CTET Level -2 (16 June 2024)

Question 1:

Consider the statements:

(A) A student portfolio is a purposeful collection of pieces of student work

(B) Portfolio can encourage students to evaluate their own strengths and weaknesses

  • (A) and (B) both are wrong

  • (A) and (B) both are right

  • (B) is right

  • (A) is right

Question 2:

Read statements (A) and (R) and choose the correct option

कथनों (A) एवं (R) को पढ़ें तथा सही उत्तर चुनें। 

Assertion (A): As a child Dr. B.R. Ambedkar & experienced caste prejudices in his daily life/ 

कथन (A): डा. बी.आर. अम्बेडकर ने बचपन में रोजमर्रा की जिंदगी में जातिगत पक्षपात झेला था।

Reason (R): Father of Dr. B.R. Ambedkar taught at an army school /कारण (R) : डा. बी. आर. अम्बेडकर के पिता एक सैनिक स्कूल में पढ़ाते थे।

Choose the correct option / सही विकल्प चुनें।

  • Both (A) and (R) are true but (R) is not the correct explanation of (A) / (A) और (R) दोनों सही हैं, लेकिन (R) सही व्याख्या नहीं है (A) की

  • Both (A) and (R) are true and (R) is the correct explanation of (A) / (A) और (R) दोनों सही हैं और (R) सही व्याख्या करता है (A) की

  • (A) is true but (R) is false / (A) सही है, लेकिन (R) गलत है 

  • Both (A) and (R) are false / (A) और (R) दोनों गलत है। 

Question 3:

Why is torrid zone receiving maximum heat?

उष्ण कटिबंध- क्षेत्र सबसे अधिक ऊष्मा क्यों प्राप्त करते हैं? 

  • Because earth is tilted/क्योंकि पृथ्वी झुकी हुई है।

  • Because of earth rotation/पृथ्वी के घूर्णन के कारण

  • Because sun is exactly overhead at least once a year in tropical region / क्योंकि उष्णकटिबंधीय क्षेत्र में कम से कम वर्ष में एक बार सूर्य ठीक सिर के ऊपर होता है। 

  • Because of earth's revolution / पृथ्वी की परिक्रमा करने के कारण 

Question 4:

Theory of Relativity is related to?

सापेक्षता का सिद्धांत (Theory of Relativity) किससे संबंधित है? 

  • अल्बर्ट आइंस्टीन Albert Einstein

  • गैलीलियो गैलिली Galileo Galilei

  • आईजक न्यूटन Isaac Newton

  • (a) और (b) दोनों Both (a) and (b)

Question 5:

कस्मिन् प्रविधौ छात्राणां प्रथमा भाषा पाठने मुख्य भूमिकां निर्वहति ? 

  • सम्प्रेषणात्मक भाषाशिक्षण प्रविधौ 

  • कार्याधारित शिक्षणे 

  • व्याकरणानुवाद प्रविधौ 

  • प्रत्यक्षप्रविधौ 

Question 6:

A child shares her language classroom experiences with her mother and says that sometimes we cover out eyes and the teacher asks us to pick an object our of a bag. Then we have to try to describe it. It's a really good way to learn.

This comment shows the child's preference of learning. Identify her preference.

  • I remember language well when I see it.

  • I remember language well when I copy it.

  • I remember language well when I move.

  • I remember language well when I hear it.

Question 7:

Which of the following statements is not true with reference to calcium carbonate (CaCO3)?

कैल्शियम कार्बोनेट (CaCO3) के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा कथन सत्य नहीं है? 

  • इसका उपयोग संगमरमर के रूप में भवन निर्माण में किया जाता है। It is used in building construction in the form of marble.

  • उपर्युक्त सभी कथन सत्य हैं। All the above statements are true.

  • यह जल में पूर्णत: विलेय है। It is completely soluble in water.

  • कैल्शियम कार्बोनेट श्वेत रवादार पाउडर होता है। Calcium carbonate is a white crystalline powder.

Question 8:

An effective learning strategy is:

एक प्रभावी शैक्षिक रणनीति है: 

  • Creating concept maps and associating new information with previous one / संकल्पनात्मक मानचित्र बनाना व नई जानकारी को पूर्व जानकारी से जोड़ना । 

  • Meaningless drill and practice. / अनर्थक वेधन व अभ्यास । 

  • Detontextualizing information and remembering it in disconnected chunks./जानकारी को गैर-प्रासंगिक बनाना और उसे वियोजित टुकड़ो मे याद करना । 

  • Total control of the teacher on the learning processes. / सीखने की प्रक्रियाओं पर शिक्षक का पूर्ण नियंत्रण

Question 9:

Learning :/सीखना : 

  • is influenced by personal factors. / व्यक्तिगत कारकों से प्रभावित होता है। 

  • occurs independent of socio-cultural context./ सामाजिक-सांस्कृतिक संदर्भ से स्वतंत्र होता है । 

  • is a process of only recall and reproduction of information./ केवल जानकारी के प्रत्याहार और पुनरूपण की प्रक्रिया है । 

  • is a passive process. / एक निष्क्रिय प्रक्रिया है ।

Question 10:

The following are considered to be a part of diversity of India :

निम्नलिखित को भारत की विविधता का हिस्सा माना गया है: 

(A) Different ways in which people get married / लोगों के विवाह करने के भिन्न-भिन्न तरीके | 

(B) In Jharkhand people use Johar to greet each other / झारखंड में लोग एक दूसरे का अभिवादन करने के लिए जोहार का प्रयोग करते हैं । 

(C) Different culture influences and shape life of people / विभिन्न संस्कृतियाँ लोगों के जीवन को प्रभावित है। 

(D) Symbols of the nation symbolises diversity / राष्ट्र के चिह्न (प्रतीक) विविधता को दर्शाते हैं। 

Which of the above statements are correct? उपरोक्त में से कौन से कथन सही है ? 

  • (A), (B), (C) and (D) / (A), (B), (C) और (D)

  • Only (A), (B), (C)/ केवल (A), (B) और (C) 

  • Only (A) and (C) / केवल (A), और (C)

  • Only (A) and (B) / केवल (A) और (B)

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.