकार हैं -
* ज्ञान पूरी तरह से ज्ञात और निश्चित नहीं है ।
* अधिगमकर्ता अनुभवों के माध्यम से ज्ञान के व्यक्तिगत निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाता हैं ।
* अधिगम एक सामाजिक प्रक्रिया है जिसमें अधिगमकर्ता ऐसे अर्थ का निर्माण करता हैं जो पूर्व ज्ञान और नवीन अधिगम की घटनाओं की अंतः क्रिया या शिक्षकों की मदद से प्रभावित होता है।
* यह अधिगमकर्ता की विशिष्टता और जटिलता को स्वीकार करता है।
Question 6:
From which of the following Acts, a large number of provisions have been adopted by the Indian Constitution?
निम्नलिखित में से किस एक्ट से भारतीय संविधान द्वारा काफी संख्या में प्रावधान लिए गए हैं?
India Independence Act 1947 - भारत स्वाधीनता अधिनियम - 1947
1909 Act/ 1909 एक्ट
1991 Act / 1991 एक्ट
1935 Act / 1935 एक्ट
1935 एक्ट से भारतीय संविधान द्वारा काफी संख्या में प्रावधान लिए गए है। यह एक विस्तृत दस्तावेज था, जिसमें 321. अनुच्छेद और 10 अनुसूचियां थीं इसमें प्रस्तावना कर अभाव था। इस अधिनियम द्वारा अखिल भारतीय संघ की स्थापना का प्रावधान किया गया था। इस अधिनियम के तहत वर्ष 1937 में एक संघीय न्यायालय की स्थापना की गई। इसी अधिनियम द्वारा बर्मा को ब्रिटिश भारत से पृथक कर दिया गया तथा दो नए प्रांत सिंध और ओडिशा का निर्माण हुआ ।
1909 एक्ट:- इसे मार्ले- मिंटो सुधार के नाम से भी जाना जाता है। इस अधिनियम द्वारा मुसलमानों के लिए सांप्रदायिक प्रतिनिधित्व तथा पृथक निर्वाचन क्षेत्रों की स्थापना की गई।
भारतीय स्वाधीनता अधिनियम 1947- इस अधिनियम के तहत भारत का विभाजन कर, दो स्वतंत्र अधिराज्यों (Dominion states) भारत तथा पाकिस्तान की स्थापना की। इस अधिनियम के अन्तर्गत 15 अगस्त 1947 से भारतीय रियासतों पर ब्रिटिश संप्रभुता की समाप्ति की भी घोषणा की गई थी ।
Question 7:
Read the following statements and choose the correct option :
निम्नलिखित कथनों को पढ़िए तथा सही विकल्प का चयन कीजिए :
Assertion (A) : Every year Lata, a Class VH teacher invites a female maths professor and a male nurse to her class to discuss careers in these fields.
अभिकथन (A) : प्रत्येक वर्ष लता, जो कि कक्षा VII की शिक्षिका है, उनके क्षेत्रों में कैरियर पर चर्चा करने के लिए एक महिला गणित प्रोफेसर और एक पुरूष नर्स को अपनी कक्षा में आमंत्रित करती है।
Reason (R): Gender differences are innate and not acquired through society.
कारण (R) : लैंगिक (जेंडर) अंतर जन्मजात है और समाज के माध्यम से अधिग्रहित नहीं है।
Both (A) and (R) are true, but (R) is not the correct explanation of (A). / (A) और (R) दोनों सही हैं, परन्तु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है ।
(A) is true, but (R) is false. (A) सही है, परन्तु (R) गलत है।
Both (A) and (R) are false . (A) और (R) दोनों गलत है।
Both (A) and (R) are true and (R) is the correct explanation of (A) / (A) और (R) दोनों सही हैं तथा (R), (A) की सही व्याख्या है।
प्रत्येक वर्ष लता, जो कि कक्षा VII की शिक्षिका है, उनके क्षेत्रों में कैरियर पर चर्चा करने के लिए एक महिला गणित प्रोफेसर और एक पुरूष नर्स को अपनी कक्षा में आमंत्रित करती है इस प्रकार वह जेण्डर रूढ़िबद्धता को समाप्त करते हुए यह दर्शा रही है कि महिलाएँ भी गणित पढ़ा सकती हैं तथा पुरूष नर्स का काम कर सकते हैं। जेंडर एक सामाजिक संरचना है जो कि समाज के माध्यम से बाह्य रूप से अधिग्रहित है
अतः (A) सही है, परन्तु (R) गलत है ।
Question 8:
दिए गए काव्यांश को ध्यानपूर्वक पढ़िए तथा पूछे गए प्रश्न के लिए सबसे उपयुक्त विकल्प का चयन कीजिए।
फैली खेतों में दूर तलक,
मखमल - सी कोमल हरियाली ।
लिपटी जिसमें रवि की किरणें,
चाँदी की-सी उजली जाली ।
तिनकों के हरे-हरे तन पर
हिल हरित रुधिर है रहा झलक ।
श्यामल भूतल पर झुका हुआ
नभ का चिर निर्मल नीलफलक ।
'हरित रुधिर' का प्रयोग किया गया है:
अपरिपक्व फ़सल के लिए
पकी हुई फसल के लिए
हरित क्रांति के लिए
हरे रक्त के लिए
'हरित रूधिर' का प्रयोग 'अपरिपक्व फसल' के लिए किया गया है। ऐसे हरे तिनको में हरियाली इस प्रकार समा गई है जैसे नसों में बहता हुआ खून हो ।
Question 9:
Directions: Read the passage given below and answer the questions that follow by selecting the correct/most appropriate option.
"Let's go! We are going to be late" shouted Glen gleefully as he tightened his schoolbag on his back. Three other faces broke into a smile upon hearing his words. They could not wait to soak their feet in the water and perhaps catch a small fish or two, just for kicks. They were clearly not heading towards where they should be school. The cold imposing white building became smaller and smaller. Their little hearts grew braver by the minute. They knew exactly where to go.
The canal was huge but that morning, there was only a small lazy stream of dirty water in it. With great gusto, Glen, the leader of the pack, hoisted himself over the railings and climbed down the huge monsoon drain. In the process, he got himself very dirty, but the excitement of truancy was too great to be bothered by some loose buttons and tears in his shirt.
In a fraction of seconds, the other boys joined him, Soon, screams and laughter of delight reverberated into the air but no one else could hear them for they had chosen a canal that was far from anyone. Glen spied many tiny fish darting to and fro in the murky water. They had no economical value and were practically worthless but nevertheless, the thrill of catching them bare-handed was priceless. Glen raced after an extra fat one. He plunged his hands to grab it only to have it slip between the cracks of his fingers.
Where should the boys have been at that time of the day?
At school
Playing with friends
At home
By the canal
According to the passage, 'At school' the boys have been at that time of the day.
Hence option (b) will be correct answer.
Question 10:
A bag contains 6 red and 4 blue balls. What is the probability that a ball drawn at random from this bag will be red?
एक थैले में 6 लाल एवं 4 नीली गेंदें है क्या प्रायिकता है कि इस थैले में से एक गेंद यदृच्छया निकालने पर वह लाल रंग की होगी?