CTET Level -2 (16 June 2024)

Question 1:

In social science that promote critical thinking _______.

सामाजिक विज्ञान में जो तर्कसंगत चिंतन को प्रोत्साहित करता है _______.

(A) students bring evidences to argue for an social issue in a classroom debate / एक कक्षा वाद-विवाद में सामाजिक समस्या पर बहस के लिए विद्यार्थी प्रमाण लाते हैं। 

(B) no restriction on the number of questions posed by students in the class / कक्षा में विद्यार्थियों के प्रश्न पूछने की संख्या पर कोई रोक नहीं है। 

(C) mainly those students who sit on the last beneches are encouraged to answer / मुख्यतः उन्हीं विद्यार्थियों को उत्तर देने के लिए प्रोत्साहित करना जो पीछे की बेंचों पर बैठते हैं। 

(D) the amount of time students speak in the class is almost equal to that of the teacher / कक्षा में विद्यार्थियों के बोलने का समय शिक्षक के बोलने के समय के बराबर हो । 

Options: /विकल्प 

  • (A), (B) and (C) / (A), (B) और (C)

  • (A), (C) and (D) / A), (C) और (D)

  • (A), (B) and (D) / (A), (B) और (D)

  • (B), (C) and (D) / (B), (C) और (D)

Question 2:

Consider the following statements:

निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये : 

कथन 1 : सभी विलयनों में शुद्ध जल की अपेक्षा जल विभव निम्न होता है।

Statement 1: All solutions have lower water potential than pure water.

कथन 2 : विलेय के द्रवीकरण के कारण जल की सांद्रता घट जाती है। 

Statement 2: The concentration of water decreases due to liquefaction of the solute.

Which one of the following is correct in the context of the above statements?

उपर्युक्त कथनों के सदर्भ में निम्नलिखित में से कौन - सा सही है?

  • कथन 1 और कथन 2 दोनों सही हैं, किंतु कथन 2, कथन 1 की सही व्याख्या नहीं करता है। Both Statement 1 and Statement 2 are correct, but Statement 2 is not the correct explanation of Statement 1.

  • कथन 1 और कथन 2 दोनों सही हैं और कथन 2, कथन 1 की सही व्याख्या करता है। Both Statement 1 and Statement 2 are correct and Statement 2 is the correct explanation of Statement 1.

  • कथन 1 सही है, किंतु कथन 2 गलत है। Statement 1 is correct, but Statement 2 is incorrect.

  • कथन 1 गलत है, किंतु कथन 2 सही है। Statement 1 is incorrect, but Statement 2 is correct.

Question 3:

A television seller sold two televisions at the rate of ₹ 9,600. He made a profit of 20% on one of the televisions and a loss of 20% on the other. What was the profit or loss percentage in this deal?

एक टेलीविजन विक्रेता ने ₹9,600 की दर से दो , टेलीविजन बेचे। उनमें से एक टेलीविजन पर 20% लाभ व दूसरे टेलीविजन पर 20% हानि हुई तो इस सौदे में कितने प्रतिशत लाभ अथवा हानि हुई ?

  • 4% लाभ

  • न लाभ न हानि

  • 4% हानि

  • 10% लाभ

Question 4: CTET Level -2 (16 June 2024) 2

  • a

  • c

  • d

  • b

Question 5:

अधोलिखितं गद्यांशं पठित्वा प्रश्नानां विकल्पात्मकोत्तेरेभ्यः उचिततमम् उत्तरं चिनुत – 

लौहपुरुषः सरदारवल्लभभाईपटेलः जन्मतः कृषकः आसीत् । तस्य जन्म 1875 तमे ख्रीष्टाब्दे गुर्जरप्रदेशे अभवत् । तस्य पिता 1857 वर्षस्य प्रथमस्वतन्त्रतायुद्धे सहभागी आसीत् । यद्यपि अयं महापुरुषः आङ्ग्लदेशात् विधिपरीक्षायां प्रथमश्रेण्यां प्रथमं स्थानं लब्ध्वा अधिवक्ता जातः, तथापि सः स्वकीयं सम्पूर्ण जीवनम् भारतस्य स्वतन्त्रता-संग्रामाय अर्पितवान्। सः बारदोली - कृषकाणाम् आन्दोलनस्य सफलं नेतृत्वं अकरोत्। तेन कारणेन महात्मा गान्धिना 'सरदार' इति उपाधिना सम्मानितः । गुर्जरप्रदेशे जलौघ - पीडितानां भूकम्पपीडितानां च एषः अहर्निशं सेवाम् अकरोत् । 

