CTET Level -2 (16 June 2024)

Question 1:

Theory of Relativity is related to?

सापेक्षता का सिद्धांत (Theory of Relativity) किससे संबंधित है? 

  • (a) और (b) दोनों Both (a) and (b)

  • गैलीलियो गैलिली Galileo Galilei

  • अल्बर्ट आइंस्टीन Albert Einstein

  • आईजक न्यूटन Isaac Newton

Question 2:

भाषा अध्यापक होने के नाते भाषा शिक्षण का आपका क्या उद्देश्य होना चाहिए? 

  • अकादमिक भाषा का विकास

  • स्वनिम ज्ञान का विकास

  • व्याकरणिक ज्ञान का विकास

  • सम्प्रेषणात्मक दक्षता का विकास

Question 3:

Directions Answer the following questions by selecting the correct/most appropriate options:

निर्देश : निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर देने के लिए सही / सबसे उपयुक्त विकल्प चुनिए :

Which of the following nutrients are present in 127-2 milk?

दूध में निम्नलिखित कौन-से पोषकतत्व होते हैं?

  • Protein, Iron, Vitamin D प्रोटीन, आयरन ( लोहा), विटामिन-D

  • Protein, Calcium, Vitamin Dप्रोटीन, कैल्शियम, विटामिन - D

  • Carbohydrates, Vitamin C, Iron कार्बोहाइड्रेट, विटामिन - C, आयरन ( लोहा)

  • Protein, Vitamin C, Vitamin A प्रोटीन, विटामिन-C, विटामिन - A

Question 4:

Debt trap in rural areas mainly illustrates the exploitative relationship between ________.

कर्ज का जाल ग्रामीण इलाकों में मुख्यतः _______के बीच एक शोषणकारी संबंध को दर्शाता है। 

  • Moneylenders and small farmers साहूकार और छोटे किसान 

  • Village cooperatives and moneylenders ग्रामीण सहकारिता और साहूकार 

  • Small farmers and agricultural labourers छोटे किसान और खेतीहर मज़दूर 

  • Agricultural landless labourers and village cooperatives / भूमिहीन खेतीहर संबंधी मज़दूर और ग्रामीण सहकारिता 

Question 5:

Which of the following type of forests are found in Andaman and Nicobar Islands in India

अंडमान और निकोबार द्वीप समूहों में निम्न में से किस प्रकार के वन पाए जाते हैं। 

(A) Moist Deciduous Forest / आर्द्र पर्णपाती वन

(B) Dry Deciduous Forest / शुष्क पर्णपाती वन 

(C) Temperate Forest / शीतोष्ण वन

Choose the appropriate option. उपयुक्त विकल्प का चयन करें। 

  • All (A), (B) and (C) / (A), (B) तथा (C) सभी

  • Only (A) / (A) केवल 

  • Both (A) and (C) / (A) तथा (C) दोनों 

  • Both (A) and (B) / (A) तथा (B) दोनों 

Question 6:

कस्मिन् प्रविधौ छात्राणां प्रथमा भाषा पाठने मुख्य भूमिकां निर्वहति ? 

  • व्याकरणानुवाद प्रविधौ 

  • प्रत्यक्षप्रविधौ 

  • सम्प्रेषणात्मक भाषाशिक्षण प्रविधौ 

  • कार्याधारित शिक्षणे 

Question 7:

Consider the following statements with reference to nuclear force –

नाभिकीय बल के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये - 

1. नाभिकीय बल, आवेशों के बीच लगने वाले कूलॉम बल एवं द्रव्यमानों के बीच लगने वाले गुरुत्वाकर्षण बल की तुलना में अत्यधिक शक्तिशाली होता है। Nuclear force is much more powerful than the Coulomb force between charges and the gravitational force between masses.

2. नाभिकीय बल विद्युत आवेशों पर निर्भर नहीं करता है। Nuclear force does not depend on electric charges.

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं? Which of the above statements is/are correct?

  • न तो 1 और न ही 2 Neither 1 nor 2

  • केवल 1 Only 1

  • 1 और 2 दोनों Both 1 and 2

  • केवल 2 Only 2

Question 8:

किसी अध्यापक को कक्षा आठ के विद्यार्थियों को लेखन कौशल संबंधी शिक्षण देने के लिए पाठ योजना बनाते समय किस काम से बचना चाहिए?

  • व्याख्यान के दौरान टिप्पणियाँ लिखना और उनका सारांशीकरण

  • शिक्षार्थियों को ऐसा कार्य देना जो भाषा के रूप व नियमों को सीखने पर केन्द्रित हो

  • कक्षा प्रस्तुतीकरण हेतु स्लाइड आदि बनाना

  • होटल में बुकिंग करने से जुड़ी सूचना प्राप्त करने के लिए ईमेल लिखना

Question 9:

Under what condition the Judiciary has the power to strike down laws passed by the Parliament in India? 

किस स्थिति में भारत में न्यायपालिका के पास अधिकार है कि वह संसद द्वारा पारित कानून को रद्द कर सकती है? 

  • When the process of passing the law is not inclusive / जब कानून पारित करने की प्रक्रिया समावेशी नहीं होती है। 

  • When law passed by the Parliament violates the basic structure of the Constitution/ संसद द्वारा पारित कोई कानून संविधान के आधारभूत ढाँचे का उल्लंघन करता है। 

  • When law passed by Parliament is not supported by certain groups / जब संसद द्वारा पारित कानून को कुछ समूहों द्वारा समर्थन नहीं मिलता।

  • When the President instructs the judiciary to do so / जब राष्ट्रपति न्यायपालिका को ऐसा करने के लिए निर्देश देता है। 

Question 10:

Read the following statements about derivational morphemes and choose the correct option:

(A) Normalize and courageous are derivational morphemes.

(B) Derivational morphemes are used to show some aspect of the grammatical function of a word.

  • (A) and (B) both are wrong

  • (A) and (B) both are right and (B) is the explanation of (A)

  • (A) is wrong but (B) is right

  • (A) is right but (B) is wrong

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.