CTET Level -2 (16 June 2024)

Question 1:

अधोलिखितं गद्यांशं पठित्वा प्रश्नानां विकल्पात्मकोत्तेरेभ्यः उचिततमम् उत्तरं चिनुत – 

लौहपुरुषः सरदारवल्लभभाईपटेलः जन्मतः कृषकः आसीत् । तस्य जन्म 1875 तमे ख्रीष्टाब्दे गुर्जरप्रदेशे अभवत् । तस्य पिता 1857 वर्षस्य प्रथमस्वतन्त्रतायुद्धे सहभागी आसीत् । यद्यपि अयं महापुरुषः आङ्ग्लदेशात् विधिपरीक्षायां प्रथमश्रेण्यां प्रथमं स्थानं लब्ध्वा अधिवक्ता जातः, तथापि सः स्वकीयं सम्पूर्ण जीवनम् भारतस्य स्वतन्त्रता-संग्रामाय अर्पितवान्। सः बारदोली - कृषकाणाम् आन्दोलनस्य सफलं नेतृत्वं अकरोत्। तेन कारणेन महात्मा गान्धिना 'सरदार' इति उपाधिना सम्मानितः । गुर्जरप्रदेशे जलौघ - पीडितानां भूकम्पपीडितानां च एषः अहर्निशं सेवाम् अकरोत् । 

अनेकवारं सः कारागारे पातितः । तस्य आङ्ग्लाधिकारिभिः प्रताडिता । 1942 तमे वर्षे, 'भारतं त्यजत' इति वृद्धा माता आन्दोलने स अकथयत् न केवलं भारतं त्यजत अपितु एशियामेव त्यजत इति वक्तव्यम्। स्वतन्त्रभारतस्य स उपप्रधानमन्त्री अभवत्। भारतं तदा अनेकेषु लघुराज्येषु विभक्तम् आसीत् । सः स्वनीतिचातुर्येण षट्शतस्वदेशीय राज्यानाम् अखण्डे भारते विलयम् अकरोत् । 

लौहपुरुषः श्रीपटेलः अतीव अनुशासनप्रियः आसीत्। भारतस्य वर्तमान स्वरूपं तस्य एव सत्प्रयत्नानां परिणामः । 

सरदारपटेलस्य जन्म कुत्र अभवत् ? 

  • सीमान्तप्रदेशे 

  • कर्नाटकप्रदेशे

  • आन्ध्रप्रदेशे 

  • गुर्जरप्रदेशे 

Question 2:

भाषा - शिक्षण की कौन-सी विधि मातृभाषा को मध्यस्थ बनाए बिना दूसरी भाषा को सिखाने पर बल देती है ?

  • द्विभाषीय विधि

  • प्रत्यक्ष विधि

  • अनुवाद विधि

  • व्याकरण एवं अनुवाद विधि

Question 3:

During the WWII, _________ method was used by the American soldiers to train their soldiers in foreign languages.

  • Audio-lingual 

  • Structural

  • Communicative

  • Direct

Question 4:

The ability to 'Operate on operations' is acquired in : 

'संक्रियाओं पर संक्रियाएँ' करने के कौशल किस चरण में विकसित होते हैं? 

  • Pre-operational stage / पूर्व संक्रियात्मक

  • Sensori-motor stage / संवेदी चालक (गामक)

  • Formal operational stage / अमूर्त संक्रियात्मक

  • Concrete operational stac /मूर्त संक्रियात्मक

Question 5:

Following statements are related to concept mapping. Choose the correct option. 

'कॉन्सेप्ट मैपिंग' अवधारणा निम्नलिखित कथन 'कॉन्सेप्ट मैपिंग' मानचित्रण संबंधित हैं, सही विकल्प का चयन करें :

Statement (A): Concept map are represented in hierarchical fashion with most inclusive concept at the top. 

Statement (B): Concept map is grounded in theory of assimilation. 

