CTET Level -2 (16 June 2024)

Question 1:

The ability to 'Operate on operations' is acquired in : 

'संक्रियाओं पर संक्रियाएँ' करने के कौशल किस चरण में विकसित होते हैं? 

  • Formal operational stage / अमूर्त संक्रियात्मक

  • Pre-operational stage / पूर्व संक्रियात्मक

  • Concrete operational stac /मूर्त संक्रियात्मक

  • Sensori-motor stage / संवेदी चालक (गामक)

Question 2: CTET Level -2 (16 June 2024) 1

  • 5:6

  • 4:7

  • 2:3

  • 4:5

Question 3:

Identify the incorrect statement from among the following:

निम्नलिखित में से गलत कथन की पहचान कीजिए:

  • Open-ended questions are important in enhancing critical thinking आलोचनात्मक चिंतन की वृद्धि करने में खुले सिरे वाले प्रश्न महत्वपूर्ण हैं

  • The best method to teach mathematics is Inductive method गणित शिक्षण के लिए आगमनात्मक विधि एक श्रेष्ठ विधि है

  • Generalisation is a characteristic of reasoning ability सामन्यीकरण, विवेचन (तर्क) क्षमता की एक विशिष्टता है

  • There is a plenty of scope for project work in mathematics learning गणित अधिगम में परियोजना कार्य के लिए प्रचुर अवसर है

Question 4:

A substance is oxidized if -

किसी पदार्थ का उपचयन (Oxidation) होता है यदि उसमें- 

  • ऑक्सीजन का ह्रास हुआ हो । Oxygen has decreased.

  • हाइड्रोजन का ह्रास हुआ हो । Hydrogen has decreased.

  • ऑक्सीजन की वृद्धि हुई हो। Oxygen has increased.

  • हाइड्रोजन की वृद्धि हुई हो । Hydrogen has increased.

Question 5:

In which of the following ways can a teacher promote creativity in students? 

एक शिक्षिका विद्यार्थियों में सृजनात्मकता को कैसे बढ़ावा दे सकती है? 

(i) By asking questions that are divergent in nature / अपसारी प्रवृत्ति वाले प्रश्न पूछकर 

(ii) By being sensitive and flexible to student's unusual responses / विद्यार्थियों के असामान्य उत्तरों के प्रति संवेदनशील व लचीले हो कर 

(iii) Encouraging single right answer / एक मात्र सही उत्तर को प्रोत्साहित करके 

(iv) Providing rigid directions to follow / अनम्य निर्देश का पालन करने के लिए कहकर 

  • (i), (iv) 

  • (iii), (iv) 

  • (i), (ii) 

  • (ii), (iii) 

Question 6:

Which of the following is not a characteristic of portfolio as a means to assessment in mathematics?

निम्नलिखित में से कौन-सा गणित में आकलन के एक साधन रूप में पोर्टफोलियो का अभिलक्षण नहीं है?

  • It is group focussed and quantities the learning outcomes / यह समूह-केन्द्रित है और अधिगम निष्कर्षों का मात्रात्मक करता है।

  • It shows the work done by the student in a given time period / यह विद्यार्थी का एक दी गई समय अवधि में किया गया कार्य प्रदर्शित करता है ।

  • It is a part of formative assessment / यह रचनात्मक मूल्यांकन का एक भाग है।

  • It provides opportunities for reflective self evaluation /यह विचारशील स्व-मूल्यांकन के अवसर प्रदान करता है।

Question 7:

In a language classroom, for improving the performance of learners a teacher should _____________.

  • provide standard structures to learn

  • highlight the mistakes of learners

  • create suitable condition to communicate

  • present standard examples of communication

Question 8:

According to the National Curriculum Framework (NCF) - 2005, which of the following is NOT an objective of science teaching at the upper-primary stage ? 

राष्ट्रीय पाठ्यचर्या रूपरेखा (2005) के अनुसार, निम्न में से कौन-सा उच्च प्राथमिक स्तर की विज्ञान शिक्षा का उद्देश्य नहीं है? 

  • Working with hands to design simple technological units and modules. / सरल प्रौद्योगिकी इकाइयाँ और मॉड्यूल हाथों द्वारा तैयार करना । 

  • Using systematic experimentation as a tool to discover/verify theoretical principles. सैद्धांतिक सिद्धांतों की खोज / सत्यापन के लिए योजनाबद्ध प्रयोगों का उपकरण के तौर पर उपयोग ।

  • Learning concepts of science through familiar experience. / सुपरिचित अनुभवों के आधार पर विज्ञान की अवधारणाओं को सीखना । 

  • Doing activities and experiments to arrive at scientific concepts. / विज्ञान की अवधारणाओं को जानने के लिये क्रियाकलापों और प्रयोगों को करना

Question 9:

Which of the following terms was used in Madhya Pradesh for shifting cultivation

निम्नलिखित में से कौनसा शब्द मध्य प्रदेश में 'घुमंतू खेती' के लिए इस्तेमाल होता था ? 

  • Baiga / बैगा 

  • Bewar / बेवड़ 

  • Bigha / बीघा 

  • Mahal / महल 

Question 10:

Which one of the following are commonly used constructivist methods of teaching social science at elementary level ?

निम्न में से कौन-सा प्रारंभिक स्तर पर सामान्य तौर पर इस्तेमाल किए जाने वाला रचनावादी सामाजिक विज्ञान शिक्षण का तरीका है ?

(A) Project work / परियोजना कार्य 

(B) Lecture / व्याख्यान 

(C) Field trips / क्षेत्र कार्य

(D) Discussion / परिचर्चा

Choose the correct option. सही विकल्प का चयन करें। 

  • (A), (B) and (D)/(A), (B) और (D) 

  • (B), (C) and (D)/(B), (C) और (D) 

  • (A), (C) and (D)/(A), (C) और (D) 

  • (A), (B) and (C)/(A), (B) और (C)

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.