CTET Level -2 (16 June 2024)

Question 1:

Which one of the following about Raja Ram Mohan Roy is not correct? 

राजा राममोहन रॉय के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही नहीं है ? 

  • He was against spreading the knowledge of Western-education in India / वह भारत में पश्चिमी शिक्षा के प्रसार के विरूद्ध थे। 

  • He wanted greater freedom and equality for women/ वह महिलाओं के लिए और अधिक स्वतंत्रता व समानता के पक्षधर थे । 

  • He founded a reform association known as Brahmo-Sabha / उन्होंने 'ब्रह्मो सभा नाम से एक सुधारवादी संगठन बनाया था। 

  • He began a campaign against the practice of Sati / उन्होंने सती प्रथा के खिलाफ मुहिम छेड़ी थी ।

Question 2:

City of Kannauj was a point of contention among which of the following dynasties?

कन्नोज नगर निम्नलिखित वंशों में से कौन से वंशों के बीच में विवाद का केंद्र बिन्दु था ? 

  • Pallavas- Pala Pratihara / पल्लव - पाल - प्रतिहार

  • Pratihara - Rastrakuta and Pala / प्रतिहार- राष्ट्रकूट-पाल 

  • Rastrakuta - Pala -Pallavas/राष्ट्रकूट- पाल - पल्लव 

  • Rastrakuta - Pratihara Pallavas / राष्ट्रकूट -प्रतिहार -पल्लव 

Question 3:

Who among the following played a decisive role in integrating the Princely States of India?

निम्नलिखित में से किसने भारत की रियासतों को एकीकृत करने में निर्णायक भूमिका निभाई थी ? 

  • Dr. BR Ambedkar / डॉ बी. आर. अम्बेडकर

  • C. Rajagopalachri / सी. राजगोपालाचारी 

  • Sardar Vallabhbhai Patel / सरदार वल्लभभाई पटेल

  • Jawaharlal Nehru/जवाहरलाल नेहरू 

Question 4:

Which of the following new systems was devised by Holt Mackenzie? 

निम्नलिखित में से कौन सी नई प्रणाली हॉल्ट मैकेज़ी द्वारा तैयार की गई थी ? 

  • Permanent Settlement / स्थायी बंदोबस्त

  • Mahalwari Setlement / महलवाड़ी बंदोबस्त

  • Temporary Settlement / अस्थायी बंदोबस्त 

  • Ryotwari Settlement/रैयतवाड़ी बंदोबस्त

Question 5:

Which of the following statements (s) about the Indian Constitution is/are correct 

निम्न में से कौन सा/से कथन भारतीय संविधान के बारे में सही है ? 

(A) The Indian Constitution came into effect on 26 January 1950

/भारतीय संविधान 26 जनवरी, 1950 से लागू हुआ। 

(B) It adopted universal adult franchise and all Indians above the age of 18 years were allowed to vote / इसमें सार्वभौमिक वयस्क मताधिकार को लिया गया और सभी भारतीय जो 18 वर्ष से अधिक आयु के हैं, को वोट देने का अधिकार मिला ।

(C) It guaranteed equality before the law to all citizens /सभी नागरिकों को कानून के समक्ष समान माना गया। 

Options: / विकल्प 

  • (A) and (B) / (A) और (B)

  • Only (A) / केवल (A) 

  • (B) and (C) / (B) और (C) 

  • (A) and (C) / (A) और (C) 

Question 6:

Which of the following type of forests are found in Andaman and Nicobar Islands in India

अंडमान और निकोबार द्वीप समूहों में निम्न में से किस प्रकार के वन पाए जाते हैं। 

(A) Moist Deciduous Forest / आर्द्र पर्णपाती वन

(B) Dry Deciduous Forest / शुष्क पर्णपाती वन 

(C) Temperate Forest / शीतोष्ण वन

Choose the appropriate option. उपयुक्त विकल्प का चयन करें। 

  • All (A), (B) and (C) / (A), (B) तथा (C) सभी

  • Both (A) and (C) / (A) तथा (C) दोनों 

  • Only (A) / (A) केवल 

  • Both (A) and (B) / (A) तथा (B) दोनों 

Question 7:

Which of the following may be kept in view to develop evaluation procedures according to the RTE Act 2009? 

आर.टी.ई. एक्ट 2009 के अनुसार, मूल्यांकन प्रक्रमों के विकास के लिए, निम्नलिखित में से किस पर विचार किया जा सकता है? 

(a) Promote learning through activities/ क्रियाकलापों द्वारा अधिगम को प्रोन्नत करना 

(b) Provide opportunities for exploration /अन्वेषण के लिए अवसर प्रदान करना 

(c) Make provision for regularity in attendance/उपस्थिति में नियमितता का प्रबंध करना

(d) Make the child free from fear, trauma and anxiety/भय, सदमें एवं चिंता से बच्चे को मुक्त करना 

  • Only (C) and (D)/केवल (C) और (D) 

  • Only (B), (C) and (D)/केवल (B), (C) और (D)

  • Only (A), (B) and (C) / केवल (A), (B) और (C)

  • Only (B) and (C)/केवल (B) और (C) 

Question 8:

Why is torrid zone receiving maximum heat?

उष्ण कटिबंध- क्षेत्र सबसे अधिक ऊष्मा क्यों प्राप्त करते हैं? 

  • Because of earth's revolution / पृथ्वी की परिक्रमा करने के कारण 

  • Because earth is tilted/क्योंकि पृथ्वी झुकी हुई है।

  • Because sun is exactly overhead at least once a year in tropical region / क्योंकि उष्णकटिबंधीय क्षेत्र में कम से कम वर्ष में एक बार सूर्य ठीक सिर के ऊपर होता है। 

  • Because of earth rotation/पृथ्वी के घूर्णन के कारण

Question 9:

Which industry is of the oldest industry in the world? 

कौन सा उद्योग विश्व का प्राचीनतम उद्योग है?

  • Iron industry/लौह उद्योग 

  • Jute industry / जूट उद्योग 

  • Cotton Textile industry / कपास वस्त्र उद्योग

  • Rubber industry/रबड़ उद्योग 

Question 10:

Which among the following are NOT permanent winds? 

निम्न में से कौन सी स्थाई पवनें नहीं हैं? 

  • Westerlies winds / पश्चिमी पवनें

  • Trade winds /व्यापारिक पवनें 

  • Easterlies winds / पूर्वी पवनें

  • Monsoon winds / मानसूनी पवनें 

Scroll to Top
Delhi police Exam Date : Viral Notice Roshan Karo EK Zindagi : Garibon Ki Diwali Mein Bano Umeed RRB NTPC CBT – 2 2025 : Answer Key Out RPF Constable 2024 : Physical Date Out Supreme Court Ka Faisla : Sirf Green Patakhe Allowed!