CTET Level -2 (16 June 2024)

Question 1:

Students struggling with ________often face difficulties in mathematical concepts and computation. 

________ के साथ संघर्ष करने वाले छात्रों को अक्सर गणितीय अवधारणाओं और गणना में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। 

  • Dyslexia / पठन वैकल्य 

  • Autism / स्वलीनता 

  • Dyscalculia / गुणज वैकल्य

  • Dysgraphia / लेखन वैकल्य

Question 2:

The advantages of conducting field trips over using educational software is that शैक्षिक सॉफ्टवेयर के उपयोग की तुलना में क्षेत्र भ्रमण कराने का लाभ यह है कि- 

(a) it involves all the senses. इनमें सभी इन्द्रियां शामिल है। 

(b) it can cater to large groups. यह बड़े समूहों को शामिल करता है । 

(c) it can be arranged easily and quickly यह जल्दी और आसानी से आयोजित किया जा सकता है। 

(d) it gives individual attention. यह व्यक्तिगत ध्यान देता है। 

  • a, b and c / a, b और C 

  • a and b / a और b 

  • c and d/ c और d 

  • a, b and d / a, b और d 

Question 3:

The advantages of conducting field trips over using educational software is that शैक्षिक सॉफ्टवेयर के उपयोग की तुलना में क्षेत्र भ्रमण कराने का लाभ यह है कि- 

(a) it involves all the senses. इनमें सभी इन्द्रियां शामिल है। 

(b) it can cater to large groups. यह बड़े समूहों को शामिल करता है । 

(c) it can be arranged easily and quickly यह जल्दी और आसानी से आयोजित किया जा सकता है। 

(d) it gives individual attention. यह व्यक्तिगत ध्यान देता है। 

  • c and d/ c और d 

  • a, b and d / a, b और d 

  • a, b and c / a, b और C 

  • a and b / a और b 

Question 4:

In which type of forests do softwood trees like chair, pine and cedar grow ? 

किस प्रकार के वन में नरम काष्ठ वाले वृक्ष जैसे चीड़, देवदार आदि उगते / पैदा होते हैं? 

  • Tropical deciduous forests उष्णकटिबंधीय पर्णपाती वन 

  • Coniferous forests / शंकुधारी वन

  • Temperate evergreen forests शीतोष्ण सदाबहार वन 

  • Temperate deciduous forests शीतोष्ण पर्णपाती वन 

Question 5:

In a language classroom, for improving the performance of learners a teacher should _____________.

  • create suitable condition to communicate

  • highlight the mistakes of learners

  • present standard examples of communication

  • provide standard structures to learn

Question 6:

Read the following statements about derivational morphemes and choose the correct option:

(A) Normalize and courageous are derivational morphemes.

(B) Derivational morphemes are used to show some aspect of the grammatical function of a word.

  • (A) and (B) both are wrong

  • (A) is right but (B) is wrong

  • (A) is wrong but (B) is right

  • (A) and (B) both are right and (B) is the explanation of (A)

Question 7:

Individuals with _______are able to make connections based on their prior knowledge and are drawn to categorization, patterning, and relationships between ideas. 

________ वाले व्यक्ति अपने पूर्व ज्ञान के आधार पर संबंध बनाने में सक्षम होते हैं और विचारों के बीच वर्गीकरण, पैटर्निंग और संबंधों को गहराई से देख पाते हैं।

  • Bodily - kinaesthetic intelligence / शारीरिक गति संवेदनात्मकता बुद्धि 

  • Interpersonal intelligence / अंतर्वैयक्तिक बुद्धि

  • Logico-mathematical intelligence / तर्क -गणितीय बुद्धि 

  • Linguistic intelligence / भाषाई बुद्धि 

Question 8:

Which of the following is be an example of employment with job security? 

निम्नलिखित में से क्या नौकरी की सुरक्षा वाले रोज़गार का एक उदाहरण होगा ? 

