सरदार पटेलस्य जन्म गुर्जर प्रदेशे अभवत्। अर्थात् सरदार पटेल का जन्म गुर्जर प्रदेश में हुआ था। इनका जन्म सन् 1875 ई.वी. में हुआ । इनके पिता का नाम झाबेर भाई पटेल तथा | माता का नाम लार्ड बाई था ।
Question 2:
Which cognitive process is assessed in the question, "What are the salient features of the Indian Constitution" ?
निम्नलिखित प्रश्न में कौन-सी ज्ञानात्मक प्रक्रिया का आकलन होता है? भारतीय संविधान की मुख्य विशेषताएँ क्या हैं?
Recall / स्मरण
Analyse / विश्लेषण
Evaluate / मूल्यांकन
Create / सृजन
'स्मरण' में ज्ञानात्मक प्रक्रिया का आकलन होता है। यह भारतीय संविधान की मुख्य विशेषताएँ हैं । स्मरण ( याद करना) मनोविज्ञान में, अतीत से जानकारी या घटनाओं को पुनः प्राप्त करने का कार्य, जबकि सूचना को पुनः प्राप्त करने में मदद करने के लिए एक विशिष्ट संकेत की कमी होती है। स्मरण करने की महत्वपूर्ण विधियाँ-
(1) खंड विधि
(2) प्रगतिशील विधि
(3) क्रिया विधि
(4) पूर्ण विधि
(5) मिश्रित विधि
Question 3:
Consider the following statements:
निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये :
कथन 1 : सभी विलयनों में शुद्ध जल की अपेक्षा जल विभव निम्न होता है।
Statement 1: All solutions have lower water potential than pure water.
कथन 2 : विलेय के द्रवीकरण के कारण जल की सांद्रता घट जाती है।
Statement 2: The concentration of water decreases due to liquefaction of the solute.
Which one of the following is correct in the context of the above statements?
उपर्युक्त कथनों के सदर्भ में निम्नलिखित में से कौन - सा सही है?
कथन 1 गलत है, किंतु कथन 2 सही है। Statement 1 is incorrect, but Statement 2 is correct.
कथन 1 सही है, किंतु कथन 2 गलत है। Statement 1 is correct, but Statement 2 is incorrect.
कथन 1 और कथन 2 दोनों सही हैं और कथन 2, कथन 1 की सही व्याख्या करता है। Both Statement 1 and Statement 2 are correct and Statement 2 is the correct explanation of Statement 1.
कथन 1 और कथन 2 दोनों सही हैं, किंतु कथन 2, कथन 1 की सही व्याख्या नहीं करता है। Both Statement 1 and Statement 2 are correct, but Statement 2 is not the correct explanation of Statement 1.
व्याख्या: यदि कुछ विलेय शुद्ध जल में घोले जाते हैं, तो घोल में मुक्त पानी के अणु कम हो जाते हैं जिससे जल की सांद्रता (स्वतंत्र ऊर्जा) घट जाती है और जल विभव भी कम हो जाता है। इसलिये सभी विलयनों में शुद्ध जल की अपेक्षा जल विभव निम्न होता है। इस निम्नता का परिमाण एक विलेय के द्रवीकरण के कारण है जिसे 'विलेय विभव' कहा जाता है।
अतः विकल्प (a) सही उत्तर है।
Question 4:
Individuals with _______are able to make connections based on their prior knowledge and are drawn to categorization, patterning, and relationships between ideas.
________ वाले व्यक्ति अपने पूर्व ज्ञान के आधार पर संबंध बनाने में सक्षम होते हैं और विचारों के बीच वर्गीकरण, पैटर्निंग और संबंधों को गहराई से देख पाते हैं।
Bodily - kinaesthetic intelligence / शारीरिक गति संवेदनात्मकता बुद्धि
तर्क-गणितीय बुद्धि वाले व्यक्ति अपने पूर्व ज्ञान के आधार पर संबंध बनाने में सक्षम होते हैं और विचारों के बीच वर्गीकरण, पैटर्निंग और संबंधों को गहराई से देख पाते हैं। ऐसे व्यक्तियों में तार्किक रूप से समस्याओं का विश्लेषण करने गणितीय संचालन करने और वैज्ञानिक रूप से मुद्दों की जाँच करने की क्षमता होती है।
Question 5:
Match the following and identify the correct tropical grassland:
निम्न में से कौन सा उष्णकटिबंधीय घास का मैदान है?
Central Asia - Steppe / मध्य एशिया- स्टेपी
Argentina - Pampas / अर्जेन्टीना - पैंपास
Brazil - Campos / ब्राजील - कंपोस
South Africa - Veld / दक्षिण अफ्रीका - वेल्ड
ब्राजील में पाया जाने वाला कंपोस घास का मैदान उष्ण कटिबंधीय क्षेत्र के अंतर्गत आता है । अर्जेन्टीना में पाया जाने वाला पैंपास घास का मैदान शीतोष्ण कटिबंधीय क्षेत्र में आता है। स्टेपी एक घासदार, सूखा मैदान होता है, जो शीतोष्ण कटिबंधीय क्षेत्र के अंतर्गत आता है। दक्षिण अफ्रीका में स्थित वेल्ड घास का मैदान शीतोष्ण कटिबंधीय क्षेत्र में आता है।
Question 6:
दिए गए काव्यांश को ध्यानपूर्वक पढ़िए तथा पूछे गए प्रश्न के लिए सबसे उपयुक्त विकल्प का चयन कीजिए।
संसार का पर्याय है- विश्व, जगत, जग, दुनिया लोक, जहाज, जग इत्यादि ।
Question 7:
Debt trap in rural areas mainly illustrates the exploitative relationship between ________.
