CTET Level -2 (16 June 2024)

Question 1:

दिए गए गद्यांश के आधार पर पूछे गए प्रश्न के उत्तर के लिए सबसे उपयुक्त विकल्प का चयन कीजिए।

तिरूवल्लुवर का जन्म ईसा पूर्व प्रथम शताब्दी माना जाता है। इनका जन्म स्थान तमिलनाडु राज्य का मद्रास ( आज का चेन्नई) शहर और भाषा द्रविड़ कही जाती है। तिरुवल्लुवर के माता-पिता इधर-उधर घूमते रहते थे। उन्होंने जन्म होते ही तिरूवल्लुवर को एक वृक्ष के नीचे छोड़ दिया था । वल्लुव ( जुलाहा ) जाति की एक निःसंतान दयालु स्त्री ने इन्हें वृक्ष के नीचे पत्तों पर पड़ा पाया तो उठाकर घर ले आई। दोनों पति-पत्नी ने बड़े स्नेह और यत्न से इस बालक का पालन-पोषण किया। उनके 'वल्लव' होने के कारण बालक का नाम बल्लुवर पड़ गया। 'तिरू' तमिल भाषा में आदरसूचक शब्द है। इसका अर्थ है- श्री। इस तरह ये तिरूवरलुखर के नाम से प्रसिद्ध हुए। कहते हैं कि अपने जन्म की कहानी जानने के पश्चात वे अपने माता-पिता से आज्ञा ले तपस्या करने जंगल में चले गए। वहाँ ध्यान, योग तथा तंत्र-मंत्र का कठिन अभ्यास किया। फिर सोचा कि लोक सेवा करनी हो तो समाज में ही रहना चाहिए। उन्होंने वासुकी नाम की विदुषी से विवाह कर लिया और अपने पिता की भाँति कपड़ा बुनने का काम करने लगे । पति-पत्नी दोनों बड़े संतोषी जीव थे और सदा परोपकार के कार्यों में लगे रहते ।

जुलाहा दंपत्ति निःसंतान और _____________ थे।

  • क्षत्रिय

  • दयालु

  • पराक्रमी

  • जुलाहा

Question 2:

If the median of 5, 9, 11, x–3, 25, 27 and 32 is 19, then x = ?

यदि 5, 9, 11, x–3, 25, 27 एवं 32 की माध्यिका 19 हो, तो x = ?

  • 22

  • 21

  • 18

  • 20

Question 3:

एक अध्यापिका 'क्रिया' का परिचय देने के लिए विद्यार्थियों को निम्नलिखित क्रियाएँ करने के लिए कहती है:

" अपने हाथ धोकर आइए

अपना चेहरा धोकर आइए

अपने बाल सवाँरिए "

अध्यापिका किसका अनुसरण कर रही है?

  • परामर्श कोश

  • कार्य आधारित भाषा शिक्षण

  • विषयवस्तु आधारित भाषा शिक्षण

  • समग्र भौतिक प्रतिक्रिया

Question 4:

Which of the following are effective accommodations in the classroom environment as per the needs of students with visual challenge? 

(i) Eliminate unnecessary obstacles from classroom 

(ii) Use a variety of visual presentations

(iii) Give a lot of handouts having mind-maps

(iv) Provide recorded materials to supplement classroom teaching 

निम्न में से कौन से शिक्षाशास्त्रीय प्रावधान एक दृष्टिबाधित विद्यार्थी की जरूरतों

के अनुसार उपयुक्त समायोजन हैं? 

(i) कक्षा में गैर जरूरी बाधाओं को हटाना । 

(ii) विभिन्न प्रकार का दृश्यिक प्रस्तुतिकरण देना । 

(iii) बहुत से विज्ञप्ति पत्रक देना जिसमें संकल्पनात्मक चित्रण हो ।

(iv) कक्षाई अधिगम को परिशिष्ट करने के लिए अभिलिखित सामग्री देना । 

  • (ii), (iii), (iv)

  • (i), (ii), (iii), (iv) 

  • (ii), (iv)

  • (i), (iv) 

Question 5:

Which industry is of the oldest industry in the world? 

कौन सा उद्योग विश्व का प्राचीनतम उद्योग है?

  • Cotton Textile industry / कपास वस्त्र उद्योग

  • Jute industry / जूट उद्योग 

  • Rubber industry/रबड़ उद्योग 

  • Iron industry/लौह उद्योग 

Question 6:

The advantages of conducting field trips over using educational software is that शैक्षिक सॉफ्टवेयर के उपयोग की तुलना में क्षेत्र भ्रमण कराने का लाभ यह है कि- 

(a) it involves all the senses. इनमें सभी इन्द्रियां शामिल है। 

(b) it can cater to large groups. यह बड़े समूहों को शामिल करता है । 

(c) it can be arranged easily and quickly यह जल्दी और आसानी से आयोजित किया जा सकता है। 

(d) it gives individual attention. यह व्यक्तिगत ध्यान देता है। 

  • c and d/ c और d 

  • a and b / a और b 

  • a, b and d / a, b और d 

  • a, b and c / a, b और C 

Question 7:

What will be the sequence of the process of taking out minerals from rocks, it you move from earth's surface to inner layers. 

शैलों से खनिजों को बाहर निकालने की प्रक्रिया का क्रम क्या होगा अगर आप पृथ्वी की सतह से उसकी आंतरिक तहों तक जाते हैं ? 

(A) Open cast mining/ विवृत खनन 

(B) Shaft mining/ कूपकी खनन 

(C) Quarrying / आखनन 

Choose the correct options : / सही विकल्प चुनें। 

  • (C) - (A) - (B) 

  • (B) - (A) - (C) 

  • (A) - (B) - (C) 

  • (A) - (C) - (B) 

Question 8:

कौन - सी गतिविधि जीवन की वास्तविक स्थितियों में भाषा के प्रयोग में अधिक सहायता नहीं करेगी?

  • प्रतिबिम्बात्मक जर्नल लिखना

  • श्यामपट्ट से नकल करना

  • समाचार सुनना

  • प्रामाणिक सामग्री का पठन

Question 9:

Learning :/सीखना : 

  • is a passive process. / एक निष्क्रिय प्रक्रिया है ।

  • is a process of only recall and reproduction of information./ केवल जानकारी के प्रत्याहार और पुनरूपण की प्रक्रिया है । 

  • occurs independent of socio-cultural context./ सामाजिक-सांस्कृतिक संदर्भ से स्वतंत्र होता है । 

  • is influenced by personal factors. / व्यक्तिगत कारकों से प्रभावित होता है। 

Question 10:

भाषा शिक्षण के रचनावादी उपागम में अध्यापक से क्या अपेक्षा की जाती है?

  • शिक्षार्थियों को ज्ञान के निर्माण में अपने अनुभवों का प्रयोग करने में मदद करना

  • शिक्षार्थियों को अपनी पाठ्यपुस्तक बनाने के लिए कहना

  • अपनी पाठ्यचर्या सृजित करना

  • शिक्षार्थी को पहले से ही मौजूद ज्ञान देना

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.