  • Seasonal worker / मौसमी कर्मचारी 

  • Daily wage labourer / दिहाड़ी मज़दूर

  • Casual worker / अनियमित कर्मचारी

  • Regular worker / नियमित कर्मचारी 

Question 9:

अधोलिखितं गद्यांशं पठित्वा प्रश्नानां विकल्पात्मकोत्तेरेभ्यः उचिततमम् उत्तरं चिनुत – 

लौहपुरुषः सरदारवल्लभभाईपटेलः जन्मतः कृषकः आसीत् । तस्य जन्म 1875 तमे ख्रीष्टाब्दे गुर्जरप्रदेशे अभवत् । तस्य पिता 1857 वर्षस्य प्रथमस्वतन्त्रतायुद्धे सहभागी आसीत् । यद्यपि अयं महापुरुषः आङ्ग्लदेशात् विधिपरीक्षायां प्रथमश्रेण्यां प्रथमं स्थानं लब्ध्वा अधिवक्ता जातः, तथापि सः स्वकीयं सम्पूर्ण जीवनम् भारतस्य स्वतन्त्रता-संग्रामाय अर्पितवान्। सः बारदोली - कृषकाणाम् आन्दोलनस्य सफलं नेतृत्वं अकरोत्। तेन कारणेन महात्मा गान्धिना 'सरदार' इति उपाधिना सम्मानितः । गुर्जरप्रदेशे जलौघ - पीडितानां भूकम्पपीडितानां च एषः अहर्निशं सेवाम् अकरोत् । 

अनेकवारं सः कारागारे पातितः । तस्य आङ्ग्लाधिकारिभिः प्रताडिता । 1942 तमे वर्षे, 'भारतं त्यजत' इति वृद्धा माता आन्दोलने स अकथयत् न केवलं भारतं त्यजत अपितु एशियामेव त्यजत इति वक्तव्यम्। स्वतन्त्रभारतस्य स उपप्रधानमन्त्री अभवत्। भारतं तदा अनेकेषु लघुराज्येषु विभक्तम् आसीत् । सः स्वनीतिचातुर्येण षट्शतस्वदेशीय राज्यानाम् अखण्डे भारते विलयम् अकरोत् । 

लौहपुरुषः श्रीपटेलः अतीव अनुशासनप्रियः आसीत्। भारतस्य वर्तमान स्वरूपं तस्य एव सत्प्रयत्नानां परिणामः । 

सरदारपटेलस्य पिता कस्मिन् सहभागी आसीत् ? 

  • असहयोग आन्दोलने 

  • चम्पारण आन्दोलने 

  • सविनय अवज्ञा आन्दोलने 

  • प्रथमस्वतन्त्रतायुद्धे 

Question 10:

Consider the following statements:

निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये : 

कथन 1 : सभी विलयनों में शुद्ध जल की अपेक्षा जल विभव निम्न होता है।

Statement 1: All solutions have lower water potential than pure water.

कथन 2 : विलेय के द्रवीकरण के कारण जल की सांद्रता घट जाती है। 

Statement 2: The concentration of water decreases due to liquefaction of the solute.

Which one of the following is correct in the context of the above statements?

उपर्युक्त कथनों के सदर्भ में निम्नलिखित में से कौन - सा सही है?

  • कथन 1 सही है, किंतु कथन 2 गलत है। Statement 1 is correct, but Statement 2 is incorrect.

  • कथन 1 गलत है, किंतु कथन 2 सही है। Statement 1 is incorrect, but Statement 2 is correct.

  • कथन 1 और कथन 2 दोनों सही हैं, किंतु कथन 2, कथन 1 की सही व्याख्या नहीं करता है। Both Statement 1 and Statement 2 are correct, but Statement 2 is not the correct explanation of Statement 1.

  • कथन 1 और कथन 2 दोनों सही हैं और कथन 2, कथन 1 की सही व्याख्या करता है। Both Statement 1 and Statement 2 are correct and Statement 2 is the correct explanation of Statement 1.

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.