CTET Level -2 (16 June 2024)

Question 1:

Which one of the following is NOT a Fundamental Right? 

निम्नलिखित में से कौन सा मौलिक अधिकार नहीं है? 

  • Availing elementary education प्रारंभिक शिक्षा ग्रहण करना 

  • Right to constitutional remedies संवैधानिक उपचार का अधिकार 

  • Right to property / संपत्ति का अधिकार

  • Right to freedom of remedies धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार 

Question 2:

Which of the following statements is not true with reference to calcium carbonate (CaCO3)?

कैल्शियम कार्बोनेट (CaCO3) के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा कथन सत्य नहीं है? 

  • इसका उपयोग संगमरमर के रूप में भवन निर्माण में किया जाता है। It is used in building construction in the form of marble.

  • यह जल में पूर्णत: विलेय है। It is completely soluble in water.

  • उपर्युक्त सभी कथन सत्य हैं। All the above statements are true.

  • कैल्शियम कार्बोनेट श्वेत रवादार पाउडर होता है। Calcium carbonate is a white crystalline powder.

Question 3:

अधोलिखितं गद्यांशं पठित्वा प्रश्नानां विकल्पात्मकोत्तेरेभ्यः उचिततमम् उत्तरं चिनुत – 

लौहपुरुषः सरदारवल्लभभाईपटेलः जन्मतः कृषकः आसीत् । तस्य जन्म 1875 तमे ख्रीष्टाब्दे गुर्जरप्रदेशे अभवत् । तस्य पिता 1857 वर्षस्य प्रथमस्वतन्त्रतायुद्धे सहभागी आसीत् । यद्यपि अयं महापुरुषः आङ्ग्लदेशात् विधिपरीक्षायां प्रथमश्रेण्यां प्रथमं स्थानं लब्ध्वा अधिवक्ता जातः, तथापि सः स्वकीयं सम्पूर्ण जीवनम् भारतस्य स्वतन्त्रता-संग्रामाय अर्पितवान्। सः बारदोली - कृषकाणाम् आन्दोलनस्य सफलं नेतृत्वं अकरोत्। तेन कारणेन महात्मा गान्धिना 'सरदार' इति उपाधिना सम्मानितः । गुर्जरप्रदेशे जलौघ - पीडितानां भूकम्पपीडितानां च एषः अहर्निशं सेवाम् अकरोत् । 

अनेकवारं सः कारागारे पातितः । तस्य आङ्ग्लाधिकारिभिः प्रताडिता । 1942 तमे वर्षे, 'भारतं त्यजत' इति वृद्धा माता आन्दोलने स अकथयत् न केवलं भारतं त्यजत अपितु एशियामेव त्यजत इति वक्तव्यम्। स्वतन्त्रभारतस्य स उपप्रधानमन्त्री अभवत्। भारतं तदा अनेकेषु लघुराज्येषु विभक्तम् आसीत् । सः स्वनीतिचातुर्येण षट्शतस्वदेशीय राज्यानाम् अखण्डे भारते विलयम् अकरोत् । 

लौहपुरुषः श्रीपटेलः अतीव अनुशासनप्रियः आसीत्। भारतस्य वर्तमान स्वरूपं तस्य एव सत्प्रयत्नानां परिणामः । 

सरदारपटेलस्य पिता कस्मिन् सहभागी आसीत् ? 

  • असहयोग आन्दोलने 

  • प्रथमस्वतन्त्रतायुद्धे 

  • सविनय अवज्ञा आन्दोलने 

  • चम्पारण आन्दोलने 

Question 4:

The following are considered to be a part of diversity of India :

निम्नलिखित को भारत की विविधता का हिस्सा माना गया है: 

(A) Different ways in which people get married / लोगों के विवाह करने के भिन्न-भिन्न तरीके | 

(B) In Jharkhand people use Johar to greet each other / झारखंड में लोग एक दूसरे का अभिवादन करने के लिए जोहार का प्रयोग करते हैं । 

(C) Different culture influences and shape life of people / विभिन्न संस्कृतियाँ लोगों के जीवन को प्रभावित है। 

(D) Symbols of the nation symbolises diversity / राष्ट्र के चिह्न (प्रतीक) विविधता को दर्शाते हैं। 

Which of the above statements are correct? उपरोक्त में से कौन से कथन सही है ? 

