CTET Level -2 (16 June 2024)

Question 1:

Read the following statements and choose the correct option : निम्नलिखित कथनों को पढ़िए तथा सही विकल्प का चयन कीजिए : 

Assertion (A): Teachers should ask students to identify their own examples and non-examples of the concept for strengthening the concept.

अभिकथन (A) : शिक्षकों को संकल्पना को मज़बूत करने के लिए विद्यार्थियों को अपने स्वयं के संकल्पना के उदाहरणों और गैर-उदाहरणों की पहचान करने के लिए कहना चाहिए। 

Reason (R): Thinking of examples leads to strengthening of the concept while non- examples tend to confuse the students. 

कारण (R) : उदाहरणों के बारे में सोचने से संकल्पना को मज़बूत किया जाता है जबकि गैर- उदाहरण विद्यार्थियों को भ्रमित करते है। 

  • Both (A) and (R) are true, but (R) is not the correct explanation of (A) / (A) और (R) दोनों सही हैं, परन्तु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है । 

  • (A) is true, but (R) is false. (A) सही है, परन्तु (R) गलत है। 

  • Both (A) and (R) are true and (R) is the correct Explanation of (A) / (A) और (R) दोनों सही हैं तथा (R), (A) की सही व्याख्या है। 

  •  Both (A) and (R) are false . (A) और (R) दोनों गलत हैं। 

Question 2:

 

Read the following statements and choose the correct option :

निम्नलिखित कथनों को पढ़िए तथा सही विकल्प का चयन कीजिए : 

Assertion (A) : Every year Lata, a Class VH teacher invites a female maths professor and a male nurse to her class to discuss careers in these fields. 

अभिकथन (A) : प्रत्येक वर्ष लता, जो कि कक्षा VII की शिक्षिका है, उनके क्षेत्रों में कैरियर पर चर्चा करने के लिए एक महिला गणित प्रोफेसर और एक पुरूष नर्स को अपनी कक्षा में आमंत्रित करती है। 

Reason (R): Gender differences are innate and not acquired through society. 

कारण (R) : लैंगिक (जेंडर) अंतर जन्मजात है और समाज के माध्यम से अधिग्रहित नहीं है। 

  • Both (A) and (R) are false . (A) और (R) दोनों गलत है। 

  • Both (A) and (R) are true and (R) is the correct explanation of (A) / (A) और (R) दोनों सही हैं तथा (R), (A) की सही व्याख्या है। 

  • (A) is true, but (R) is false. (A) सही है, परन्तु (R) गलत है। 

  • Both (A) and (R) are true, but (R) is not the correct explanation of (A). / (A) और (R) दोनों सही हैं, परन्तु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है ।

Question 3:

 

Assertion (A): Encouraging middle school children to make intuitive guesses and prompting them to look for different ways is an effective strategy to promote problem-solving skills

कथन (A) : मध्य विद्यालय के बच्चों को सहज अनुमान लगाने के लिए प्रोत्साहित करना और उन्हें विभिन्न तरीकों की तलाश करने के लिए प्रोत्साहित करना समस्या समाधान कौशल को बढ़ावा देने के लिए एक प्रभावी रणनीति है 

Reason (R) : Children learn through the processes of discussion and thinking of multiple perspectives

तर्क (R) : बच्चे विभिन्न दृष्टिकोणों की चर्चा और सोच की प्रक्रियाओं के माध्यम से सीखते है।

Choose the correct option / सही विकल्प चुनें।

  • (A) is true but (R) is false / (A) सही है लेकिन (R) गलत है 

  • Both (A) and (R) are false / (A) और (R) दोनों गलत है 

  • Both (A) and (R) are true and (R) is the correct explanation of (A) / (A) और (R) दोनों सही है और (A) की (R) सही व्याख्या करता है

  • Both (A) and (R) are true but (R) is not the correct explanation of (A) / (A) और (R) दोनों सही हैं लेकिन (A) की (R) सही व्याख्या नहीं करता है 

Question 4:

_________ would be a contributing factor for children's academic failure

अकादमिक निम्न में से कौन-सा कारक विफलता के लिए जिम्मेदार है?

