CTET Level -2 (16 June 2024)

Question 1:

Read the following statements and choose the correct option:

Assertion (A): Reading and writing skills help in critical thinking at the primary level.

Reason (R): Critical thinking is a sub-skill of reading and writing.

  • Both (A) and (R) are true, but (R) is not the correct explanation of (A).

  • (A) is false, but (R) is true.

  • Both (A) and (R) are true and (R) is the correct explanation of (A).

  • (A) is true, but (R) is false.

Question 2:

निर्देश: - अधोलिखितं गद्यांशं पठित्वा तदाधारित प्रश्नानां विकल्पात्मकोत्तरेषुः उचिततमम् उत्तरं चिनुत । 

नर्मदातीरे एकः वृक्षः आसीत् । तत्र स्वपरिश्रमेण निर्मितेषु नीडेषु खगाः सुखेन वसन्ति स्म। एकदा महती वृष्टिः अभवत्। सः वानरः वृष्टिजलेन अतीव आर्द्रः कम्पितः च अभवत् । खगाः शीतेन कम्पमानं वानरम् अवदन् भो वानर ! त्वं कष्टम् अनुभवसि । तत् कथं गृहस्य निर्माणं न करोषि ! यदा सः वानरः एतत् अशृणोत् तदा सः अचिन्तयत् अहो ! एते क्षुद्राः खगाः मां निन्दन्ति । सः वानरः खगानां नीडानि वृक्षात् अधः अपातयत् । खगानां नीडैः सह तेषाम् अण्डानि अपि नष्टानि । सत्यम् एव उक्तम् उपदेशो हि मूर्खाणां प्रकोपाय न शान्तये । 

कीदृशं वानरं खगाः अवदन् ? 

  • शाखासु वसन्तम् 

  • फलानि खादन्तम् 

  • जलं पिबन्तम् 

  • शीतेन कम्पमानम्

Question 3:

According to Lev Vygotsky language-

लेव व्यागोत्सकी के अनुसार, भाषाः 

  • does not influence cognitive development/ संज्ञानात्मक विकास में कोई भुमिका नहीं है 

  • is critical for cognitive development /संज्ञानात्मक विकास में बेहद महत्वपूर्ण है 

  • lags behind cognitive development /संज्ञानात्मक विकास के पीछे रहती है। 

  • hinders cognitive development /संज्ञानात्मक विकास में बाधा डालती है 

Question 4:

Learning :/सीखना : 

  • is influenced by personal factors. / व्यक्तिगत कारकों से प्रभावित होता है। 

  • is a process of only recall and reproduction of information./ केवल जानकारी के प्रत्याहार और पुनरूपण की प्रक्रिया है । 

  • is a passive process. / एक निष्क्रिय प्रक्रिया है ।

  • occurs independent of socio-cultural context./ सामाजिक-सांस्कृतिक संदर्भ से स्वतंत्र होता है । 

Question 5:

Which of the following is not a characteristic of portfolio as a means to assessment in mathematics?

निम्नलिखित में से कौन-सा गणित में आकलन के एक साधन रूप में पोर्टफोलियो का अभिलक्षण नहीं है?

  • It shows the work done by the student in a given time period / यह विद्यार्थी का एक दी गई समय अवधि में किया गया कार्य प्रदर्शित करता है ।

  • It provides opportunities for reflective self evaluation /यह विचारशील स्व-मूल्यांकन के अवसर प्रदान करता है।

  • It is a part of formative assessment / यह रचनात्मक मूल्यांकन का एक भाग है।

  • It is group focussed and quantities the learning outcomes / यह समूह-केन्द्रित है और अधिगम निष्कर्षों का मात्रात्मक करता है।

Question 6:

The difference between the LCM and HCF of the numbers 450, 825 and 675 is:

संख्या 450, 825 और 675 के LCM और HCF का अंतर है -

  • 14775

  • 14825

  • 14725

  • 14875

Question 7:

Which of the following statements is correct regarding anodization?

ऐनोडीकरण के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही है ?

