CTET Level -2 (16 June 2024)

Question 1:

5 people working 8 hours a day can paint a house in 3 days. How many days will 1 person working 4 hours a day take to do the same work?

एक मकान की पुताई 5 व्यक्ति, 8 घण्टे रोज काम करके 3 दिन में करते हैं तो 1 व्यक्ति, 4 घण्टे रोज काम करके उस काम को कितने दिन में करेगा?

  • 6/5

  • 15/2

  • 3/10

  • 30

Question 2:

Assessment for learning includes: 

(i) Categorization and labeling of students in same ability groups. 

(ii) Understanding the processes of students' thinking. 

(iii) Finding out readiness levels of students. अधिगम के आकलन करने में निम्नलिखित में से क्या शामिल है ? 

(i) विद्यार्थियों को समान क्षमता वाले समूहों में वर्गीकृत करना और नामीकरण करना । 

(ii) विद्यार्थियों के चिंतन प्रक्रियाओं को समझना । 

(iii) बच्चों के सीखने की तैयारी के स्तर का पता लगाना। 

  • (i), (iii) 

  • (i), (ii), (iii) 

  • (ii), (iii)

  • (i), (ii)

Question 3:

 

Assertion (A): Encouraging middle school children to make intuitive guesses and prompting them to look for different ways is an effective strategy to promote problem-solving skills

कथन (A) : मध्य विद्यालय के बच्चों को सहज अनुमान लगाने के लिए प्रोत्साहित करना और उन्हें विभिन्न तरीकों की तलाश करने के लिए प्रोत्साहित करना समस्या समाधान कौशल को बढ़ावा देने के लिए एक प्रभावी रणनीति है 

Reason (R) : Children learn through the processes of discussion and thinking of multiple perspectives

तर्क (R) : बच्चे विभिन्न दृष्टिकोणों की चर्चा और सोच की प्रक्रियाओं के माध्यम से सीखते है।

Choose the correct option / सही विकल्प चुनें।

  • Both (A) and (R) are true and (R) is the correct explanation of (A) / (A) और (R) दोनों सही है और (A) की (R) सही व्याख्या करता है

  • Both (A) and (R) are false / (A) और (R) दोनों गलत है 

  • (A) is true but (R) is false / (A) सही है लेकिन (R) गलत है 

  • Both (A) and (R) are true but (R) is not the correct explanation of (A) / (A) और (R) दोनों सही हैं लेकिन (A) की (R) सही व्याख्या नहीं करता है 

Question 4:

Which one of the following is not a characteristic of a language?

  • Language is static.

  • Language is systematic.

  • Language is symbolic.

  • Language is social.

Question 5:

During the WWII, _________ method was used by the American soldiers to train their soldiers in foreign languages.

  • Communicative

  • Audio-lingual 

  • Direct

  • Structural

Question 6:

Which of the following statement about children's learning is NOT correct ? 

बच्चों के सीखने के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही नहीं है? 

  • Children learn in a spiral way. / बच्चे चक्रीय तरीके से सीखते हैं । 

  • Children learn in a linear manner./बच्चे रैखिक तरीके से सीखते हैं। 

  • Children learn from their mistakes and errors. /बच्चे अपनी गलतियों और त्रुटियों से सीखते हैं। 

  • Children learn when they are able to make active connections. / बच्चे तब सीखते हैं जब वे सक्रिय संबंध में सक्षम होते हैं। 

Question 7:

A bag contains 6 red and 4 blue balls. What is the probability that a ball drawn at random from this bag will be red?

एक थैले में 6 लाल एवं 4 नीली गेंदें है क्या प्रायिकता है कि इस थैले में से एक गेंद यदृच्छया निकालने पर वह लाल रंग की होगी?

  • 3/5

  • 2/5

  • 4/5

  • 1/5

Question 8:

कथन (A) : एक शिक्षिका बहुत से परियोजना कार्य देती है व बच्चों को सहयोगात्मक रूप से कार्य करने के लिए प्रोत्साहित करती है। 

Assertion (A) : A teacher gives a lot of project work and encourages children to work collaboratively. 

