CTET Level -2 (16 June 2024)

Question 1:

Rs 234 was to be divided among three persons A, B and C in the ratio of 1/2 : 1/3 : 1/4, but by mistake it was divided in the ratio of 2 : 3 : 4. Who got the most profit and by how much?

रु. 234 को तीन व्यक्तियों A, B और C में 1/2 : 1/3 : 1/4 के अनुपात में बाँटा जाने था, परन्तु गलती से 2 : 3 : 4 के अनुपात में बाँट दिया। किसको सबसे अधिक और कितना लाभ हुआ?

  • C, रु.50

  • A, रु.56

  • A, रु.52

  • B, रु.35

Question 2:

Consider the following pairs :

निम्नलिखित युग्मों पर विचार aकीजिये : 

Gland                    :      secreting hormone

ग्रंथि                        :      स्रावित हार्मोन

1. Adrenal gland   :      Norepinephrine

1. अधिवृक्क ग्रंथि      :      नॉरएपिनेफ्रीन    

2. Pancreas            :      Estrogen and progesterone

2. अग्न्याशय             :      एस्ट्रोजेन तथा प्रोजेस्टेरॉन 

3. Pituitary gland :      Growth hormone

3. पीयूष ग्रंथि            :      वृद्धि हार्मोन 

Which of the above pairs is/are correctly matched?

उपर्युक्त युग्मों में से कौन-सा/से सुमेलित है/हैं? 

  • केवल 1 और 2 Only 1 and 2

  • केवल 1 और 3 Only 1 and 3

  • केवल 1 Only 1

  • केवल 2 Only 2

Question 3:

The course of development of children- बच्चों के विकास का क्रमः 

  • Can be altered with appropriate support from the environment / पर्यावरण से उचित सहायता के साथ बदला जा सकता है 

  • Is uniform and follows the same pace across cultures/एक समान है और सभी संस्कृतियों में विकास की गति समान रहती 

  • Is totally unpredictable since it is disorderly/पूरी तरह से अप्रत्याशित है क्योंकि यह अव्यवस्थित है 

  • Is fixed at birth / जन्म के समय निश्चित हो जाता है

Question 4:

Consider the following statement and choose the correct option.

निम्नलिखित कथनों पर विचार करें और सही विकल्प का चयन करें: 

(A) Thematic approach is useful for developing a unit plan. / यूनिट योजना का विकास करने के लिए कथन परक उपागम उपयोगी है। 

(R) Societal issues are better udnerstood through the study of interdisciplinary content. / अंतर्विषयक विषय-वस्तु के अध्ययन के माध्यम से सामाजिक मामलों को बेहतर समझा जाता है। 

  • (A) is true but (R) is false / (A) सही है लेकिन (R) गलत है। 

  • Both (A) and (R) is false / (A) और (R) दोनों गलत हैं

  • Both (A) and (R) are true but (R) is not the correct explanation of (A) / (A) और (R) दोनों सही हैं लेकिन (A) की (R) सही व्याख्या नहीं करता है

  • Both (A) and (R) are true and (R) is the correct explanation of (A) / (A) और (R) दोनों सही हैं और (A) की (R) सही व्याख्या करता है

Question 5:

अध्यापिका अपने शिक्षार्थियों को अपने लेखन को अन्तिम रूप से पहले योजना बनाने और प्रारूपण के चरणों से परिचित कराना चाहती हैं। अध्यापिका - किसका अनुसरण कर रही है?

  • लेखन का उद्देश्यपूर्ण तरीका

  • लेखन का प्रक्रिया उपागम

  • लेखन का प्रगतिशील तरीका

  • लेखन का उत्पाद उपागम

Question 6:

Which of the following statements are appropriate regarding "Argumentation" in a mathematics classroom?

गणित की कक्षा में "तर्क-वितर्क" के संबंध में निम्नलिखित में से कौन-से कथन उपयुक्त हैं?

A. It can be understood as a line of reasoning that intends to show or explain why a mathematical result is true. / इसे तर्क की एक पंक्ति के रूप में समझा जा सकता है जो यह दिखाने या समझाने का इरादा रखता है कि गणितीय परिणाम सत्य क्यों है।

B. It is always helpful in mathematics in the same manner as in other empirical disciplines./यह अन्य अनुभवजन्य विषयों की तरह ही हमेशा गणित में मददगार होता है।

C. It can also be a part of the heuristic approach in mathematics education. / यह गणित शिक्षा में स्वतः शोध दृष्टिकोण का भी एक हिस्सा हो सकता है।

D. It is less useful for elementary grade students as its assessment will be difficult.

प्रारंभिक कक्षा के विद्यार्थियों के लिए यह कम उपयोगी है क्योंकि इसका मूल्यांकन कठिन होगा।

Choose the correct option: सही विकल्प का चयन कीजिए:

  • A and D / A और D

  • A and C / A और C

  • B and C / B और C

  • A and B / A और B

Question 7:

गीता पञ्चभिन्नाभिः भाषाभिः सम्भाषते । अत एव सा __________ भवेत्। 

  • भाषावैज्ञानिकः 

  • बहुभाषाविद् 

  • एकलभाषी वक्तृ

  • द्विभावी वक्तृ 

Question 8:

A substance is oxidized if -

किसी पदार्थ का उपचयन (Oxidation) होता है यदि उसमें- 

  • ऑक्सीजन का ह्रास हुआ हो । Oxygen has decreased.

  • हाइड्रोजन का ह्रास हुआ हो । Hydrogen has decreased.

  • हाइड्रोजन की वृद्धि हुई हो । Hydrogen has increased.

  • ऑक्सीजन की वृद्धि हुई हो। Oxygen has increased.

Question 9:

भाषा अर्जन से तात्पर्य है

  • औपचारिक स्थितियों में सचेतन रूप से भाषा अधिगम

  • भाषा की व्याकरण के नियमों का अधिगम

  • अनौपचारिक स्थितियों में अचेतन रूप से भाषा अधिगम

  • भाषा के बारे में अधिगम

Question 10:

Read the following statements and choose the correct option:

Assertion (A): Reading and writing skills help in critical thinking at the primary level.

Reason (R): Critical thinking is a sub-skill of reading and writing.

  • (A) is true, but (R) is false.

  • (A) is false, but (R) is true.

  • Both (A) and (R) are true, but (R) is not the correct explanation of (A).

  • Both (A) and (R) are true and (R) is the correct explanation of (A).

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.