  • Meaningful learning / सार्थक अधिगम 

  • Decontextualised curriculum / गैर-प्रासंगिक पाठ्यक्रम 

  • Collaborative learning / सहयोगात्मक शिक्षा

  • Inclusive classroom / समावेशी कक्षाएं

Question 5:

In a socio-constructivist classroom, learning

एक सामाजिक- रचनात्मक कक्षा में, अधिगमः 

  • is a permanent measurable change in the child's behaviour / बच्चे के व्यवहार में स्थायी रूप से मापने योग्य परिवर्तन है 

  • Takes place when the students are offered positive reinforcement / तब होता है जब छात्रों को सकारात्मक पुनर्बलन पेशकश की जाती है 

  • Happens by pairing of a stimulus and response/एक उद्दीपन और प्रतिक्रिया के युग्म से होता है 

  • is a process of co-construction of knowledge / ज्ञान के सह-निर्माण की एक प्रक्रिया है 

Question 6:

Which of the following emotions hinders the process of meaningful learning? 

निम्नलिखित में से कौन सी भावना सार्थक सीखने की प्रक्रिया में बाधा डालती है? 

  • Pride / गर्व

  • Enthusiasm / उत्साह 

  • Anxiety / चिंता 

  • Happiness / खुशी 

Question 7:

Which of the following statement about children's learning is NOT correct ? 

बच्चों के सीखने के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही नहीं है? 

  • Children learn when they are able to make active connections. / बच्चे तब सीखते हैं जब वे सक्रिय संबंध में सक्षम होते हैं। 

  • Children learn in a spiral way. / बच्चे चक्रीय तरीके से सीखते हैं । 

  • Children learn in a linear manner./बच्चे रैखिक तरीके से सीखते हैं। 

  • Children learn from their mistakes and errors. /बच्चे अपनी गलतियों और त्रुटियों से सीखते हैं। 

Question 8:

An effective learning strategy is:

एक प्रभावी शैक्षिक रणनीति है: 

  • Meaningless drill and practice. / अनर्थक वेधन व अभ्यास । 

  • Creating concept maps and associating new information with previous one / संकल्पनात्मक मानचित्र बनाना व नई जानकारी को पूर्व जानकारी से जोड़ना । 

  • Total control of the teacher on the learning processes. / सीखने की प्रक्रियाओं पर शिक्षक का पूर्ण नियंत्रण

  • Detontextualizing information and remembering it in disconnected chunks./जानकारी को गैर-प्रासंगिक बनाना और उसे वियोजित टुकड़ो मे याद करना । 

Question 9:

कथन (A) : एक शिक्षिका बहुत से परियोजना कार्य देती है व बच्चों को सहयोगात्मक रूप से कार्य करने के लिए प्रोत्साहित करती है। 

Assertion (A) : A teacher gives a lot of project work and encourages children to work collaboratively. 

तर्क (R) : बच्चे अपने सहकक्षियों से चर्चा करके बहुत कुछ सीखते हैं। 

Reason (R): Children learn a lot through discussion with peers. 

Choose the correct option: सही विकल्प चुनें। 

  • Both (A) and (R) are false / (A) और (R) दोनों गलत हैं। 

  • (A) is true but (R) is false. / (A) सही है लेकिन (R) गलत है। 

  • Both (A) and (R) are true but (R) is not the correct explanation of (A). / (A) और (R) दोनों सही हैं लेकिन (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है । 

  • Both (A) and (R) are true and (R) is the correct explanation of (A)/(A) और (R) दोनों सही हैं और (R), (A) की सही व्याख्या करता है।

Question 10:

Learning :/सीखना : 

  • is a passive process. / एक निष्क्रिय प्रक्रिया है ।

  • occurs independent of socio-cultural context./ सामाजिक-सांस्कृतिक संदर्भ से स्वतंत्र होता है । 

  • is a process of only recall and reproduction of information./ केवल जानकारी के प्रत्याहार और पुनरूपण की प्रक्रिया है । 

  • is influenced by personal factors. / व्यक्तिगत कारकों से प्रभावित होता है। 

Scroll to Top
Today’s History – History of 03 August IBPS Clerk Vacancies – Notification Out IBPS Clerk Mains 2025 Notification – New Exam Pattern UP BEO Vacancy SSB Free Boot Camp – Rojgar With Ankit