अनेकवारं सः कारागारे पातितः । तस्य आङ्ग्लाधिकारिभिः प्रताडिता । 1942 तमे वर्षे, 'भारतं त्यजत' इति वृद्धा माता आन्दोलने स अकथयत् न केवलं भारतं त्यजत अपितु एशियामेव त्यजत इति वक्तव्यम्। स्वतन्त्रभारतस्य स उपप्रधानमन्त्री अभवत्। भारतं तदा अनेकेषु लघुराज्येषु विभक्तम् आसीत् । सः स्वनीतिचातुर्येण षट्शतस्वदेशीय राज्यानाम् अखण्डे भारते विलयम् अकरोत् । 

लौहपुरुषः श्रीपटेलः अतीव अनुशासनप्रियः आसीत्। भारतस्य वर्तमान स्वरूपं तस्य एव सत्प्रयत्नानां परिणामः । 

सरदारपटेल: कस्य आन्दोलनस्य सफलं नेतृत्व अकरोत् ? 

  • असहयोग आन्दोलनस्य

  • चम्पारण आन्दोलनस्य 

  • बारदोली आन्दोलनस्य

  • सैनिक आन्दोलनस्य 

Question 6:

Read statements (A) and (R) and choose the correct option

कथनों (A) एवं (R) को पढ़ें तथा सही उत्तर चुनें। 

Assertion (A): As a child Dr. B.R. Ambedkar & experienced caste prejudices in his daily life/ 

कथन (A): डा. बी.आर. अम्बेडकर ने बचपन में रोजमर्रा की जिंदगी में जातिगत पक्षपात झेला था।

Reason (R): Father of Dr. B.R. Ambedkar taught at an army school /कारण (R) : डा. बी. आर. अम्बेडकर के पिता एक सैनिक स्कूल में पढ़ाते थे।

Choose the correct option / सही विकल्प चुनें।

  • Both (A) and (R) are false / (A) और (R) दोनों गलत है। 

  • Both (A) and (R) are true and (R) is the correct explanation of (A) / (A) और (R) दोनों सही हैं और (R) सही व्याख्या करता है (A) की

  • Both (A) and (R) are true but (R) is not the correct explanation of (A) / (A) और (R) दोनों सही हैं, लेकिन (R) सही व्याख्या नहीं है (A) की

  • (A) is true but (R) is false / (A) सही है, लेकिन (R) गलत है 

Question 7:

In which of the following forms of assessment students participate? 

निम्न में से किन मूल्यांकनों में छात्र भागीदारी करते हैं?

Choose the appropriate option. उपयुक्त विकल्प को चुनें: 

(A) Peer / समव्यस्क (पीयर ) 

(B) Group / समूह 

(C) Certification / प्रमाणीकरण

(D) Self / स्वयं 

Options: / विकल्प : 

  • (A) and (B) / (A) तथा (B) 

  • (A), (B) and (D) / (A), (B) तथा (D)

  • (B) and (D) / (B) तथा (D) 

  • (C) and (D)/ (C) तथा (D) 

Question 8:

दिए गए काव्यांश को ध्यानपूर्वक पढ़िए तथा पूछे गए प्रश्न के लिए सबसे उपयुक्त विकल्प का चयन कीजिए।

फैली खेतों में दूर तलक,

मखमल - सी कोमल हरियाली ।

लिपटी जिसमें रवि की किरणें,

चाँदी की-सी उजली जाली ।

तिनकों के हरे-हरे तन पर

हिल हरित रुधिर है रहा झलक ।

श्यामल भूतल पर झुका हुआ

नभ का चिर निर्मल नीलफलक ।

सूरज की किरणों से जाली कैसे बन रही होगी?

  • फ़सल में से रोशनी छन रही है

  • चाँदी का जाला बुना गया है

  • सूर्य किरणों से उजाला होने पर

  • किरणें जाल बुनती हैं

Question 9:

The side QR of a triangle PQR is produced to a point S and a line RT perpendicular to the side PR is drawn such that it is an acute angle. If ∠P : ∠Q : ∠R = 3 : 2 : 1, then the value of ∠TRS is :

त्रिभुज PQR की भुजा QR को एक बिंदु S तक बढ़ाया जाता है तथा भुजा PR पर लंब एक किरण RT इस प्रकार खींची जाती है कि एक न्यून कोण हो । यदि ∠P : ∠Q : ∠R = 3 : 2 : 1 है, तो ∠TRS का मान है-

  • 50°

  • 60°

  • 30°

  • 40°

Question 10:

When litmus solution is neither acidic nor alkaline, then what is its colour?

लिटमस विलयन जब ना तो अम्लीय होता है ना तो क्षारीय, तब वह किस रंग का होता है? 

  • नीला Blue

  • पीला Yellow 

  • लाल Red

  • बैंगनी Violet

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.