यदा छात्राः विचारात् उत्तेजयन्ति, संगठितान् कुर्वन्ति मातयं निर्मान्नित सम्पादयन्ति तथा संशोधनं कुर्वन्ति", तदा एषा मक्रिया कीदृशं कौशल कथ्यते। जब बच्चे 'विचारों को प्रेरित, व्यवस्थित प्रारूमित, सम्पादित और संशोधित करते हैं" तो इस प्रक्रिया को लेखन कौशल कहा जाता है।
छात्राणां स्वसमाजे अनौपचारिक - अन्तः सम्पर्कः, मित्रता परस्परं सम्बन्धाश्च भाषायाः ‘भाषा-समाजीकरणम् (Language socialization ) ' स्वरूपमाश्रितम् अस्ति । छात्रों का अनौपचारिक अन्तः सम्पर्क उनके समुदाय में मित्रता और आपसी भाषा समाजीकरण के रूप में आश्रित होते हैं।
Question 3:
China, Malaysia and Indonesia are leading producers of which of the following minerals/
चीन, मलेशिया और इंडोनेशिया निम्न में से किस खनिज के अग्रणी उत्पादक देश है?
Nickel / निकेल
Zinc / जस्ता
Lead / सीसा
Tin/टिन
चीन, मलेशिया और इंडोनेशिया टिन (Tin) के अग्रणी उत्पादक देश है। चीन, आस्ट्रेलिया और अमेरिका सीसा (Lead) के प्रमुख उत्पादक देश हैं इंडोनेशिया, फिलीपींस तथा कनाडा निकेला (Nickle) क तथा चीन, पेरू तथा आस्ट्रेलिया जस्ता (Zinc) के अग्रणी उत्पादक देश हैं
Question 4:
D
B
A
C
Question 5:
The Kushanas ruled from the following centres New of power:
कुषाणों ने किन निम्नलिखित शक्तिशाली केन्द्रों से शासन किया ?
Peshawar and Varanasi / पेशावर और वाराणासी
Peshawar and Mathura/ पेशावर और मथुरा
Peshawar and Malwa / पेशावर और मावला
Peshawar and Ujjain / पेशावर और उज्जैन
कुषाणों ने पेशावर और मथुरा नामक शक्तिशाली केन्द्रों से शासन किया। कुषाण चीन की यू ची जाति की एक शाखा थे । कुषाण वंश की स्थापना कुजुल कडफिसेस ने किया ने किया था । कुषाण शासकों में विमकडफिसेस ने सर्वप्रथम सोने के सिक्के जारी किए थे। इस वंश का सबसे प्रतापी शासक कनिष्क था । सम्राट कनिष्क ने पाकिस्तान के आधुनिक पेशावर को अपनी पहली राजधानी बनाया। कनिष्क ने अपने शासन काल में 78ई0 में शक- संवत चलाया।
Question 6:
कथन (A) : एक शिक्षिका बहुत से परियोजना कार्य देती है व बच्चों को सहयोगात्मक रूप से कार्य करने के लिए प्रोत्साहित करती है।
Assertion (A) : A teacher gives a lot of project work and encourages children to work collaboratively.
तर्क (R) : बच्चे अपने सहकक्षियों से चर्चा करके बहुत कुछ सीखते हैं।
Reason (R): Children learn a lot through discussion with peers.
Choose the correct option: सही विकल्प चुनें।
Both (A) and (R) are true and (R) is the correct explanation of (A)/(A) और (R) दोनों सही हैं और (R), (A) की सही व्याख्या करता है।
(A) is true but (R) is false. / (A) सही है लेकिन (R) गलत है।
Both (A) and (R) are true but (R) is not the correct explanation of (A). / (A) और (R) दोनों सही हैं लेकिन (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है ।
Both (A) and (R) are false / (A) और (R) दोनों गलत हैं।
एक शिक्षिका बहुत से परियोजना कार्य देती है व बच्चों को सहयोगात्मक रूप से कार्य करने के लिये प्रोत्साहित करती क्योंकि बच्चे अपने सहकक्षियों से चर्चा करके बहुत कुछ सीखते हैं कथन तथा तर्क दोनों सही है। समूह गतिविधियाँ छात्रों को समस्या में गहरे अर्थ खोजने और सोचने के कौशल में सुधार करने में सक्षम बनाती है। अतः विकल्प (a) उपयुक्त उत्तर होगा ।
Question 7:
In which of the following ways can a teacher promote creativity in students?