  • Only (A) and (B) / केवल (A) और (B)

  • Only (A) and (C) / केवल (A), और (C)

  • Only (A), (B), (C)/ केवल (A), (B) और (C) 

  • (A), (B), (C) and (D) / (A), (B), (C) और (D)

Question 5:

The ratio of milk and water in a 30 liter mixture of milk and water is 7 : 3. How much more water should be added to this mixture so that the ratio becomes 3 : 7?

दूध और पानी के 30 लीटर मिश्रण में दूध व पानी का अनुपात 7 : 3 है। इस मिश्रण में कितना पानी और मिलाया जाए कि अनुपात 3 : 7 हो जाए ?

  • 30 लीटर

  • 10 लीटर

  • 20 लीटर

  • 40 लीटर

Question 6:

Which of the following statements are true about the Virashaiva movement initiated by Basavanna? 

(A) It started as a reaction against the Tamil Bhakti Movement. 

(B) It was inspired by the Tamil Bhakti Movement. 

(C) It preached the love of shiva as the path of salvation. 

Choose the correct option. 

निम्नलिखित में से कौन सा कथन बसवन्ना द्वारा आरंभ किए गए वीरशैव आंदोलन के बारे में सही है? 

(A) इसका आरंभ तमिल भक्ति आंदोलन के विरुद्ध एक प्रतिक्रिया के रूप में हुआ। 

(B) यह तमिल भक्ति आंदोलन से प्रेरित था । 

(C) इसने शिव से प्रेम को मुक्ति के मार्ग के रूप में अपनाने का उपदेश दिया। 

सही विकल्प चुनें। 

  • (B) and (C) are correct / (B) और (C) सही है 

  • (A) and (C) are correct / (A) और (C) सही है 

  • Only (B) is correct / केवल (B) सही है

  • Only (A) is correct / केवल (A) सही है

Question 7:

Which of the following statements is not true with reference to calcium carbonate (CaCO3)?

कैल्शियम कार्बोनेट (CaCO3) के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा कथन सत्य नहीं है? 

  • इसका उपयोग संगमरमर के रूप में भवन निर्माण में किया जाता है। It is used in building construction in the form of marble.

  • यह जल में पूर्णत: विलेय है। It is completely soluble in water.

  • उपर्युक्त सभी कथन सत्य हैं। All the above statements are true.

  • कैल्शियम कार्बोनेट श्वेत रवादार पाउडर होता है। Calcium carbonate is a white crystalline powder.

Question 8:

Which of the following statements are appropriate regarding "Argumentation" in a mathematics classroom?

गणित की कक्षा में "तर्क-वितर्क" के संबंध में निम्नलिखित में से कौन-से कथन उपयुक्त हैं?

A. It can be understood as a line of reasoning that intends to show or explain why a mathematical result is true. / इसे तर्क की एक पंक्ति के रूप में समझा जा सकता है जो यह दिखाने या समझाने का इरादा रखता है कि गणितीय परिणाम सत्य क्यों है।

B. It is always helpful in mathematics in the same manner as in other empirical disciplines./यह अन्य अनुभवजन्य विषयों की तरह ही हमेशा गणित में मददगार होता है।

C. It can also be a part of the heuristic approach in mathematics education. / यह गणित शिक्षा में स्वतः शोध दृष्टिकोण का भी एक हिस्सा हो सकता है।

D. It is less useful for elementary grade students as its assessment will be difficult.

प्रारंभिक कक्षा के विद्यार्थियों के लिए यह कम उपयोगी है क्योंकि इसका मूल्यांकन कठिन होगा।

Choose the correct option: सही विकल्प का चयन कीजिए:

  • A and B / A और B

  • B and C / B और C

  • A and C / A और C

  • A and D / A और D

Question 9:

In a language classroom, for improving the performance of learners a teacher should _____________.

  • highlight the mistakes of learners

  • provide standard structures to learn

  • present standard examples of communication

  • create suitable condition to communicate

Question 10:

The ability to 'Operate on operations' is acquired in : 

'संक्रियाओं पर संक्रियाएँ' करने के कौशल किस चरण में विकसित होते हैं? 

  • Formal operational stage / अमूर्त संक्रियात्मक

  • Sensori-motor stage / संवेदी चालक (गामक)

  • Pre-operational stage / पूर्व संक्रियात्मक

  • Concrete operational stac /मूर्त संक्रियात्मक

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.