CTET Level -2 (16 June 2024)

Question 1:

The difference between the compound interest and simple interest on a sum of money at 5% annual interest rate for 2 years is ₹51. Then what will be that amount?

किसी धन का 5% वार्षिक ब्याज की दर से 2 वर्षों के चक्रवृद्धि ब्याज तथा साधारण ब्याज का अन्तर ₹51 है, तो वह धन होगा?

  • ₹21,000        

  • ₹21,500

  • ₹20,400

  • ₹20,550

Question 2: CTET Level -2 (16 June 2024) 2

  • c

  • d

  • b

  • a

Question 3:

Which of the following are key characteristics of Continuous and Comprehensive Evaluation?

निम्न में से कौन सतत् एवं समग्र मूल्यांकन के प्रमुख अभिलक्षण हैं? 

(i) It's primary objective is to segregate and label childrens./इसका प्राथमिक उद्देश्य विद्यार्थियों का पृथक्करण व नामीकरण है। 

(ii) It provides opportunities for teachers to reflect on their pedagogy. /यह शिक्षकों को अपने शिक्षाशास्त्र पर मदद करने के अवसर देता है। 

(iii) It incorporates assessment as a part of learning./यह मूल्यांकन को सीखने का हिस्सा मानता है। 

(iv) It helps to promote learning by inducing fear and anxiety. /यह डर और चिंता पैदा करके सीखने को बढ़ाता है। 

  • (ii) and (iii) / (ii) और (iii) 

  • (i) and (ii)/ (i) और (ii) 

  • (ii), (iii) and (iv) / (ii), (iii) और (iv) 

  • (i), (ii), (iii) and (iv) / (i), (ii), (iii) और (iv) 

Question 4:

During the WWII, _________ method was used by the American soldiers to train their soldiers in foreign languages.

  • Direct

  • Audio-lingual 

  • Communicative

  • Structural

Question 5:

Which of the following are key characteristics of Continuous and Comprehensive Evaluation?

निम्न में से कौन सतत् एवं समग्र मूल्यांकन के प्रमुख अभिलक्षण हैं? 

(i) It's primary objective is to segregate and label childrens./इसका प्राथमिक उद्देश्य विद्यार्थियों का पृथक्करण व नामीकरण है। 

(ii) It provides opportunities for teachers to reflect on their pedagogy. /यह शिक्षकों को अपने शिक्षाशास्त्र पर मदद करने के अवसर देता है। 

(iii) It incorporates assessment as a part of learning./यह मूल्यांकन को सीखने का हिस्सा मानता है। 

(iv) It helps to promote learning by inducing fear and anxiety. /यह डर और चिंता पैदा करके सीखने को बढ़ाता है। 

  • (i) and (ii)/ (i) और (ii) 

  • (ii) and (iii) / (ii) और (iii) 

  • (ii), (iii) and (iv) / (ii), (iii) और (iv) 

  • (i), (ii), (iii) and (iv) / (i), (ii), (iii) और (iv) 

Question 6:

Under what condition the Judiciary has the power to strike down laws passed by the Parliament in India? 

किस स्थिति में भारत में न्यायपालिका के पास अधिकार है कि वह संसद द्वारा पारित कानून को रद्द कर सकती है? 

  • When law passed by Parliament is not supported by certain groups / जब संसद द्वारा पारित कानून को कुछ समूहों द्वारा समर्थन नहीं मिलता।

  • When law passed by the Parliament violates the basic structure of the Constitution/ संसद द्वारा पारित कोई कानून संविधान के आधारभूत ढाँचे का उल्लंघन करता है। 

  • When the process of passing the law is not inclusive / जब कानून पारित करने की प्रक्रिया समावेशी नहीं होती है। 

  • When the President instructs the judiciary to do so / जब राष्ट्रपति न्यायपालिका को ऐसा करने के लिए निर्देश देता है। 

Question 7:

In Lev Vygotsky's theory the idea of scaffolding means that: 

लेव वायंगोत्सकी के सिद्धान्तों के अनुसार 'पाड़' के क्या मायने हैं? 

  • the adults do not offer any support to the child. / वयस्कों का बच्चों को किसी प्रकार की मदद न देना । 

  • the adults vary the amount and nature of assistance./वयस्कों का मदद की प्रकार व मात्रा में बदलाव करना। 

  • the adults provide a variety of rewards to children./वयस्कों का बच्चों को विभिन्न प्रकार के ईनाम देना 

  • the adults reduce the complexity of the task and make it very easy. /वयस्कों का कार्य की जटिलता को कम करके उन्हें बेहद सरल बनाना । 

Question 8:

What is a labour chowk?

"लेबर चौक" किसे कहते हैं? 

  • A place where daily wage labourers assemble in search of work / ऐसी जगह जहाँ दिहाड़ी मज़दूर काम की तलाश में इकट्ठा होते हैं 

  • A place where bonded labour system is praticed / ऐसी जगह जहाँ बेगारी की प्रथा प्रचलित हो 

  • A place where labourers are given night shelters / ऐसी जगह जहाँ मज़दूरों को रेन बसेरा दिया जाता है। 

  • A place where labourers are sold ऐसी जगह जहाँ मज़दूरों की बिक्री होती हो 

Question 9:

City of Kannauj was a point of contention among which of the following dynasties?

कन्नोज नगर निम्नलिखित वंशों में से कौन से वंशों के बीच में विवाद का केंद्र बिन्दु था ? 

  • Rastrakuta - Pratihara Pallavas / राष्ट्रकूट -प्रतिहार -पल्लव 

  • Rastrakuta - Pala -Pallavas/राष्ट्रकूट- पाल - पल्लव 

  • Pratihara - Rastrakuta and Pala / प्रतिहार- राष्ट्रकूट-पाल 

  • Pallavas- Pala Pratihara / पल्लव - पाल - प्रतिहार

Question 10:

Teachers can ensure that students belonging to disadvantaged groups are successfully included by : 

एक शिक्षिका वंचित समूह से आने वाले बच्चों का सफलतापूर्वक समायोजन किस तरह कर सकती हैं? 

  • completely disregarding their social and cultural contexts / उनके सामाजिक व सांस्कृतिक परिवेश की उपेक्षा करके । 

  • making it compulsory for them to take nitions at home / उनके लिए घर पर ट्यूशन लेना अनिवार्य करके । 

  • inculcating in sense of belonging and boosting their confidence /उनमें अपनेपन की भावना पैदा करके व उनका आत्मविश्वास बढ़ाकर । 

  • creating a separate 'section" for them / उनके लिए अलग संकाय बनाकर । 

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.