विशुद्धरूपेण, द्रुततया, अभिव्यञ्जकतया, बोधगम्यरूपेण च छात्रस्य पुस्तकपठनस्य योग्यता; अधोलिखितासु का अस्ति?
मौखिक भाषाविकासः
पठनबोधः
पठनप्रवीणता (Reading fluency)
कूटानुवादः (Decoding)
विशुद्ध रूपेण, द्रुततया, अभिव्यञ्जकतया, बोधगन्थरूपेण च छात्रस्य पुस्तक पठनस्य योग्यता, उपरिलिखिताषु "पठन प्रवीणता" अस्ति ।
Question 2:
Statement: The danger signal is made red in color.
कथन : खतरे का सिग्नल लाल रंग का बनाया जाता है।
Reason: The scattering of red color is the least.
कारण : लाल रंग का प्रकीर्णन सबसे कम होता है।
कथन और कारण दोनों सही हैं, कारण, कथन की सही व्याख्या नहीं करता है। Both the statement and the reason are correct, the reason does not explain the statement correctly.
कथन सही है, जबकि कारण गलत है। The statement is correct, while the reason is wrong.
कथन और कारण दोनों सही हैं, कारण, कथन की सही व्याख्या करता है। Both the statement and the reason are correct, the reason explains the statement correctly.
कथन गलत है, जबकि कारण सही है। The statement is wrong, while the reason is correct.
खतरे का सिग्नल लाल रंग का बनाए जाने का मुख्य कारण यह है कि लाल रंग सबसे कम प्रकीर्णित होता है तथा यह दूर से सर्वाधिक स्पष्ट दिखाई देता है। वायु कणों में कम विकर्णित होने वाला लाल रंग व्यक्ति तक अधिक मात्रा में पहुँचता है और दिखाई पड़ता है तथा उद्देश्य की पूर्ति करता है। • लाल रंग कोहरे व धुएँ में भी सबके कम प्रकीर्णित होता है।
Question 3:
Read the following statements about derivational morphemes and choose the correct option:
(A) Normalize and courageous are derivational morphemes.
(B) Derivational morphemes are used to show some aspect of the grammatical function of a word.
(A) and (B) both are right and (B) is the explanation of (A)
(A) and (B) both are wrong
(A) is right but (B) is wrong
(A) is wrong but (B) is right
For the above question, statement (A) is right and statement (B) is wrong about derivational morphemes.
Hence option (b) is correct.
Question 4:
The course of development of children- बच्चों के विकास का क्रमः
Is fixed at birth / जन्म के समय निश्चित हो जाता है
Can be altered with appropriate support from the environment / पर्यावरण से उचित सहायता के साथ बदला जा सकता है
Is uniform and follows the same pace across cultures/एक समान है और सभी संस्कृतियों में विकास की गति समान रहती
Is totally unpredictable since it is disorderly/पूरी तरह से अप्रत्याशित है क्योंकि यह अव्यवस्थित है
बच्चों के विकास का क्रम पर्यावरण से उचित सहायता के साथ बदला जा सकता है। पर्यावरण पर विचार करते समय यह समझना महत्वपूर्ण है कि केवल भौतिक ही नहीं है, जैसे घर के अंदर और बाहर, बल्कि भावनात्मक भी बच्चे अपने परिवेश में सुरक्षित महसूस करने के लायक हैं, और जब वे ऐसा करते हैं तो यह स्वस्थ मानसिक कल्याण, स्थिरता को बढ़ावा देता है। और सक्रिय रूप से बाल विकास का समर्थन करते है। पर्यावरण के द्वारा ही बच्चे के व्यक्तित्व के विकास को सम्बोधित किया जाता है। और यही पर्यावरण बच्चे के व्यक्तित्व विकास को आगे बढ़ाता है।
Question 5:
In which type of forests do softwood trees like chair, pine and cedar grow ?
किस प्रकार के वन में नरम काष्ठ वाले वृक्ष जैसे चीड़, देवदार आदि उगते / पैदा होते हैं?
Coniferous forests / शंकुधारी वन
Temperate evergreen forests शीतोष्ण सदाबहार वन
Temperate deciduous forests शीतोष्ण पर्णपाती वन
Tropical deciduous forests उष्णकटिबंधीय पर्णपाती वन
शंकुधारी वनों में नरम काष्ठ वाले वृक्ष जैसे चीड़ देवदार, हेमलॉक और स्प्रूस शामिल हैं। शंकुधारी जंगल उन हिमालय पर्वतीय क्षेत्रों में पाये जाते हैं जहाँ तापमान कम होता है इन वनों में सीधे लम्बे वृक्ष पाये जाते हैं तथा जिनकी शाखाएँ नीचे की ओर झुकी होती हैं। जिससे बर्फ इनकी टहनियों पर जमा नहीं हो पाती।
सरादार पटेल: 'बारदोली आन्दोलनस्य सफलं नेतृत्वं अकरोत् । सरदार वल्लभ भाई पटेल ने बारदोली आन्दोलन का सफल नेतृत्व किया,
असहयोग आन्दोलन - 1920
चम्पारण आन्दोलन - 1917
बारदोली आन्दोलन - 1928
Question 8:
Miss Kumar, the principal of the school, wants to use an integrated approach in teaching science instead of teaching individual subjects. This is because
मिस कुमार, विद्यालय की प्राचार्या, अलग-अलग -विषयों के शिक्षण के स्थान पर विज्ञान शिक्षण में एकीकृत उपागम का प्रयोग करना चाहती हैं। इसका कारण है
सभी विषय आपस में जुड़े हुए हैं और शिक्षक उनकी पाठ्यचर्याओं के मध्य सम्बन्ध जोड़ सकते हैं all subjects are inter-related and teachers can make connections between their curricula
विद्यार्थी अलग-अलग शिक्षकों के साथ समायोजन नहीं कर पाते students do not adjust to different teachers
उनके विद्यालय में अलग-अलग विषय पढ़ाने के लिए योग्य शिक्षक नहीं है her school does not have qualified teachers to teach different subjects
शिक्षकों को समय-सारणी में व्यवस्थित करने में कठिनाई आती है teachers find it difficult to arrange timetables
उपरोक्त दिये गए प्रश्न में एकीकृत उपागम के प्रयोग का कारण है कि 'सभी विषय आपस में जुड़े हुए हैं और शिक्षक उनकी पाठ्यचर्याओं के मध्य सम्बन्ध जोड़ सकते हैं । इसीलिए मिस कुमार विज्ञान शिक्षण में एकीकृत उपागम का प्रयोग करना चाहती है। यह एक व्यापक तथा गहन अध्ययन शिक्षण प्रणाली है।
Question 9:
In a classroom a teacher is instructing the students to go back to the text and re-read those lines and words, which they didn't understand. Here, which one of these steps she/he is applying:
Predicting
Questioning
Focusing
Clarifying
Clarifying is a step which is instructing the students to go back to the text and re-read those lines and words, which they didn't understand.
Thus, the correct answer is option (b).
Question 10:
Read the following statements and choose the correct option:
Assertion (A): Reading and writing skills help in critical thinking at the primary level.
Reason (R): Critical thinking is a sub-skill of reading and writing.
Both (A) and (R) are true and (R) is the correct explanation of (A).
(A) is false, but (R) is true.
(A) is true, but (R) is false.
Both (A) and (R) are true, but (R) is not the correct explanation of (A).
In the above question, Assertion (A) is true but Reason (R) is false. Hence option (d) would be correct.