तर्क (R) : बच्चे अपने सहकक्षियों से चर्चा करके बहुत कुछ सीखते हैं। 

Reason (R): Children learn a lot through discussion with peers. 

Choose the correct option: सही विकल्प चुनें। 

  • (A) is true but (R) is false. / (A) सही है लेकिन (R) गलत है। 

  • Both (A) and (R) are false / (A) और (R) दोनों गलत हैं। 

  • Both (A) and (R) are true and (R) is the correct explanation of (A)/(A) और (R) दोनों सही हैं और (R), (A) की सही व्याख्या करता है।

  • Both (A) and (R) are true but (R) is not the correct explanation of (A). / (A) और (R) दोनों सही हैं लेकिन (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है । 

Question 9:

दिए गए गद्यांश के आधार पर पूछे गए प्रश्न के उत्तर के लिए सबसे उपयुक्त विकल्प का चयन कीजिए।

तिरूवल्लुवर का जन्म ईसा पूर्व प्रथम शताब्दी माना जाता है। इनका जन्म स्थान तमिलनाडु राज्य का मद्रास ( आज का चेन्नई) शहर और भाषा द्रविड़ कही जाती है। तिरुवल्लुवर के माता-पिता इधर-उधर घूमते रहते थे। उन्होंने जन्म होते ही तिरूवल्लुवर को एक वृक्ष के नीचे छोड़ दिया था । वल्लुव ( जुलाहा ) जाति की एक निःसंतान दयालु स्त्री ने इन्हें वृक्ष के नीचे पत्तों पर पड़ा पाया तो उठाकर घर ले आई। दोनों पति-पत्नी ने बड़े स्नेह और यत्न से इस बालक का पालन-पोषण किया। उनके 'वल्लव' होने के कारण बालक का नाम बल्लुवर पड़ गया। 'तिरू' तमिल भाषा में आदरसूचक शब्द है। इसका अर्थ है- श्री। इस तरह ये तिरूवरलुखर के नाम से प्रसिद्ध हुए। कहते हैं कि अपने जन्म की कहानी जानने के पश्चात वे अपने माता-पिता से आज्ञा ले तपस्या करने जंगल में चले गए। वहाँ ध्यान, योग तथा तंत्र-मंत्र का कठिन अभ्यास किया। फिर सोचा कि लोक सेवा करनी हो तो समाज में ही रहना चाहिए। उन्होंने वासुकी नाम की विदुषी से विवाह कर लिया और अपने पिता की भाँति कपड़ा बुनने का काम करने लगे । पति-पत्नी दोनों बड़े संतोषी जीव थे और सदा परोपकार के कार्यों में लगे रहते ।

तिरूवल्लुवर को जन्म के तुरंत बाद कहाँ छोड़ दिया गया था ?

  • पेड़ के नीचे

  • जंगल में

  • सड़क पर

  • बगीचे में

Question 10:

Miss Kumar, the principal of the school, wants to use an integrated approach in teaching science instead of teaching individual subjects. This is because

मिस कुमार, विद्यालय की प्राचार्या, अलग-अलग -विषयों के शिक्षण के स्थान पर विज्ञान शिक्षण में एकीकृत उपागम का प्रयोग करना चाहती हैं। इसका कारण है 

  • उनके विद्यालय में अलग-अलग विषय पढ़ाने के लिए योग्य शिक्षक नहीं है her school does not have qualified teachers to teach different subjects

  • विद्यार्थी अलग-अलग शिक्षकों के साथ समायोजन नहीं कर पाते students do not adjust to different teachers

  • सभी विषय आपस में जुड़े हुए हैं और शिक्षक उनकी पाठ्यचर्याओं के मध्य सम्बन्ध जोड़ सकते हैं all subjects are inter-related and teachers can make connections between their curricula

  • शिक्षकों को समय-सारणी में व्यवस्थित करने में कठिनाई आती है teachers find it difficult to arrange timetables

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.