कर्ज का जाल ग्रामीण इलाकों में मुख्यतः _______के बीच एक शोषणकारी संबंध को दर्शाता है।
Small farmers and agricultural labourers छोटे किसान और खेतीहर मज़दूर
Village cooperatives and moneylenders ग्रामीण सहकारिता और साहूकार
Moneylenders and small farmers साहूकार और छोटे किसान
Agricultural landless labourers and village cooperatives / भूमिहीन खेतीहर संबंधी मज़दूर और ग्रामीण सहकारिता
कर्ज का जाल ग्रामीण इलाकों में मुख्यतः साहूकार और छोटे किसान के बीच एक शोषणकारी संबंध को दर्शाता है। साहूकार यथेष्ट सम्पत्ति तथा घनाट्य व्यक्ति होते हैं। छोटे किसान, वह किसान होते है जिनके पास खेती करने योग्य भूमि केवल एक हेक्टेयर से ज्यादा और 2 हेक्टेयर से कम होती है। भारत में ज्यादातर किसान छोटे और सीमांत है । कर्ज की समस्या ग्रामीण में छोटे किसानों में ज्यादा है। इसलिए कर्ज रूपी जाल साहूकार और छोटे किसानों के बीच एक शोषणकारी संबंध को प्रदर्शित करता है ।
Question 8:
Following statements are related to concept mapping. Choose the correct option.
'कॉन्सेप्ट मैपिंग' अवधारणा निम्नलिखित कथन 'कॉन्सेप्ट मैपिंग' मानचित्रण संबंधित हैं, सही विकल्प का चयन करें :
Statement (A): Concept map are represented in hierarchical fashion with most inclusive concept at the top.
Statement (B): Concept map is grounded in theory of assimilation.
कथन (A) : अवधारणा मानचित्र पदानुक्रम में व्यवस्थित अवधारणाओं की ऐसी व्यवस्था है जिसमें समावेशी अवधारणा सबसे शीर्ष पर होती है।
कथन (B) : अवधारणा मानचित्र 'मिलान' के सिद्धांत पर आधारित है।
Options : / विकल्प :
Only statement (B) is true / केवल कथन (B) सही है ।
Statement (A) is true but (B) is wrong / कथन (A) सत्य है, जबकि कथन (B) असत्य है।
Only statement (A) is true / केवल कथन (A) सही है।
(A) and (B) both statements are true/कथन (A) और (B) दोनों सत्य हैं।
अवधारणा मानचित्र विद्यार्थियों के पूर्व-ज्ञान और विचारों को जानने का एक तरीका है। यह मानचित्र एक बिल्कुल अलग परन्तु एक पूरक तकनीकि है । यह विचारों के संगठन और अवधारणाओं के बीच के संबंध स्थापित करती है।
इस अवधारणा मानचित्र में समावेशी अवधारणा सबसे शीर्ष पर होती इस मानचित्र में अवधारणाओं को एक तीर से जोड़ा जाता है और शब्द उस जुड़ाव के बारे में समझाते है। अवधारणा मानचित्र मिलान के सिद्धान्त पर आधारित है । अतः अवधारणा मानचित्र के संदर्भ में कथन (A) और (B) दोनों सत्य है।
Question 9:
The difference between the LCM and HCF of the numbers 450, 825 and 675 is:
संख्या 450, 825 और 675 के LCM और HCF का अंतर है -
14725
14825
14875
14775
संख्या 450, 825 और 675 का गुणनखंड
450 = 2 × 3 × 3 × 5 × 5
825 = 3 × 5 × 5 × 11
675 = 3 × 3 × 3 × 5 × 5
ल.स. = 2 × 3 × 3 × 3 × 5 × 5 × 11 = 14850
म.स. = 3 × 5 × 5 = 75
ल.स. और म.स. का अन्तर = 14850 – 75 = 14775
Question 10:
Which of the following statements(s) are correct regarding scientific theories?
विज्ञान के सिद्धांतों के सन्दर्भ में निम्न में से कौन सा/से कथन सही हैं?
1. They explain the observations based on given information / वे दी गई सूचना के आधार पर अवलोकनों की व्याख्या करते हैं।
2. They can make predictions about results of future observations/वे भविष्य के अवलोकनों के निष्कर्षों के सन्दर्भ में पूर्वानुमान लगा सकते हैं।
3. They are generalisations of empirical observations वे प्रयोगाश्रित अवलोकनों के व्यापकीकरण हैं।
4. Once proven, a theory cannot be disapproved / एक बार सिद्ध होने पर, सिद्धांत का निरनुमोदन नहीं किया जा सकता।
1, 4
2, 3
1, 2
3, 4
विज्ञान के सिद्धांत के सन्दर्भ में निम्नलिखित कथन सही है-
1. वे दी गई सूचना के आधार पर अवलोकनों की व्याख्या करते हैं ।
2. वे भविष्य के अवलोकनों के निष्कर्षों के सन्दर्भ में पूर्वानुमान लगा सकते हैं।