एक शिक्षिका विद्यार्थियों में सृजनात्मकता को कैसे बढ़ावा दे सकती है?
(i) By asking questions that are divergent in nature / अपसारी प्रवृत्ति वाले प्रश्न पूछकर
(ii) By being sensitive and flexible to student's unusual responses / विद्यार्थियों के असामान्य उत्तरों के प्रति संवेदनशील व लचीले हो कर
(iii) Encouraging single right answer / एक मात्र सही उत्तर को प्रोत्साहित करके
(iv) Providing rigid directions to follow / अनम्य निर्देश का पालन करने के लिए कहकर
(i), (iv)
(ii), (iii)
(iii), (iv)
(i), (ii)
Question 8:
How many edges does a polyhedron with 8 faces and 12 vertices have ?
8 फलकों और 12 शीर्षों वाले किसी बहुफलकी के कितने किनारे होते हैं ?
14
18
16
22
Faces = 8, Vertices = 12, Edges = ?
(फलक) (शीर्ष) (किनारा)
सूत्र
V + F – E = 2
12 + 8 – E = 2
E = 18
Question 9:
Why is torrid zone receiving maximum heat?
उष्ण कटिबंध- क्षेत्र सबसे अधिक ऊष्मा क्यों प्राप्त करते हैं?
Because sun is exactly overhead at least once a year in tropical region / क्योंकि उष्णकटिबंधीय क्षेत्र में कम से कम वर्ष में एक बार सूर्य ठीक सिर के ऊपर होता है।
Because earth is tilted/क्योंकि पृथ्वी झुकी हुई है।
Because of earth rotation/पृथ्वी के घूर्णन के कारण
Because of earth's revolution / पृथ्वी की परिक्रमा करने के कारण
उष्ण कटिबंध निम्न कारणों से अधिक ऊष्मा प्राप्त करता है-
(i) उष्णकटिबंधीय क्षेत्र में कम से कम वर्ष में एक बार सूर्य ठीक सिर के ऊपर चमकता है
(ii) सूर्य की तिरछी किरणों की तुलना में लम्बवत सूर्य की किरणें अधिक ऊष्मा देती है ।
Question 10:
In discussing coastal landforms in India, a teacher in Rajasthan could face pedagogical Atee issue of :
भारत के तटीय स्थलरूप पढ़ाते हुए, राजस्थान के शिक्षक किस शैक्षणिक समस्या का सामना कर सकते हैं?
Assessing students knowledge / छात्रों के मूल्यांकन में
Providing print resources/प्रकाशित सामग्री उपलब्ध कराने में
Building context for learners /छात्रों के लिए संदर्भ बनाने में
Completing the syllabus in time / पाठ्यक्रम समय पर पूरा करने में
भारत के तटीय स्थलरूप पढ़ाते हुए राजस्थान के शिक्षक छात्रों के लिए संदर्भ बनाने में शैक्षणिक समस्या का सामना कर सकते है । कुछ शैक्षणिक समस्याएँ इस प्रकार है-
(1) शिक्षा प्रणाली समावेशी नहीं है।
(2) पाठ्यक्रमों में व्यवहारिकता की कमी
(3) स्कूल स्तर के आंकड़ों की अविश्वसनीयता
(4) शासन गुणवत्ता में कमी
(5) शिक्षक प्रबंधन, शिक्षक की शिक्षा और प्रशिक्षण, स्कूल प्रशासन और प्रबंधन के स्तर में कमी ।