CTET Level -2 (16 June 2024)

Question 1:

Which of the following is not a characteristic of portfolio as a means to assessment in mathematics?

निम्नलिखित में से कौन-सा गणित में आकलन के एक साधन रूप में पोर्टफोलियो का अभिलक्षण नहीं है?

  • It is group focussed and quantities the learning outcomes / यह समूह-केन्द्रित है और अधिगम निष्कर्षों का मात्रात्मक करता है।

  • It shows the work done by the student in a given time period / यह विद्यार्थी का एक दी गई समय अवधि में किया गया कार्य प्रदर्शित करता है ।

  • It provides opportunities for reflective self evaluation /यह विचारशील स्व-मूल्यांकन के अवसर प्रदान करता है।

  • It is a part of formative assessment / यह रचनात्मक मूल्यांकन का एक भाग है।

Question 2:

Read the following statements-

निम्नलिखित कथनों को पढ़िये- 

Statement: Electric iron, toaster etc. are made of alloys.

कथन: विद्युत इस्तरी, टोस्टर आदि का निर्माण मिश्र धातुओं से किया जाता है। 

Reason: The resistivity of alloys is less than that of their constituent metals.

कारण : मिश्र धातुओं की प्रतिरोधकता उनकी अवयवी धातुओं से कम होती है। 

कूट: Code:

  • कथन गलत है, लेकिन कारण सही है। The statement is wrong, but the reason is correct.

  • कथन सही है, लेकिन कारण गलत है। The statement is correct, but the reason is wrong.

  • कथन सही है, कारण भी सही है तथा कारण, कथन की सही व्याख्या करता है। The statement is correct, the reason is also correct and the reason correctly explains the statement.

  • कथन सही है, कारण भी सही है तथा कारण, कथन की सही व्याख्या नहीं करता है। The statement is correct, the reason is also correct and the reason does not correctly explain the statement.

Question 3:

City of Kannauj was a point of contention among which of the following dynasties?

कन्नोज नगर निम्नलिखित वंशों में से कौन से वंशों के बीच में विवाद का केंद्र बिन्दु था ? 

  • Pratihara - Rastrakuta and Pala / प्रतिहार- राष्ट्रकूट-पाल 

  • Pallavas- Pala Pratihara / पल्लव - पाल - प्रतिहार

  • Rastrakuta - Pala -Pallavas/राष्ट्रकूट- पाल - पल्लव 

  • Rastrakuta - Pratihara Pallavas / राष्ट्रकूट -प्रतिहार -पल्लव 

Question 4:

From which of the following Acts, a large number of provisions have been adopted by the Indian Constitution? 

निम्नलिखित में से किस एक्ट से भारतीय संविधान द्वारा काफी संख्या में प्रावधान लिए गए हैं? 

  • 1935 Act / 1935 एक्ट 

  • India Independence Act 1947 - भारत स्वाधीनता अधिनियम - 1947 

  • 1991 Act / 1991 एक्ट 

  • 1909 Act/ 1909 एक्ट 

Question 5:

What will be the sequence of the process of taking out minerals from rocks, it you move from earth's surface to inner layers. 

शैलों से खनिजों को बाहर निकालने की प्रक्रिया का क्रम क्या होगा अगर आप पृथ्वी की सतह से उसकी आंतरिक तहों तक जाते हैं ? 

(A) Open cast mining/ विवृत खनन 

(B) Shaft mining/ कूपकी खनन 

(C) Quarrying / आखनन 

Choose the correct options : / सही विकल्प चुनें। 

  • (A) - (B) - (C) 

  • (A) - (C) - (B) 

  • (B) - (A) - (C) 

  • (C) - (A) - (B) 

Question 6:

A bag contains 6 red and 4 blue balls. What is the probability that a ball drawn at random from this bag will be red?

एक थैले में 6 लाल एवं 4 नीली गेंदें है क्या प्रायिकता है कि इस थैले में से एक गेंद यदृच्छया निकालने पर वह लाल रंग की होगी?

  • 4/5

  • 3/5

  • 2/5

  • 1/5

Question 7:

किसके द्वारा शिक्षार्थियों को व्यक्तिगत भूमिकाओं के आवंटन के बिना विशिष्ट संदर्भों में लक्ष्य भाषा के प्रयोग के अवसर दिए जाते हैं ?

  • अभिव्यक्ति

  • सिमुलेशन

  • प्रतियोगिता

  • रोल प्ले

Question 8:

Consider the following statement and choose the correct option.

निम्नलिखित कथनों पर विचार करें और सही विकल्प का चयन करें: 

(A) Thematic approach is useful for developing a unit plan. / यूनिट योजना का विकास करने के लिए कथन परक उपागम उपयोगी है। 

(R) Societal issues are better udnerstood through the study of interdisciplinary content. / अंतर्विषयक विषय-वस्तु के अध्ययन के माध्यम से सामाजिक मामलों को बेहतर समझा जाता है। 

  • Both (A) and (R) is false / (A) और (R) दोनों गलत हैं

  • Both (A) and (R) are true but (R) is not the correct explanation of (A) / (A) और (R) दोनों सही हैं लेकिन (A) की (R) सही व्याख्या नहीं करता है

  • (A) is true but (R) is false / (A) सही है लेकिन (R) गलत है। 

  • Both (A) and (R) are true and (R) is the correct explanation of (A) / (A) और (R) दोनों सही हैं और (A) की (R) सही व्याख्या करता है

Question 9:

निर्देश: - अधोलिखितं गद्यांशं पठित्वा तदाधारित प्रश्नानां विकल्पात्मकोत्तरेषुः उचिततमम् उत्तरं चिनुत । 

नर्मदातीरे एकः वृक्षः आसीत् । तत्र स्वपरिश्रमेण निर्मितेषु नीडेषु खगाः सुखेन वसन्ति स्म। एकदा महती वृष्टिः अभवत्। सः वानरः वृष्टिजलेन अतीव आर्द्रः कम्पितः च अभवत् । खगाः शीतेन कम्पमानं वानरम् अवदन् भो वानर ! त्वं कष्टम् अनुभवसि । तत् कथं गृहस्य निर्माणं न करोषि ! यदा सः वानरः एतत् अशृणोत् तदा सः अचिन्तयत् अहो ! एते क्षुद्राः खगाः मां निन्दन्ति । सः वानरः खगानां नीडानि वृक्षात् अधः अपातयत् । खगानां नीडैः सह तेषाम् अण्डानि अपि नष्टानि । सत्यम् एव उक्तम् उपदेशो हि मूर्खाणां प्रकोपाय न शान्तये । 

'कम्पमानम्' इत्यस्मिन् पदे कः कृत्प्रत्ययः प्रयुक्तः? 

  • मानच् 

  • शतृ 

  • कानच् 

  • शानच् 

Question 10:

A learner shows difficulty in sorting on a particular basis, recognizing patterns, recognizing numbers and shapes in new situations, telling time and measuring. He may have dyscalculia associated with which of the following problems?

एक शिक्षार्थी किसी विशेष आधार पर छाँटने में, पैटर्नो को पहचानने में, संख्या और आकृतियों को नई परिस्थितियों में जानना, समय बताना और मापन में परेशानी - दर्शाता है। उसको निम्न में से किस समस्या के साथ डिस्कैल्कुलिया हो सकता है?

  • भाषा प्रयोग / Language use

  • दृश्य - स्थानिक कौशल / Visual-spatial skills

  • दृश्य- स्मरण / Visual memory

  • दृश्य- गत्यात्मक (मोटर) सम्बन्ध (समन्वयन)/ Visual-motor coordination

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.