CTET Level -2 (16 June 2024)

Question 1:

Which one of the following are commonly used constructivist methods of teaching social science at elementary level ?

निम्न में से कौन-सा प्रारंभिक स्तर पर सामान्य तौर पर इस्तेमाल किए जाने वाला रचनावादी सामाजिक विज्ञान शिक्षण का तरीका है ?

(A) Project work / परियोजना कार्य 

(B) Lecture / व्याख्यान 

(C) Field trips / क्षेत्र कार्य

(D) Discussion / परिचर्चा

Choose the correct option. सही विकल्प का चयन करें। 

  • (A), (B) and (D)/(A), (B) और (D) 

  • (A), (C) and (D)/(A), (C) और (D) 

  • (B), (C) and (D)/(B), (C) और (D) 

  • (A), (B) and (C)/(A), (B) और (C)

Question 2:

To strengthen the concept of markets and their functions, a teacher has three topics in her unit plan. 

(A) Markets and value addition

(B) Neighbourhood markets

(C) Chain of markets 

Which of the following seqeunce of teaching is most suitable? 

बाज़ारों और उनकी कार्य-विधियों की संकल्पना को सुदृढ़ करने के लिए, एक शिक्षण के पास उसकी इकाई योजना ( यूनिट प्लान) में तीन विषय हैं। 

(A) बाजार और मूल्य वृद्धि ( वैल्यू एडिशन )

(B) मोहल्ले के बाजार 

(C) बाज़ारों की श्रृंखला 

निम्नलिखित में से कौन सा शिक्षण का अनुक्रम अति उपयुक्त है? 

  • (B), (C) and (A)/(B), (C) और (A) 

  • (A), (B) and (C)/(A), (B) और (C)

  • (B), (A) and (C)/(B), (A) और (C) 

  • (A), (C) and (B)/(A), (C) और (B) 

Question 3:

Consider the following statement and choose the correct option.

निम्नलिखित कथनों पर विचार करें और सही विकल्प का चयन करें: 

(A) Thematic approach is useful for developing a unit plan. / यूनिट योजना का विकास करने के लिए कथन परक उपागम उपयोगी है। 

(R) Societal issues are better udnerstood through the study of interdisciplinary content. / अंतर्विषयक विषय-वस्तु के अध्ययन के माध्यम से सामाजिक मामलों को बेहतर समझा जाता है। 

  • Both (A) and (R) are true but (R) is not the correct explanation of (A) / (A) और (R) दोनों सही हैं लेकिन (A) की (R) सही व्याख्या नहीं करता है

  • Both (A) and (R) is false / (A) और (R) दोनों गलत हैं

  • Both (A) and (R) are true and (R) is the correct explanation of (A) / (A) और (R) दोनों सही हैं और (A) की (R) सही व्याख्या करता है

  • (A) is true but (R) is false / (A) सही है लेकिन (R) गलत है। 

Question 4:

From which of the following Acts, a large number of provisions have been adopted by the Indian Constitution? 

निम्नलिखित में से किस एक्ट से भारतीय संविधान द्वारा काफी संख्या में प्रावधान लिए गए हैं? 

  • 1909 Act/ 1909 एक्ट 

  • 1935 Act / 1935 एक्ट 

  • 1991 Act / 1991 एक्ट 

  • India Independence Act 1947 - भारत स्वाधीनता अधिनियम - 1947 

Question 5:

Which of the following is not an example of mass media ? 

निम्नलिखित में से कौन सा जनसंपर्क माध्यम का उदाहरण नहीं है? 

  • Newspapers / समाचार पत्र

  • Cellular Phones/ सेल्युलर फोन 

  • Radio / रेडियो 

  • Television / टेलीविजन 

Question 6:

What is a labour chowk?

"लेबर चौक" किसे कहते हैं? 

  • A place where labourers are sold ऐसी जगह जहाँ मज़दूरों की बिक्री होती हो 

  • A place where daily wage labourers assemble in search of work / ऐसी जगह जहाँ दिहाड़ी मज़दूर काम की तलाश में इकट्ठा होते हैं 

  • A place where labourers are given night shelters / ऐसी जगह जहाँ मज़दूरों को रेन बसेरा दिया जाता है। 

  • A place where bonded labour system is praticed / ऐसी जगह जहाँ बेगारी की प्रथा प्रचलित हो 

Question 7:

Debt trap in rural areas mainly illustrates the exploitative relationship between ________.

कर्ज का जाल ग्रामीण इलाकों में मुख्यतः _______के बीच एक शोषणकारी संबंध को दर्शाता है। 

  • Small farmers and agricultural labourers छोटे किसान और खेतीहर मज़दूर 

  • Village cooperatives and moneylenders ग्रामीण सहकारिता और साहूकार 

  • Moneylenders and small farmers साहूकार और छोटे किसान 

  • Agricultural landless labourers and village cooperatives / भूमिहीन खेतीहर संबंधी मज़दूर और ग्रामीण सहकारिता 

Question 8:

Which one of the following is NOT a Fundamental Right? 

निम्नलिखित में से कौन सा मौलिक अधिकार नहीं है? 

  • Right to constitutional remedies संवैधानिक उपचार का अधिकार 

  • Right to freedom of remedies धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार 

  • Availing elementary education प्रारंभिक शिक्षा ग्रहण करना 

  • Right to property / संपत्ति का अधिकार

Question 9:

Arrange the following stages of problem solving in order.  निम्नलिखित समस्या समाधान के स्तरों को सही क्रम में सुव्यवस्थित कीजिए। 

(i) Evaluation and review मूल्यांकन और पुनरीक्षण 

(ii) Making an action plan and implementing it / कार्य-योजना बनाना और लागू करना 

(iii) Problem formulation and interpretation समस्या का सूत्रीकरण और व्याख्या करना 

(iv) Generation ideas and options / विचारों और विकल्पों को उत्पन्न करना 

Options:/विकल्पः 

  • (iv), (ii), (iii), (i) 

  • (iv), (iii), (ii), (i) 

  • (iii), (iv), (ii), (i) 

  • (iii), (ii), (iv), (i) 

Question 10:

In a geography class, the teacher could help students detect specialized regions by engaging them in the following. 

भूगोल की कक्षा में, शिक्षक विशेषित क्षेत्रों को ढूँढ़ने के लिए विद्यार्थियों को निम्नलिखित में संलिप्त करने के द्वारा उनकी सहायता कर सकता है: 

(i) Identifying and recording certain characteristic features / कुछ विशिष्ट विशेषताओं को पहचानने और रिकॉर्ड करने 

(ii) Studying map / मानचित्र का अध्ययन करने

(iii) Locating information on a map मानचित्र पर सूचना ढूँढ़ने 

(iv) Using encyclopedia/विश्वकोष का उपयोग करने 

Options:/विकल्पः 

  • (ii), (iii) and (iv) / (ii), (iii) तथा (iv) 

  • (i), (iii) and (iv)/(i), (iii) और (iv) 

  • (i), (ii) and (iii) / (i), (ii) और (iii)

  • (i), (ii) and (iv)/(i), (ii) और (iv)

Scroll to Top
Today’s History – History of 03 August IBPS Clerk Vacancies – Notification Out IBPS Clerk Mains 2025 Notification – New Exam Pattern UP BEO Vacancy SSB Free Boot Camp – Rojgar With Ankit