From which of the following Acts, a large number of provisions have been adopted by the Indian Constitution?
निम्नलिखित में से किस एक्ट से भारतीय संविधान द्वारा काफी संख्या में प्रावधान लिए गए हैं?
India Independence Act 1947 - भारत स्वाधीनता अधिनियम - 1947
1909 Act/ 1909 एक्ट
1935 Act / 1935 एक्ट
1991 Act / 1991 एक्ट
1935 एक्ट से भारतीय संविधान द्वारा काफी संख्या में प्रावधान लिए गए है। यह एक विस्तृत दस्तावेज था, जिसमें 321. अनुच्छेद और 10 अनुसूचियां थीं इसमें प्रस्तावना कर अभाव था। इस अधिनियम द्वारा अखिल भारतीय संघ की स्थापना का प्रावधान किया गया था। इस अधिनियम के तहत वर्ष 1937 में एक संघीय न्यायालय की स्थापना की गई। इसी अधिनियम द्वारा बर्मा को ब्रिटिश भारत से पृथक कर दिया गया तथा दो नए प्रांत सिंध और ओडिशा का निर्माण हुआ ।
1909 एक्ट:- इसे मार्ले- मिंटो सुधार के नाम से भी जाना जाता है। इस अधिनियम द्वारा मुसलमानों के लिए सांप्रदायिक प्रतिनिधित्व तथा पृथक निर्वाचन क्षेत्रों की स्थापना की गई।
भारतीय स्वाधीनता अधिनियम 1947- इस अधिनियम के तहत भारत का विभाजन कर, दो स्वतंत्र अधिराज्यों (Dominion states) भारत तथा पाकिस्तान की स्थापना की। इस अधिनियम के अन्तर्गत 15 अगस्त 1947 से भारतीय रियासतों पर ब्रिटिश संप्रभुता की समाप्ति की भी घोषणा की गई थी ।
Question 2:
According to Lev Vygotsky language-
लेव व्यागोत्सकी के अनुसार, भाषाः
is critical for cognitive development /संज्ञानात्मक विकास में बेहद महत्वपूर्ण है
does not influence cognitive development/ संज्ञानात्मक विकास में कोई भुमिका नहीं है
lags behind cognitive development /संज्ञानात्मक विकास के पीछे रहती है।
hinders cognitive development /संज्ञानात्मक विकास में बाधा डालती है
लेव वाइगोत्स्की के अनुसार, भाषा संज्ञानात्मक विकास में बेहद महत्वपूर्ण है। इनके अनुसार भाषा समाज द्वारा दिया गया प्रमुख सांकेतिक उपकरण है जो कि बालक के विकास में विशेष रूप से महत्वपूर्ण है। इनका मानना था कि संचार उद्देश्यों के लिए भाषा सामाजिक अंतः क्रियाओं ने भाषा को मनुष्य के सबसे बड़ी उपकरण के रूप में देखा था। बालक समाज के साथ अंतः क्रिया के द्वारा ही विचारों या भाषा का विकास करता है। अर्थात् वह भाषा भी सामाजिक अंतः क्रिया के द्वारा ही सीखता है।
आठवीं कक्षा की शिक्षिका अपने छात्रों से अपने घर पर ऊर्जा संरक्षण पर एक असाइनमेंट प्रस्तुत करने के लिए कहती है । यह कार्य भाषा की सकारात्मक अनिवार्य वाक्य की विशेषता को बढ़ाता है।
Question 4:
Which cognitive process is assessed in the question, "What are the salient features of the Indian Constitution" ?
निम्नलिखित प्रश्न में कौन-सी ज्ञानात्मक प्रक्रिया का आकलन होता है? भारतीय संविधान की मुख्य विशेषताएँ क्या हैं?