कथन (A) : अवधारणा मानचित्र पदानुक्रम में व्यवस्थित अवधारणाओं की ऐसी व्यवस्था है जिसमें समावेशी अवधारणा सबसे शीर्ष पर होती है।

कथन (B) : अवधारणा मानचित्र 'मिलान' के सिद्धांत पर आधारित है। 

Options : / विकल्प : 

  • Only statement (A) is true / केवल कथन (A) सही है।

  • (A) and (B) both statements are true/कथन (A) और (B) दोनों सत्य हैं। 

  • Statement (A) is true but (B) is wrong / कथन (A) सत्य है, जबकि कथन (B) असत्य है।

  • Only statement (B) is true / केवल कथन (B) सही है ।

Question 6:

In Lev Vygotsky's theory the idea of scaffolding means that: 

लेव वायंगोत्सकी के सिद्धान्तों के अनुसार 'पाड़' के क्या मायने हैं? 

  • the adults provide a variety of rewards to children./वयस्कों का बच्चों को विभिन्न प्रकार के ईनाम देना 

  • the adults vary the amount and nature of assistance./वयस्कों का मदद की प्रकार व मात्रा में बदलाव करना। 

  • the adults reduce the complexity of the task and make it very easy. /वयस्कों का कार्य की जटिलता को कम करके उन्हें बेहद सरल बनाना । 

  • the adults do not offer any support to the child. / वयस्कों का बच्चों को किसी प्रकार की मदद न देना । 

Question 7:

If the median of 5, 9, 11, x–3, 25, 27 and 32 is 19, then x = ?

यदि 5, 9, 11, x–3, 25, 27 एवं 32 की माध्यिका 19 हो, तो x = ?

  • 18

  • 22

  • 21

  • 20

Question 8:

Which of the following energies is always positive?

निम्नलिखित में से कौन-सी ऊर्जा सदैव धनात्मक होती है ? 

1. स्थितिज ऊर्जा Potential energy

2. गतिज ऊर्जा Kinetic energy

3. गुरुत्वाकर्षण ऊर्जा Gravitational energy

Select the correct answer using the code given below-

नीचे दिये गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिये- 

  • केवल 1 और 3 Only 1 and 3

  • केवल 2 Only 2

  • 1, 2 और 3 1, 2 and 3

  • केवल 1 Only 1

Question 9:

How can we as citizens and teachers help in conserving plants and animals? Choose the correct statements from the following. 

हम नागरिकों एवं शिक्षकों के तौर पर पौधों एवं जंतुओं को संरक्षित करने में कैसे सहायता कर सकते हैं? निम्नलिखित में से सही कथन का चयन कीजिए। 

A. Planting of trees by students and community members. / शिक्षार्थियों एवं सामुदायिक सदस्यों द्वारा वृक्षारोपण

B. Dumping of a garbage in vacant spaces and parks. उद्यानों एवं रिक्त स्थानों में कूड़ा डालना । 

C. Organise student visits to nature camps. प्राकृतिक कैंपो पर शिक्षार्थियों की यात्रा का आयोजन करना । 

D. National parks can be developed as tourist spots. / राष्ट्रीय उद्यानों को पर्यटक स्थलों की तरह विकसित किया जा सकता है। 

Choose The correct option: सही विकल्प का चयन कीजिए ।

  • A, B and C/A, B और C

  • B, C and D/B. C और D 

  • A, C and D/A, C और D

  • A, B and D/ A, B और D 

Question 10:

Why is torrid zone receiving maximum heat?

उष्ण कटिबंध- क्षेत्र सबसे अधिक ऊष्मा क्यों प्राप्त करते हैं? 

  • Because of earth's revolution / पृथ्वी की परिक्रमा करने के कारण 

  • Because sun is exactly overhead at least once a year in tropical region / क्योंकि उष्णकटिबंधीय क्षेत्र में कम से कम वर्ष में एक बार सूर्य ठीक सिर के ऊपर होता है। 

  • Because of earth rotation/पृथ्वी के घूर्णन के कारण

  • Because earth is tilted/क्योंकि पृथ्वी झुकी हुई है।

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.