CTET Level -2 (16 June 2024)

Question 1:

Which of the following statements is not true with reference to calcium carbonate (CaCO3)?

कैल्शियम कार्बोनेट (CaCO3) के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा कथन सत्य नहीं है? 

  • कैल्शियम कार्बोनेट श्वेत रवादार पाउडर होता है। Calcium carbonate is a white crystalline powder.

  • इसका उपयोग संगमरमर के रूप में भवन निर्माण में किया जाता है। It is used in building construction in the form of marble.

  • यह जल में पूर्णत: विलेय है। It is completely soluble in water.

  • उपर्युक्त सभी कथन सत्य हैं। All the above statements are true.

Question 2:

'Why do people of the Sahara desert wear heavy robes' ? 

This question attempts to assess students' ability to : 

'क्यों सहारा रेगिस्तान के लोग भारी वस्त्र पहनते ? यह प्रश्न विद्यार्थी की _____ की क्षमता को आंकने का प्रयास करता है। 

  • Infer / अर्थ निकालने 

  • Hypothesise / परिकल्पना 

  • Reason / तर्क शक्ति

  • Generalise / सामान्य अनुमान लगाने 

Question 3:

दिए गए काव्यांश को ध्यानपूर्वक पढ़िए तथा पूछे गए प्रश्न के लिए सबसे उपयुक्त विकल्प का चयन कीजिए।

फैली खेतों में दूर तलक,

मखमल - सी कोमल हरियाली ।

लिपटी जिसमें रवि की किरणें,

चाँदी की-सी उजली जाली ।

तिनकों के हरे-हरे तन पर

हिल हरित रुधिर है रहा झलक ।

श्यामल भूतल पर झुका हुआ

नभ का चिर निर्मल नीलफलक ।

कविता में मुख्यतः किसका वर्णन है?

  • आकाश का

  • धरती का

  • चाँदी का

  • खेतों का

Question 4:

Which of the following is a useful strategy to understand conceptual gaps in learners?

निम्नलिखित में से क्या शिक्षार्थियों में संकल्पनात्मक कमी को समझने के लिए एक उपयोगी रणनीति है ? 

  • observing practical skills प्रयोगात्मक कौशलों का अवलोकन करना । 

  • giving homework regularly नियमित गृहकार्य देना । 

  • organizing quiz sessions प्रश्नोत्तरी सत्रों का आयोजन करना । 

  • using concept maps अवधारणा मानचित्रण का उपयोग करना ।

Question 5:

Which of the following are key characteristics of Continuous and Comprehensive Evaluation?

निम्न में से कौन सतत् एवं समग्र मूल्यांकन के प्रमुख अभिलक्षण हैं? 

(i) It's primary objective is to segregate and label childrens./इसका प्राथमिक उद्देश्य विद्यार्थियों का पृथक्करण व नामीकरण है। 

(ii) It provides opportunities for teachers to reflect on their pedagogy. /यह शिक्षकों को अपने शिक्षाशास्त्र पर मदद करने के अवसर देता है। 

(iii) It incorporates assessment as a part of learning./यह मूल्यांकन को सीखने का हिस्सा मानता है। 

(iv) It helps to promote learning by inducing fear and anxiety. /यह डर और चिंता पैदा करके सीखने को बढ़ाता है। 

  • (i), (ii), (iii) and (iv) / (i), (ii), (iii) और (iv) 

  • (ii), (iii) and (iv) / (ii), (iii) और (iv) 

  • (ii) and (iii) / (ii) और (iii) 

  • (i) and (ii)/ (i) और (ii) 

Question 6:

Read the following statements about derivational morphemes and choose the correct option:

(A) Normalize and courageous are derivational morphemes.

(B) Derivational morphemes are used to show some aspect of the grammatical function of a word.

  • (A) and (B) both are wrong

  • (A) is right but (B) is wrong

  • (A) is wrong but (B) is right

  • (A) and (B) both are right and (B) is the explanation of (A)

Question 7:

प्रेरणा अपने विद्यार्थियों की शब्द संपदा की परीक्षा लेना चाहती है। उसे क्या नहीं करना चाहिए?

  • वाक्य में किसी शब्द को रेखांकित कर उसका विलोमार्थी पूछना

  • अनुच्छेद से कुछ शब्द देकर, संदर्भ में उनके अर्थ खोजना

  • वाक्य में किसी शब्द को रेखांकित कर उसका समानार्थी

  • बिना किसी संदर्भ के शब्दों के अर्थ पूछना

Question 8:

How many edges does a polyhedron with 8 faces and 12 vertices have ?

8 फलकों और 12 शीर्षों वाले किसी बहुफलकी के कितने किनारे होते हैं ?

  • 18

  • 16

  • 14

  • 22

Question 9: CTET Level -2 (16 June 2024) 2

  • 1024

  • 320

  • 512

  • 640

Question 10:

Match List-I with List-II and select the correct answer using the code given below-

सूची-I को सूची -II से सुमेलित कीजिये तथा नीचे दिये गए कूट का प्रयोग करके सही उत्तर का चयन कीजिये- 

List-I (Organ)               List-II (Feature)

सूची-I (अंग)                    सूची - II (विशेषता) 

A. Stomach                  1. Largest gland of the body

A. आमाशय                    1. शरीर की सबसे बड़ी ग्रंथि 

B. Small intestine         2. Absorption of digested food into blood vessels

B. छोटी आँत                   2. पचे भोजन का रुधिर वाहिकाओं में अवशोषण 

C. Large intestine         3. Water absorption

C. बड़ी आँत                    3. जल अवशोषण 

D. Liver                        4. Release of acid

D. यकृत                         4. अम्ल का निर्मोचन 

कूट: Code:

A     B     C     D 

  • 4      3      1      2

  • 3      4      1      2

  • 1      2      3      4       

  • 4      2      3      1 

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.