CTET Level -2 (16 June 2024)

Question 1:

Which statements represents the most popular misconception about social science context at the upper primary level? 

उच्च प्राथमिक पर सामाजिक विज्ञान विषय के संदर्भ में सबसे प्रचलित गलत अवधारण क्या है? 

  • It has components of disciplines of all social science and humanities in each class. / इसमें हर कक्षा स्तर पर सामाजिक विद्धान और मानविकी के सभी विषयों के घटक हैं। 

  • It opens efficient employment avenues. / यह कुशल रोजगार के रास्ते खोलता है। 

  • It promotes creativity and critical thinking./ रचनात्मक और आलोचनात्मक चिंतन को बढ़ावा देता है।

  • It is full of facts and demands rote learning. / यह तथ्यों से भरा है जो रटकर लिखने की माँग करता है। 

Question 2:

'The practice of widow burning has no sanction in ancient texts !"

प्राचीन ग्रंथों में विधवाओं को जलाने की अनुमति कहीं नही दी गई है । ' 

This statement is associated with which Social reformer ?

यह कथन किस समाज सुधारक के साथ जुड़ी हुई है? 

  • Swami Dayananda Saraswati / स्वामी दयानंद सरस्वती 

  • Raja Rammohan Roy / राजा राममोहन रॉय 

  • Sri Narayana Guru / श्री नारायण गुरु 

  • Subhash Chandra Bose / सुभाषचन्द्र बोस 

Question 3:

What will be the sequence of the process of taking out minerals from rocks, it you move from earth's surface to inner layers. 

शैलों से खनिजों को बाहर निकालने की प्रक्रिया का क्रम क्या होगा अगर आप पृथ्वी की सतह से उसकी आंतरिक तहों तक जाते हैं ? 

(A) Open cast mining/ विवृत खनन 

(B) Shaft mining/ कूपकी खनन 

(C) Quarrying / आखनन 

Choose the correct options : / सही विकल्प चुनें। 

  • (A) - (C) - (B) 

  • (C) - (A) - (B) 

  • (B) - (A) - (C) 

  • (A) - (B) - (C) 

Question 4:

Consider the following statements about putting out system : दादन व्यवस्था' के संदर्भ में निम्न कथनों पर विचार करें: New 

(A) It is prevalent in most of the big industries in India./यह व्यवस्था भारत में बड़े उद्योगों में प्रचलित है। 

(B) In this system merchant supplies the raw material and receives the finished product. / इसमें व्यापारी कच्चा माल देता है और उसे तैयार माल प्राप्त होता है। 

(C) In this system craftsman mostly work at their home or at workshop. /इसमें बुनकर अधिकतर अपने घर या कार्यशाला में कार्य करते हैं। 

Choose the correct option :/ सही विकल्प का चयन कीजिए। 

  • Both (B) and (C) are true / (B) तथा (C) दोनों सही हैं । 

  • All (A), (B) and (C) are true / सभी (A), (B) तथा (C) सही हैं। 

  • Both (A) and (B) are true / (A) तथा (B) दोनों सही हैं। 

  • Only (B) is true / केवल (B) सही है 

Question 5:

A teacher wants to discuss about the lived experiences of a minority community with her students. What would be the most appropriate teaching strategy ? 

एक शिक्षिका अपने विद्यार्थियों के साथ अल्पसंख्यक समुदाय के जीवन्त अनुभवों के बारे में चर्चा करना चाहती है। कौन सी अति उपयुक्त शिक्षण रणनीति होगी ? 

  • A Presentation on people's daily activities in a Minority dominated area./अल्पसंख्यक प्रभुत्व वाले क्षेत्र में लोगों की दैनिक गतिविधियों पर एक प्रस्तुतीकरण। 

  • Charts on Constitutional provisions for Minorities. /अल्पसंख्यकों के लिए संवैधानिक प्रावधानों पर चार्ट

  • A feature film having a Minority character./एक फीचर फिल्म जिसमें एक अल्पसंख्यक किरदार है। 

  • NSS data on employment of Minorities./ अल्पसंख्यकों के रोजगार पर एन. एस. एस. डाटा । 

Question 6:

Which cognitive process is assessed in the question, "What are the salient features of the Indian Constitution" ? 

