CTET Level -2 (16 June 2024)
Question 1:
Which of the following is not an example of mass media ?
निम्नलिखित में से कौन सा जनसंपर्क माध्यम का उदाहरण नहीं है?
Question 2:
एक अध्यापिका 'क्रिया' का परिचय देने के लिए विद्यार्थियों को निम्नलिखित क्रियाएँ करने के लिए कहती है:
" अपने हाथ धोकर आइए
अपना चेहरा धोकर आइए
अपने बाल सवाँरिए "
अध्यापिका किसका अनुसरण कर रही है?
Question 3:
A bag contains 6 red and 4 blue balls. What is the probability that a ball drawn at random from this bag will be red?
एक थैले में 6 लाल एवं 4 नीली गेंदें है क्या प्रायिकता है कि इस थैले में से एक गेंद यदृच्छया निकालने पर वह लाल रंग की होगी?
Question 4:
Which of the following statements (s) about the Indian Constitution is/are correct
निम्न में से कौन सा/से कथन भारतीय संविधान के बारे में सही है ?
(A) The Indian Constitution came into effect on 26 January 1950
/भारतीय संविधान 26 जनवरी, 1950 से लागू हुआ।
(B) It adopted universal adult franchise and all Indians above the age of 18 years were allowed to vote / इसमें सार्वभौमिक वयस्क मताधिकार को लिया गया और सभी भारतीय जो 18 वर्ष से अधिक आयु के हैं, को वोट देने का अधिकार मिला ।
(C) It guaranteed equality before the law to all citizens /सभी नागरिकों को कानून के समक्ष समान माना गया।
Options: / विकल्प
Question 5:
Consider the following statements with reference to allotrope of carbon :
कार्बन के अपरूप (Allotrope) के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये :
1. कार्बन के केवल क्रिस्टलीय अपरूप होते हैं। Carbon has only crystalline allotropes.
2. हीरा तथा ग्रेफाइट कार्बन के दो प्रमुख क्रिस्टलीप रूप हैं।Diamond and graphite are the two major crystalline forms of carbon.
3. हीरा पृथ्वी पर पाया जाने वाला सर्वाधिक कठोर पदार्थ है। Diamond is the hardest substance found on earth.
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं? Which of the above statements is/are correct?
Question 6:
यदा छात्राः “विचारान् उत्तेजयन्ति, संगठितान् कुर्वन्ति, प्रारूप निर्मान्ति सम्पादयन्ति तथा संशोधनं कुर्वन्ति”
तदा एषा प्रक्रिया कीदृशं कौशलं कथ्यते ?
Question 7:
During the WWII, _________ method was used by the American soldiers to train their soldiers in foreign languages.
Question 8:
Sangam literature were composed and compiled in assemblies held in the city of:
संगम साहित्य की रचना एवं संकलन किंस नगर के सम्मेलनों में की गई ?
Question 9:
Which of the following statements on Jyotirao Phule are correct?
(A) Phule studied in Christian missionary schools.
(B) He countered Brahman's claims of superiority.
(C) He said that Aryans were foreigners.
(D) He was critical of anti-colonial nationalism of his times.
(E) He dedicated his book Gulamgiri to anti- apartheid struggle of South Africa.
Choose the correct option.
निम्नलिखित में से ज्योतिराव फूले पर कौन से कथन सही हैं?
(A) फूले ने ईसाई मिशनरी स्कूलों में पढ़ाई की थी।
(B) उन्होंने ब्राह्मणों के श्रेष्ठ होने के दावों पर खुलकर हमला किया था।
(C) उन्होंने कहा कि आर्य विदेशी थे।
(D) वह अपने समय के उपनिवेशवाद-विरोधी राष्ट्रवाद के आलोचक थे।
(E) उन्होंने अपनी किताब 'गुलामगीरी' दक्षिण- अफ्रीका के रंगभेद विरोधी संघर्ष को समर्पित किया।
सही विकल्प का चयन कीजिए:
Question 10:
दिए गए गद्यांश के आधार पर पूछे गए प्रश्न के उत्तर के लिए सबसे उपयुक्त विकल्प का चयन कीजिए।
तिरूवल्लुवर का जन्म ईसा पूर्व प्रथम शताब्दी माना जाता है। इनका जन्म स्थान तमिलनाडु राज्य का मद्रास ( आज का चेन्नई) शहर और भाषा द्रविड़ कही जाती है। तिरुवल्लुवर के माता-पिता इधर-उधर घूमते रहते थे। उन्होंने जन्म होते ही तिरूवल्लुवर को एक वृक्ष के नीचे छोड़ दिया था । वल्लुव ( जुलाहा ) जाति की एक निःसंतान दयालु स्त्री ने इन्हें वृक्ष के नीचे पत्तों पर पड़ा पाया तो उठाकर घर ले आई। दोनों पति-पत्नी ने बड़े स्नेह और यत्न से इस बालक का पालन-पोषण किया। उनके 'वल्लव' होने के कारण बालक का नाम बल्लुवर पड़ गया। 'तिरू' तमिल भाषा में आदरसूचक शब्द है। इसका अर्थ है- श्री। इस तरह ये तिरूवरलुखर के नाम से प्रसिद्ध हुए। कहते हैं कि अपने जन्म की कहानी जानने के पश्चात वे अपने माता-पिता से आज्ञा ले तपस्या करने जंगल में चले गए। वहाँ ध्यान, योग तथा तंत्र-मंत्र का कठिन अभ्यास किया। फिर सोचा कि लोक सेवा करनी हो तो समाज में ही रहना चाहिए। उन्होंने वासुकी नाम की विदुषी से विवाह कर लिया और अपने पिता की भाँति कपड़ा बुनने का काम करने लगे । पति-पत्नी दोनों बड़े संतोषी जीव थे और सदा परोपकार के कार्यों में लगे रहते ।
तिरूवल्लुवर की पत्नी का क्या नाम था ?