  • यह एल्युमीनियम धातु पर चढ़ी ऑक्साइड की परत को हटाने की प्रक्रिया है। It is the process of removing the oxide layer on aluminium metal.

  • यह एल्युमीनियम धातु पर मोटी ऑक्साइड की परत बनाने की प्रक्रिया है। It is the process of forming a thick oxide layer on aluminium metal.

  • यह धातुओं पर चढ़ने वाली जंग की परत को हटाने की प्रक्रिया है। It is the process of removing the layer of rust that forms on metals

  • यह अधातुओं पर ऑक्साइड की परत बनाने की प्रक्रिया है । It is the process of forming a layer of oxide on non-metals.

Question 8:

कथन (A) : एक शिक्षिका बहुत से परियोजना कार्य देती है व बच्चों को सहयोगात्मक रूप से कार्य करने के लिए प्रोत्साहित करती है। 

Assertion (A) : A teacher gives a lot of project work and encourages children to work collaboratively. 

तर्क (R) : बच्चे अपने सहकक्षियों से चर्चा करके बहुत कुछ सीखते हैं। 

Reason (R): Children learn a lot through discussion with peers. 

Choose the correct option: सही विकल्प चुनें। 

  • Both (A) and (R) are false / (A) और (R) दोनों गलत हैं। 

  • Both (A) and (R) are true and (R) is the correct explanation of (A)/(A) और (R) दोनों सही हैं और (R), (A) की सही व्याख्या करता है।

  • (A) is true but (R) is false. / (A) सही है लेकिन (R) गलत है। 

  • Both (A) and (R) are true but (R) is not the correct explanation of (A). / (A) और (R) दोनों सही हैं लेकिन (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है । 

Question 9:

गीता पञ्चभिन्नाभिः भाषाभिः सम्भाषते । अत एव सा __________ भवेत्। 

  • बहुभाषाविद् 

  • भाषावैज्ञानिकः 

  • एकलभाषी वक्तृ

  • द्विभावी वक्तृ 

Question 10:

दिए गए गद्यांश के आधार पर पूछे गए प्रश्न के उत्तर के लिए सबसे उपयुक्त विकल्प का चयन कीजिए।

तिरूवल्लुवर का जन्म ईसा पूर्व प्रथम शताब्दी माना जाता है। इनका जन्म स्थान तमिलनाडु राज्य का मद्रास ( आज का चेन्नई) शहर और भाषा द्रविड़ कही जाती है। तिरुवल्लुवर के माता-पिता इधर-उधर घूमते रहते थे। उन्होंने जन्म होते ही तिरूवल्लुवर को एक वृक्ष के नीचे छोड़ दिया था । वल्लुव ( जुलाहा ) जाति की एक निःसंतान दयालु स्त्री ने इन्हें वृक्ष के नीचे पत्तों पर पड़ा पाया तो उठाकर घर ले आई। दोनों पति-पत्नी ने बड़े स्नेह और यत्न से इस बालक का पालन-पोषण किया। उनके 'वल्लव' होने के कारण बालक का नाम बल्लुवर पड़ गया। 'तिरू' तमिल भाषा में आदरसूचक शब्द है। इसका अर्थ है- श्री। इस तरह ये तिरूवरलुखर के नाम से प्रसिद्ध हुए। कहते हैं कि अपने जन्म की कहानी जानने के पश्चात वे अपने माता-पिता से आज्ञा ले तपस्या करने जंगल में चले गए। वहाँ ध्यान, योग तथा तंत्र-मंत्र का कठिन अभ्यास किया। फिर सोचा कि लोक सेवा करनी हो तो समाज में ही रहना चाहिए। उन्होंने वासुकी नाम की विदुषी से विवाह कर लिया और अपने पिता की भाँति कपड़ा बुनने का काम करने लगे । पति-पत्नी दोनों बड़े संतोषी जीव थे और सदा परोपकार के कार्यों में लगे रहते ।

संत 'तिरूवल्लुवर' के नाम में 'वल्लुव' का क्या अर्थ है?

  • बुनाई

  • जुलाहा

  • तिलक

  • श्री

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.