निम्नलिखित प्रश्न में कौन-सी ज्ञानात्मक प्रक्रिया का आकलन होता है? भारतीय संविधान की मुख्य विशेषताएँ क्या हैं? 

  • Create / सृजन 

  • Evaluate / मूल्यांकन 

  • Recall / स्मरण 

  • Analyse / विश्लेषण 

Question 7:

Which of the following methods of teaching Which social develop learners ability to propose, argue, counter argue and present facts and or view points. 

निम्नलिखित में से कौन-सी सामाजिक विज्ञान शिक्षण विधि, विद्यार्थियों की प्रस्ताव करने की, तार्किक बहस करने की, जवाबी तर्क देने की और तथ्यों या विचारों को प्रस्तुत करने की क्षमता को विकसित करती है?

  • Project work / परियोजना कार्य 

  • Field work / क्षेत्र कार्य 

  • Debate / वाद-विवाद 

  • Discussion / परिचर्चा 

Question 8:

In discussing coastal landforms in India, a teacher in Rajasthan could face pedagogical Atee issue of : 

भारत के तटीय स्थलरूप पढ़ाते हुए, राजस्थान के शिक्षक किस शैक्षणिक समस्या का सामना कर सकते हैं? 

  • Completing the syllabus in time / पाठ्यक्रम समय पर पूरा करने में 

  • Providing print resources/प्रकाशित सामग्री उपलब्ध कराने में 

  • Building context for learners /छात्रों के लिए संदर्भ बनाने में 

  • Assessing students knowledge / छात्रों के मूल्यांकन में 

Question 9:

Which of the following statements on Jyotirao Phule are correct? 

(A) Phule studied in Christian missionary schools. 

(B) He countered Brahman's claims of superiority. 

(C) He said that Aryans were foreigners. 

(D) He was critical of anti-colonial nationalism of his times. 

(E) He dedicated his book Gulamgiri to anti- apartheid struggle of South Africa. 

Choose the correct option. 

निम्नलिखित में से ज्योतिराव फूले पर कौन से कथन सही हैं? 

(A) फूले ने ईसाई मिशनरी स्कूलों में पढ़ाई की थी।

(B) उन्होंने ब्राह्मणों के श्रेष्ठ होने के दावों पर खुलकर हमला किया था। 

(C) उन्होंने कहा कि आर्य विदेशी थे। 

(D) वह अपने समय के उपनिवेशवाद-विरोधी राष्ट्रवाद के आलोचक थे। 

(E) उन्होंने अपनी किताब 'गुलामगीरी' दक्षिण- अफ्रीका के रंगभेद विरोधी संघर्ष को समर्पित किया। 

सही विकल्प का चयन कीजिए: 

  • (A), (B), (C) and (D)/(A), (B), (C) और (D)

  • (A), (C), (D) and (E) / (A), (C), (D) और (E)

  • (B), (C), (D) and (E)/(B), (C), (D) और (E)

  • (A), (B), (C) and (E)/(A), (B), (C) और (E) 

Question 10:

Which of the following is/are factors that cause veriation in amount of insolation on earth?

(A) the rotatioin of the earth on its axis. 

(B) the angle of inclination of the Sun's rays.

(C) the length of the day. 

Choose the correct option. 

पृथ्वी पर आतपन की मात्रा में भिन्नता का / के, निम्नलिखित में से क्या कारण हैं? 

(A) पृथ्वी का अपने अक्ष पर घूमना 

(B) सूर्य की किरणों का नति कोण

(C) दिन की अवधि 

सही विकल्प का चयन करें। 

  • (A), (B) and (C) all are true / (A), (B) तथा (C) सभी सही हैं। 

  • Only (A) and (B) are true / केवल (A) तथा (B) सही है। 

  • Only (A) and (C) are true / केवल (A) तथा (C) सही हैं। 

  • Only (A) is true / केवल (A) सही है 

Scroll to Top
Zero Hunger Starts With Us – World Food Day Is Diwali, Roshan Ho Har Pal – Wishes in Advance ! Noble Prize In Economics SSC GD 2025 : Medical Update BTSC JE : Form Update