Recall / स्मरण
Evaluate / मूल्यांकन
Create / सृजन
Analyse / विश्लेषण
'स्मरण' में ज्ञानात्मक प्रक्रिया का आकलन होता है। यह भारतीय संविधान की मुख्य विशेषताएँ हैं । स्मरण ( याद करना) मनोविज्ञान में, अतीत से जानकारी या घटनाओं को पुनः प्राप्त करने का कार्य, जबकि सूचना को पुनः प्राप्त करने में मदद करने के लिए एक विशिष्ट संकेत की कमी होती है। स्मरण करने की महत्वपूर्ण विधियाँ-
(1) खंड विधि
(2) प्रगतिशील विधि
(3) क्रिया विधि
(4) पूर्ण विधि
(5) मिश्रित विधि
Question 5:
दिए गए गद्यांश के आधार पर पूछे गए प्रश्न के उत्तर के लिए सबसे उपयुक्त विकल्प का चयन कीजिए।
तिरूवल्लुवर का जन्म ईसा पूर्व प्रथम शताब्दी माना जाता है। इनका जन्म स्थान तमिलनाडु राज्य का मद्रास ( आज का चेन्नई) शहर और भाषा द्रविड़ कही जाती है। तिरुवल्लुवर के माता-पिता इधर-उधर घूमते रहते थे। उन्होंने जन्म होते ही तिरूवल्लुवर को एक वृक्ष के नीचे छोड़ दिया था । वल्लुव ( जुलाहा ) जाति की एक निःसंतान दयालु स्त्री ने इन्हें वृक्ष के नीचे पत्तों पर पड़ा पाया तो उठाकर घर ले आई। दोनों पति-पत्नी ने बड़े स्नेह और यत्न से इस बालक का पालन-पोषण किया। उनके 'वल्लव' होने के कारण बालक का नाम बल्लुवर पड़ गया। 'तिरू' तमिल भाषा में आदरसूचक शब्द है। इसका अर्थ है- श्री। इस तरह ये तिरूवरलुखर के नाम से प्रसिद्ध हुए। कहते हैं कि अपने जन्म की कहानी जानने के पश्चात वे अपने माता-पिता से आज्ञा ले तपस्या करने जंगल में चले गए। वहाँ ध्यान, योग तथा तंत्र-मंत्र का कठिन अभ्यास किया। फिर सोचा कि लोक सेवा करनी हो तो समाज में ही रहना चाहिए। उन्होंने वासुकी नाम की विदुषी से विवाह कर लिया और अपने पिता की भाँति कपड़ा बुनने का काम करने लगे । पति-पत्नी दोनों बड़े संतोषी जीव थे और सदा परोपकार के कार्यों में लगे रहते ।
तिरूवल्लुवर ने __________ का कठिन अभ्यास किया।
ध्यान, तांत्रिक विद्या
योग, तांत्रिक विद्या
तांत्रिक विद्या, योग क्रिया
ध्यान, योग, तांत्रिक विद्या
तिरूवल्लुवर ने ध्यान, योग, तांत्रिक विद्या का कठिन अभ्यास किया है।
Question 6:
A teacher has been asked to prepare a report of students learning, relative to each other. Which type of test is relevant for her requirements?
एक शिक्षिका को विद्यार्थियों की एक दूसरे से संबंधित रिपोर्ट बनाने को कहा गया। इसके लिए किस प्रकार की परीक्षा प्रासंगिक होगा?
एक शिक्षिका को विद्यार्थियों की एक दूसरे से संबंधित रिपोर्ट बनाने को कहा गया। इसके लिए मानक संदर्भित आकलन परीक्षा के लिए प्रासंगिक होगा। मानक संदर्भित आकलन छात्रों सहित विविध तरीको से समझने का प्रदर्शन करना चयनित प्रतिक्रिया ( लेकिन सीमित नहीं ) शारीरिक निर्माण लिखित प्रतिक्रियाओं और प्रदर्शन के स्तर को बताता है। शिक्षक एक विशिष्ट मानक के संदर्भ में सीखने को रेखांकित करने के लिए सभी उपलब्ध अवलोकनों और मात्रात्मक जानकारी का उपयोग करता है। इन आंकड़ों के साथ, एक शिक्षक किसी विशेष अवधारणा की महारत हासिल करने के लिए उठाए जा सकने वाले कदमों या कार्यों को तैयार कर सकता है ।
Question 7:
_________ would be a contributing factor for children's academic failure
अकादमिक निम्न में से कौन-सा कारक विफलता के लिए जिम्मेदार है?
शैक्षणिक उपलब्धि में छात्रों की विफलता के कई कारण है जैसे रूचि की कमी, कम ध्यान आदि। इसके प्रमुख कारणों में से एक गैर-प्रासंगिक पाठ्यक्रम हैं। गैर प्रासंगिक, किसी चीज की जाँच या व्याख्या करने की प्रक्रिया हैं जो उस संदर्भ से अलग है जिसमें वह अंतर्निहित हैं। यह सचेत या अवचेतन रूप से होता हैं। गैर- प्रासंगिकं पाठ्यक्रम छात्रों की विफलता के लिए जिम्मेदार हो सकता हैं क्योंकि वे उस पाठ्यक्रम के समाधान में सक्षम नहीं होंगे जो उनकी वास्तविकता दुनिया के साथ प्रासंगिक नही हैं ।
Question 8:
Which of the following question would help to build the critical thinking skills of students?
निम्न में से कौन-सा प्रश्न छात्रों में आलोचनात्मक चिंतन का विकास करने में सहायक होगा?
What benefits does Sudha, a Government employee get along with her salary ? / सुधा जो एक सरकारी कर्मचारी है, जो अपनी तनख्वाह के साथ और कौन सी सुविधाएँ मिलती है ?
Why do you think small workshops and factories employ casual workers? How does it affects casual workers life? / छोटी कार्यशालाएँ और फैक्ट्रियाँ अस्थाई मजदूरों की भर्ती क्यों करती हैं ? ये अस्थाई मजदूरों के जीवन पर क्या प्रभाव डालता है ?
What are the differences between those who sell on the street and those in the market? / जो लोग गलियों में सामान बेचते हैं तथा जो बाज़ार में सामान बेचते हैं, उनमें क्या अंतर होता है ?
What is the role of Gram Panchayat ? /ग्राम पंचायत की क्या भूमिका है?
छोटी कार्यशालाएँ और फैक्ट्रियाँ अस्थाई मजदूरों की भर्ती क्यों करती है, ये अस्थाई मजदूरों के जीवन पर इसका क्या प्रभाव गलत है। यह संबंधित प्रश्न छात्रों के आलोचनात्मक चिंतन के विकास में सहायक होता है । आलोचनात्मक चिंतन करने से छात्रों में तर्क करने की क्षमता, सोचने की क्षमता तथा मौलिक चिंतन की क्षमता का विकास होता है ।
Question 9:
भाषा अध्यापक होने के नाते भाषा शिक्षण का आपका क्या उद्देश्य होना चाहिए?
स्वनिम ज्ञान का विकास
व्याकरणिक ज्ञान का विकास
सम्प्रेषणात्मक दक्षता का विकास
अकादमिक भाषा का विकास
भाषा अध्यापक होने के नाते भाषा शिक्षण के संबंध में 'सम्प्रेषणात्मक दक्षता का विकास' उद्देश्य होना चाहिए।
• भाषा शिक्षण का मूल उद्देश्य भाषा कौशलों में छात्रों को निपुण करना होता है ।
भाषा - कौशल मुख्य रूप से चार प्रकार के होते हैं-
लेखन कौशल, अभिव्यक्ति कौशल, वाचन / पठन कौशल तथा श्रवण कौशल ।
Question 10:
The Primary cause of individual differences in children is:
बच्चों में व्यक्तिगत वंशानुगत गुण ।
Only the physical environment of the child. / केवल बच्चों का भौतिक परिवेश ।
Only the child rearing style of the parents. /केवल पालकों के पालन पोषण का तरीका
The complex interplay of heredity and environment. /अनुवांशिकता व पर्यावरणीय कारकों के बीच परस्पर जटिल अंतः क्रिया ।
The Primary cause of individual differences in children is:
बच्चों में व्यक्तिगत वंशानुगत गुण ।
बच्चों में व्यक्तिगत वंशानुगत गुण अनुवांशिकता व पर्यावरणीय कारकों के बीच परस्पर जटिल अंतः क्रिया है ।
वंशानुक्रम वह गुण है जो माता-पिता से उनकी संतानों में जाता है। आनुवांशिकी और पर्यावरण के बीच परस्पर क्रिया जटिल है। आनुवंशिकता और पर्यावरण ये दोनों एक ऐसे तत्व है जो किसी भी व्यक्ति को निर्धारित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं ।
वुडवर्थ के अनुसार, “विकास आनुवंशिकता और पर्यावरण का एक उत्पाद है।"
आनुवंशिकता और पर्यावरण के परिणामस्वरूप बच्चों का शारीरिक संज्ञानात्मक और सामाजिक विकास होता है।